भास्कर न्यूज | जालंधर रविवार को अर्बन स्टेट के ज्योति नगर डंप परिसर की सूखी झाड़ियों में बिजली के पोल में स्पार्किंग होने से आग लग गई। यहां पर कचरे का ढेर भी लगा था। मौके पर लोगों ने फायर बिग्रेड विभाग को फोन किया। फायर बिग्रेड के वाहन ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं पेट्रोल पंप पास होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थानीय निवासी प्रो. कंवर सरताज सिंह ने बताया कि ज्योति नगर डंप के परिसर में सूखी झाड़ियों में बिजली के पोल में स्पार्किंग होने से आग लग गई थी। यहां से 30 से 40 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के वाहन ने आग को बुझाया। भास्कर न्यूज | जालंधर रविवार को अर्बन स्टेट के ज्योति नगर डंप परिसर की सूखी झाड़ियों में बिजली के पोल में स्पार्किंग होने से आग लग गई। यहां पर कचरे का ढेर भी लगा था। मौके पर लोगों ने फायर बिग्रेड विभाग को फोन किया। फायर बिग्रेड के वाहन ने एक घंटे में आग पर काबू पाया। वहीं पेट्रोल पंप पास होने से कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। स्थानीय निवासी प्रो. कंवर सरताज सिंह ने बताया कि ज्योति नगर डंप के परिसर में सूखी झाड़ियों में बिजली के पोल में स्पार्किंग होने से आग लग गई थी। यहां से 30 से 40 मीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप भी है। मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के वाहन ने आग को बुझाया। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts
अमृतसर-नांदेड़ फ्लाइट जल्द हो सकती है शुरू:प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में रैली में की घोषणा; ढाई साल से बंद है रूट
अमृतसर-नांदेड़ फ्लाइट जल्द हो सकती है शुरू:प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र में रैली में की घोषणा; ढाई साल से बंद है रूट पंजाब के अमृतसर से महाराष्ट्र नांदेड़ के लिए फ्लाइट जल्द शुरू हो सकती है। इसके संकेत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद दिए हैं। बीते दिन उन्होंने महाराष्ट्र के ओकला में रैली को संबोधित किया। जिसमें संकेत दिया कि जल्द ही नांदेड़ से अमृतसर के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये फ्लाइट कब शुरू की जा सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ओकला में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नांदेड़ से दिल्ली और आदमपुर के लिए विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं। जल्द ही हमारे सिख भाइयों को यहां से अमृतसर तक की यात्रा विमान की सुविधा भी मिलने वाली है। सिख धर्म के दो तख्तों को जोड़ने के लिए ये रूट काफी महत्वपूर्ण है। तकरीबन ढाई साल पहले जब इस रूट को बंद किया गया था तो इसका काफी विरोध हुआ था। 2022 की शुरुआत में बंद की गई थी सेवाएं 2022 विधानसभा की शुरुआत में अमृतसर-नांदेड़ फ्लाइट सेवा को बंद कर दिया गया था। यह पहली बार नहीं था। इससे पहले 30 सितंबर 2021 को फ्लाइट को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) और तत्कालीन मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने इसका विरोध किया था। तब तत्कालीन SGPC की प्रधान बीबी जागीर कौर और पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी ने खुद उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को खत लिखा था। विरोध के बाद 24 नवंबर 2021 को इस फ्लाइट को दोबारा शुरू किया गया था, जो मात्र तीन महीने ही चली। सप्ताह में तीन दिन चलती थी फ्लाइट सितंबर 2021 में बंद होने से पहले यह फ्लाइट सप्ताह में तीन दिन उड़ान भर्ती थी। लेकिन जब इसे नवंबर 2021 में शुरू किया गया तो अमृतसर से नांदेड़ साहिब के लिए फ्लाइट हर बुधवार और नांदेड़ साहिब से अमृतसर के लिए हर शनिवार का समय निर्धारित किया गया। लेकिन अब इसे दोबारा से बंद कर दिया गया है।
पटियाला में लापता युवक नहर से मिला शव:शरीर पर मिले चोट के निशान, 17 जून को घर से निकला था
पटियाला में लापता युवक नहर से मिला शव:शरीर पर मिले चोट के निशान, 17 जून को घर से निकला था नाभा के रहने वाले एक लापता व्यक्ति की डेड बॉडी नहर से मिली है। जिसके शरीर पर गहरे जख्म मिले हैं। मृतक की पहचान रवि (30) तौर पर हुई है। जो नाभा के पुरबिया बस्ती में रहता था। सदर नाभा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार को शव सौंप दिया है। मृतक के पिता शंकर दीन की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शादी प्रोग्राम के बहाने साथ ले गए थे आरोपी पीड़ित पिता शंकर दीन ने पुलिस को बताया कि उनका बेटा रवि ठेकेदार पाल के पास बिजली का काम करता था। 15 जून को उनका बेटा घर से बाइक लेकर शादी में जाने के लिए निकला था। आरोपी ठेकेदार इसे अपने साथ ले गया था। लेकिन बेटा वापस नहीं आया। 17 जून को उन्होंने पुलिस शिकायत कर दी थी। क्योंकि ठेकेदार बेटे के बारे में कुछ नहीं बता रहा था। बेटे के कपड़े, जूते और बाइक मैहस गांव के नहर के पास मिले तो नहर के गोताखोरों से तालमेल किया। इसके बाद रवि की डेड बॉडी थूही गांव के नहर से मिलने पर पुलिस को जानकारी दी गई। एफआईआर दर्ज कर ली है- एसएचओ नाभा के थाना सदर के एसएचओ सुखदेव सिंह ने कहा कि सुलिंदर, बिजली का काम करने वाले ठेकेदार पाल व तीन अनजान लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान
मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान पंजाब के जिला मुक्सर के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना की अगुवाई में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर जिले में नाकाबंदी करके स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले की सब डिवीजन मुक्तसर, गिद्दडबाहा, मलोट व लंबी के क्षेत्र में 20 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व लोगों की तलाशी की गई। इन नाकों की सुपरवीजन सतनाम सिंह डीएसपी मुक्तसर, फतेह सिंह बराड़ डीएसपी लंबी, नवीन कुमार डीएसपी (सीएडब्लयू), जसबीर सिंह डीएसपी (गिद्दडबाहा), पवनजीत डीएसपी मलोट, अमनदीप सिंह डीएसपी (एच), जसपाल सिंह डीएसपी (डी), ईशान सिंगला डीएसपी (पीबीआई) द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अधिकारियों के अतिरिक्त 250 के करीब पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपथित थे। रात 10 बजे तक चला सर्च ऑपरेशन एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ऑपरेशन प्लेन के तहत जिला मुक्तसर में 20 नाके लगाकर सर्च अभियान चलाया गया। यह ऑपरेशन शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलाया गया। इस दौरान नाकाबंदी करके दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बुरे तत्वों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। मोबाइल एप के जरिए वाहनों की जांच इस चेकिंग दौरान मोबाइल एप का उपयोग करके अपराधिक तत्वों पहचान की गई और वाहन एप का उपयोग करके वाहनों को चेक किया गया, ताकि कोई भी वाहन चोरी का न हो और यह वाहन किसी भी अपराधिक गतिविधि में उपयोग न किया गया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल चेकिंग के दौरान 26 वाहनों के चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने पर 1 वाहन का चालान किया गया।