चंडीगढ़-मनाली एनएच के मलोरी टनल पर दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। हादसा तब हुआ जब हरियाणा नंबर की गाड़ी कुल्लू की तरफ जा रही तो सामने से एचपी नंबर की गाड़ी से टकरा गई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शनिवार करीब 4 बजे टनल नंबर 6 मलोरी के पास दोनों कारों में टक्कर होने की सूचना मिली थी। हादसे में हरियाणा के रवि उम्र 22 साल, विकास (22), मंजीत (25), वीरेंद्र (26), मोहित (25) घायल हुए हैं। जबकि कटौला की अंशिका (23), निशांत (17) और उषा (46) घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। एसएचओ देशराज ने बताया कि की पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों से पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं।एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी से आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़क मार्ग प्रभावित होता है। चंडीगढ़-मनाली एनएच के मलोरी टनल पर दो गाड़ियों की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में 8 लोग घायल हो गए है। हादसा तब हुआ जब हरियाणा नंबर की गाड़ी कुल्लू की तरफ जा रही तो सामने से एचपी नंबर की गाड़ी से टकरा गई। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि शनिवार करीब 4 बजे टनल नंबर 6 मलोरी के पास दोनों कारों में टक्कर होने की सूचना मिली थी। हादसे में हरियाणा के रवि उम्र 22 साल, विकास (22), मंजीत (25), वीरेंद्र (26), मोहित (25) घायल हुए हैं। जबकि कटौला की अंशिका (23), निशांत (17) और उषा (46) घायल हुए हैं। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है। एसएचओ देशराज ने बताया कि की पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है। नए साल का जश्न मनाने के लिए भारी संख्या में पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों से पर्यटक कुल्लू-मनाली का रुख कर रहे हैं।एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी के मैदानी इलाकों में बर्फबारी से आवाजाही पर प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी से सड़क मार्ग प्रभावित होता है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
हिमाचल कांग्रेस में वन-मैन, वन पोस्ट सिद्धांत की पैरवी:बोर्ड-निगमों में तैनाती नहीं होने की शिकायत; NSUI-युवा कांग्रेस ने मीटिंग से किया किनारा
हिमाचल कांग्रेस में वन-मैन, वन पोस्ट सिद्धांत की पैरवी:बोर्ड-निगमों में तैनाती नहीं होने की शिकायत; NSUI-युवा कांग्रेस ने मीटिंग से किया किनारा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) ने हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस का नया संगठन खड़ा करने के लिए 2 राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश प्रभारी शिमला भेज रखे हैं। दोनों सचिव विदित चौधरी और चेतन चौहान 2 दिन से प्रदेश कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों से राजीव भवन शिमला में वन टू वन बात कर रहे हैं। दोनों राष्ट्रीय सचिव ने आज भी कांग्रेस के सभी फ्रंटल संगठनों के साथ वन टू वन मीटिंग कर रहे हैं। सूत्रों की माने तो आज की मीटिंग फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने संगठन में ऐसे लोगों को तैनाती देने की मांग की जो सरकार में किसी पद पर नहीं है। पार्टी नेताओं ने वन मैन, वन पोस्ट के सिद्धांत का कड़ाई से पालन करने और महिलाओं व युवाओं को संगठन जगह देने की बात रखी। सूत्रों के अनुसार, कांग्रेस नेताओं ने हिमाचल सरकार के विभिन्न बोर्ड निगमों तैनाती नहीं होने का मुद्दा भी राष्ट्रीय सचिव के समक्ष उठाया है, क्योंकि सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को 2 साल पूरा करने जा रही है। मगर अभी भी कई बोर्ड निगमों में तैनाती नहीं की गई। इससे पार्टी वर्कर मायूस है। ब्लॉक और जिला स्तर पर जाएंगे पर्यवेक्षक राष्ट्रीय सचिव विदित चौधरी ने बताया कि नए संगठन में तैनाती के लिए किसी नेता से नजदीकियां नहीं बल्कि उसके द्वारा बीते सालों के दौरान किए गए काम को देखा जाएगा। इसके लिए प्रदेशभर के नेताओं से फीडबैक ली जा रही है। हाईकमान द्वारा तैनात पर्यवेक्षक जिला और ब्लॉक स्तर पर जाकर नेताओं से मुलाकात करेंगे। इनकी सिफारिश पर हाईकमान को रिपोर्ट सौंपी जाएगी। NSUI और युवा कांग्रेस नेताओं ने किया मीटिंग से किनारा AICC ने राष्ट्रीय सचिव व हिमाचल सह प्रभारी के साथ आयोजित मीटिंग से युवा कांग्रेस और NSUI नेताओं ने किनारा किया। आज की मीटिंग में युवा कांग्रेस और NSUI के अध्यक्ष शामिल नहीं हुए। लिहाजा कांग्रेस के फ्रंटल संगठनों के नेताओं का इस मीटिंग से दूरी बनाना राजीव भवन में भी चर्चा का कारण बना रहा। कल पर्यवेक्षक के साथ मीटिंग विदित चौधरी और चेतन चौहान अगले कल लोकसभा, जिला और ब्लाक स्तर पर कार्यकारिणी के चयन को तैनात पर्यवेक्षकों के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान उन्हें नया संगठन बनाने को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। प्रदेश में पहली बार इस तरह नई कार्यकारिणी बनाई जा रही।
हिमाचल में IPS इल्मा अफरोज की छुट्टी बढ़ी:अब 5 तारीख तक जॉइन नहीं करेंगी; आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के सरकार के दावे पर बहस
हिमाचल में IPS इल्मा अफरोज की छुट्टी बढ़ी:अब 5 तारीख तक जॉइन नहीं करेंगी; आउट ऑफ टर्न नियुक्ति के सरकार के दावे पर बहस हिमाचल प्रदेश के बद्दी पुलिस जिला की SP इल्मा अफरोज अब कल जॉइन नहीं करेंगी। IPS इल्मा ने छुट्टियां 5 दिसंबर तक बढ़ा दी है। इल्मा को छुट्टी पर गए 22 दिन हो गए हैं। इससे न केवल प्रदेश बल्कि उत्तर प्रदेश में भी यह बड़ा मुद्दा बन चुका है। हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार भी कई बार सीएम सुखविंदर सुक्खू को इल्मा के बहाने निशाने पर ले चुके हैं। उनके बार-बार सवालों का जवाब देते हुए सरकार ने दो दिन पहले एक प्रेस बयान जारी किया, जिसमे कहा गया कि इल्मा को सरकार ने आउट ऑफ टर्न बद्दी जिला का एसपी लगाया है। उनके बैच को 10 माह बाद SP पद पर नियुक्ति मिलनी थी। सरकार के बयान को भ्रामक बताया राज्य सरकार के इस बयान को दून के सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कसाना ने तथ्य से परे बताया। कृष्ण कुमार ने कहा कि सरकार का बयान इल्मा के कार्य और उपलब्धियों को कमतर दिखाने का प्रयास है। इल्मा 2018 बैच की IPS हैं। उन्होंने कहा कि इल्मा से जूनियर बैच के दो IPS विवेक कुमार को SP किन्नौर और मयंक चौधरी को SP लाहौल स्पीति का लगाया जा चुका है। ऐसे में सरकार का आउट ऑफ टर्न एसपी लगाने का बयान इल्मा की योग्यता पर सवाल खड़े कर रहा है। डीसी-एसपी मीटिंग को शिमला आने के बाद लंबी छुट्टी पर गई इल्मा अफरोज बीते 6 