कपूरथला में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार:1.20 लाख की ड्रग मनी जब्त, रूटीन गश्त के दौरान ली तलाशी

कपूरथला में हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार:1.20 लाख की ड्रग मनी जब्त, रूटीन गश्त के दौरान ली तलाशी

पंजाब के कपूरथला जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गश्ती टीम ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान गांव बूट के रहने वाले काला सिंह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी से 8 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 20 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। थाना सुभानपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी जांच अधिकारी एएसआई लखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपी का रिमांड हासिल कर गहन पूछताछ करेगी। एसएचओ सुभानपुर अमनदीप कुमार के मुताबिक पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया। पंजाब के कपूरथला जिला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में नशा तस्करी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस की गश्ती टीम ने संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली। पकड़े गए आरोपी से पुलिस की टीम द्वारा पूछताछ की जा रही है, उसके बाद उसे कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस जानकारी के अनुसार आरोपी की पहचान गांव बूट के रहने वाले काला सिंह के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपी से 8 ग्राम हेरोइन और 1 लाख 20 हजार रुपए की ड्रग मनी बरामद की गई। थाना सुभानपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी जांच अधिकारी एएसआई लखवीर सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस आरोपी का रिमांड हासिल कर गहन पूछताछ करेगी। एसएचओ सुभानपुर अमनदीप कुमार के मुताबिक पुलिस टीम रूटीन गश्त पर थी। इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर