मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान

मुक्तससर में चलाया गया स्पेशल सर्च ऑपरेशन:एसएसपी ने लिया नाकों का जायजा, चार घंटे तक चला अभियान, 26 वाहनों के चालान

पंजाब के जिला मुक्सर के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना की अगुवाई में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर जिले में नाकाबंदी करके स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले की सब डिवीजन मुक्तसर, गिद्दडबाहा, मलोट व लंबी के क्षेत्र में 20 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व लोगों की तलाशी की गई। इन नाकों की सुपरवीजन सतनाम सिंह डीएसपी मुक्तसर, फतेह सिंह बराड़ डीएसपी लंबी, नवीन कुमार डीएसपी (सीएडब्लयू), जसबीर सिंह डीएसपी (गिद्दडबाहा), पवनजीत डीएसपी मलोट, अमनदीप सिंह डीएसपी (एच), जसपाल सिंह डीएसपी (डी), ईशान सिंगला डीएसपी (पीबीआई) द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अधिकारियों के अतिरिक्त 250 के करीब पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपथित थे। रात 10 बजे तक चला सर्च ऑपरेशन एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ऑपरेशन प्लेन के तहत जिला मुक्तसर में 20 नाके लगाकर सर्च अभियान चलाया गया। यह ऑपरेशन शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलाया गया। इस दौरान नाकाबंदी करके दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बुरे तत्वों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। मोबाइल एप के जरिए वाहनों की जांच इस चेकिंग दौरान मोबाइल एप का उपयोग करके अपराधिक तत्वों पहचान की गई और वाहन एप का उपयोग करके वाहनों को चेक किया गया, ताकि कोई भी वाहन चोरी का न हो और यह वाहन किसी भी अपराधिक गतिविधि में उपयोग न किया गया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल चेकिंग के दौरान 26 वाहनों के चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने पर 1 वाहन का चालान किया गया। पंजाब के जिला मुक्सर के एसएसपी भागीरथ सिंह मीना की अगुवाई में पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाकर जिले में नाकाबंदी करके स्पेशल सर्च अभियान चलाया गया। जिसके तहत जिले की सब डिवीजन मुक्तसर, गिद्दडबाहा, मलोट व लंबी के क्षेत्र में 20 नाके लगाकर संदिग्ध वाहनों व लोगों की तलाशी की गई। इन नाकों की सुपरवीजन सतनाम सिंह डीएसपी मुक्तसर, फतेह सिंह बराड़ डीएसपी लंबी, नवीन कुमार डीएसपी (सीएडब्लयू), जसबीर सिंह डीएसपी (गिद्दडबाहा), पवनजीत डीएसपी मलोट, अमनदीप सिंह डीएसपी (एच), जसपाल सिंह डीएसपी (डी), ईशान सिंगला डीएसपी (पीबीआई) द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अधिकारियों के अतिरिक्त 250 के करीब पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपथित थे। रात 10 बजे तक चला सर्च ऑपरेशन एसएसपी भागीरथ सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात ऑपरेशन प्लेन के तहत जिला मुक्तसर में 20 नाके लगाकर सर्च अभियान चलाया गया। यह ऑपरेशन शाम 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक चलाया गया। इस दौरान नाकाबंदी करके दुपहिया वाहन और चार पहिया वाहनों पर जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों, बुरे तत्वों को रोककर उनकी तलाशी ली गई। मोबाइल एप के जरिए वाहनों की जांच इस चेकिंग दौरान मोबाइल एप का उपयोग करके अपराधिक तत्वों पहचान की गई और वाहन एप का उपयोग करके वाहनों को चेक किया गया, ताकि कोई भी वाहन चोरी का न हो और यह वाहन किसी भी अपराधिक गतिविधि में उपयोग न किया गया हो। उन्होंने कहा कि किसी भी शरारती तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने बताया कि स्पेशल चेकिंग के दौरान 26 वाहनों के चालान किए गए। शराब पीकर वाहन चलाने पर 1 वाहन का चालान किया गया।   पंजाब | दैनिक भास्कर