<p>भगवानपुर रुड़की खेड़ी शिकोहपुर गांव में बुधवार को चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रही तनातनी के बीच भाजपा कार्यकर्ता शमीम (55) की हत्या कर दी गई, जबकि उनका छोटा भाई नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर भगवानपुर थाने पहुंचे और हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.</p>
<p>जानकारी के अनुसार, खेड़ी शिकोहपुर गांव में दो पक्षों के बीच ग्राम पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. पीड़ित पक्ष भाजपा समर्थक है, जबकि आरोपी पक्ष कांग्रेस से जुड़ा है. इन दोनों के बीच हाल ही में खेतों में गेहूं कटाई को लेकर भी विवाद हुआ था. आरोप है कि आरोपी पक्ष ने पहले मशीन में गेहूं डालने को लेकर दबाव बनाया और विरोध करने पर झगड़ा भी किया था. उस वक्त लोगों ने मामले को शांत करा दिया था, लेकिन बुधवार को यह रंजिश खून-खराबे में बदल गई.</p>
<p>बुधवार सुबह शमीम का एक परिजन बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. शोर-शराबा सुनकर शमीम मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान हमलावरों ने शमीम पर हमला कर दिया. उनके सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेसुध हो गए. परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.</p>
<p>हमले में शमीम के छोटे भाई नफीस को भी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है.</p>
<p>घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चुनावी रंजिश थी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.</p>
<p>शमीम अपने परिवार के सबसे बड़े सदस्य थे. उनके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और मां जीवित हैं. शमीम खेती-बाड़ी के साथ-साथ भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. परिवार में उनकी बड़ी बेटी की शादी की बातचीत चल रही थी. लेकिन अब परिवार में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.</p>
<p>घटना से मोहल्ले का माहौल भी गमगीन हो गया है. पीड़ित परिवार से जुड़े तस्लीम अहमद और नदीम ने बताया कि मोहल्ले में एक परिवार की बेटी की शादी थी. बुधवार को बारात आनी थी, लेकिन शमीम की हत्या की खबर के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. शादी का समारोह सादगी से संपन्न किया गया.</p>
<p>ग्रामीणों और भाजपा समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ था, लेकिन प्रशासन ने समय रहते इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब जबकि हत्या हो चुकी है, लोगों की मांग है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए.</p> <p>भगवानपुर रुड़की खेड़ी शिकोहपुर गांव में बुधवार को चुनावी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. दो पक्षों के बीच लंबे समय से चल रही तनातनी के बीच भाजपा कार्यकर्ता शमीम (55) की हत्या कर दी गई, जबकि उनका छोटा भाई नफीस गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव फैल गया. आक्रोशित ग्रामीण शव लेकर भगवानपुर थाने पहुंचे और हाईवे पर जाम लगाकर जमकर हंगामा किया. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.</p>
<p>जानकारी के अनुसार, खेड़ी शिकोहपुर गांव में दो पक्षों के बीच ग्राम पंचायत, विधानसभा और लोकसभा चुनाव को लेकर रंजिश चली आ रही है. पीड़ित पक्ष भाजपा समर्थक है, जबकि आरोपी पक्ष कांग्रेस से जुड़ा है. इन दोनों के बीच हाल ही में खेतों में गेहूं कटाई को लेकर भी विवाद हुआ था. आरोप है कि आरोपी पक्ष ने पहले मशीन में गेहूं डालने को लेकर दबाव बनाया और विरोध करने पर झगड़ा भी किया था. उस वक्त लोगों ने मामले को शांत करा दिया था, लेकिन बुधवार को यह रंजिश खून-खराबे में बदल गई.</p>
<p>बुधवार सुबह शमीम का एक परिजन बच्चों को स्कूल छोड़कर वापस लौट रहा था, तभी रास्ते में दूसरे पक्ष के लोगों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. शोर-शराबा सुनकर शमीम मौके पर पहुंचे और झगड़ा शांत कराने की कोशिश करने लगे. इसी दौरान हमलावरों ने शमीम पर हमला कर दिया. उनके सीने और सिर में गंभीर चोटें आईं और वह मौके पर ही बेसुध हो गए. परिजन उन्हें प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.</p>
<p>हमले में शमीम के छोटे भाई नफीस को भी गंभीर चोटें आईं, जिन्हें पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें महंत इंद्रेश अस्पताल देहरादून रेफर किया गया है.</p>
<p>घटना की सूचना मिलते ही एसपी देहात शेखर चंद सुयाल मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से चुनावी रंजिश थी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गांव में तनाव को देखते हुए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं.</p>
<p>शमीम अपने परिवार के सबसे बड़े सदस्य थे. उनके पिता का पहले ही देहांत हो चुका है और मां जीवित हैं. शमीम खेती-बाड़ी के साथ-साथ भाजपा के सक्रिय कार्यकर्ता भी थे. परिवार में उनकी बड़ी बेटी की शादी की बातचीत चल रही थी. लेकिन अब परिवार में मातम पसरा है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.</p>
<p>घटना से मोहल्ले का माहौल भी गमगीन हो गया है. पीड़ित परिवार से जुड़े तस्लीम अहमद और नदीम ने बताया कि मोहल्ले में एक परिवार की बेटी की शादी थी. बुधवार को बारात आनी थी, लेकिन शमीम की हत्या की खबर के बाद पूरे मोहल्ले में मातम छा गया. शादी का समारोह सादगी से संपन्न किया गया.</p>
<p>ग्रामीणों और भाजपा समर्थकों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि चुनावी रंजिश को लेकर लंबे समय से तनाव बना हुआ था, लेकिन प्रशासन ने समय रहते इसे गंभीरता से नहीं लिया. अब जबकि हत्या हो चुकी है, लोगों की मांग है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड धर्म पूछकर आतंकियों ने की हत्या, अब दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कर दिया बड़ा ऐलान
चुनावी रंजिश में भाजपा कार्यकर्ता की हत्या, भाई गंभीर घायल, गांव में तनाव का माहौल