नवंबर को शिमला में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में डीसी-एसपी की कॉफ्रेंस के लिए शिमला आई थी। शिमला से इल्मा रातोरात बद्दी लौट गई है और अपनी मां के साथ अपना सामान समेटकर वापस उत्तर प्रदेश फिरोजपुर लौट गई। वह मूल रूप से फिरोजपुर की रहने वाली है। पहले इल्मा ने 7 से 22 नवंबर तक छुट्टी ली। इसके बाद 28 नवंबर तक छुटि्टयां बढ़ाई। फिर 5 दिसंबर तक छुट्टी बढ़ाने को एप्लिकेशन दी। फिलहाल अभी सरकार ने विनोद कुमार को एसपी बद्दी लगा रखा है। विधायक की पत्नी की गाड़ी का चालान SP इल्मा अफरोज ने अगस्त महीने में पहले हफ्ते में विधायक राम कुमार चौधरी की पत्नी का अवैध माइनिंग पर चालान काटा था। फिर गोलीकांड मामले में विधायक के करीबी स्क्रैप कारोबारी का भी पर्दाफाश किया। उसने खुद पर साजिश के तहत फायरिंग करवाई थी, ताकि पुलिस सिक्योरिटी ले सके। इस बात का खुलासा इल्मा अफरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया था। इसके बाद से SP पर दबाव बना। विधायक से टकराव की वजह, पत्नी की गाड़ियों के चालान काटे इल्मा ने 7 जनवरी, 2024 को ही बद्दी की SP का कार्यभार संभाला था। अगस्त, 2024 में उनका दून के विधायक रामकुमार चौधरी से टकराव शुरू हुआ। पत्नी की गाड़ियों के चालान काटने से विधायक नाराज हो गए। उन्होंने SP पर विधानसभा सत्र के दौरान गंभीर आरोप लगाए। वहीं, SP को विधानसभा के प्रिविलेज मोशन से विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिलाया था। स्क्रैप डीलर का कांग्रेसी कनेक्शन इस बीच, बद्दी में एक फायरिंग कांड हुआ था। जिसमें स्क्रैप व्यापारी रामकिशन की बुलेटप्रूफ गाड़ी पर गोलियां चलाई गई थीं। जांच में पता चला कि रामकिशन ने ही खुद पर गोलियां चलाईं। वह पुलिस से ऑल इंडिया गन लाइसेंस की मांग कर रहा था। लेकिन, पिछला रिकॉर्ड देखते हुए इसे मंजूरी नहीं दी गई। पुलिस ने रामकिशन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। व्यापारी किसी कांग्रेसी नेता का करीबी बताया जा रहा था। हालांकि, इल्मा अफरोज उसके दबाव के आगे नहीं झुकीं। हाईकोर्ट की वजह से ट्रांसफर नहीं कर पाए सूत्र बताते हैं कि विधायक से विवाद के बाद SP इल्मा को ट्रांसफर करने की तैयारी थी। हालांकि, नालागढ़ का यौन शोषण केस सामने आने व हाईकोर्ट के आदेशों के कारण सरकार इल्मा को ट्रांसफर नहीं कर पाई, क्योंकि इस केस की जांच इल्मा कर रही थी।
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी नारे, हरियाणा में युवक के बोतल घोंपी; मोदी के शपथ ग्रहण में 5 देशों को न्योता
न्यूज इन ब्रीफ@11AM:गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी नारे, हरियाणा में युवक के बोतल घोंपी; मोदी के शपथ ग्रहण में 5 देशों को न्योता नमस्कार, आइए जानते हैं सुबह 11 बजे तक की हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ सहित देश और दुनिया की 10 बड़ी खबरें… 1. अमृतसर के गोल्डन टेंपल में लगे खालिस्तानी नारे
पंजाब के गोल्डन टेंपल में हुए हमले को लेकर आज ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी मनाई जा रही है। इसके लिए अमृतसर स्थित गोल्डन टेंपल में भारी संख्या में सिख समुदाय की भीड़ जमा है। इस दौरान भीड़ ने हाथों में तलवारें लहराते हुए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। यहां पहुंची भीड़ के हाथ में ऑपरेशन ब्लू स्टार में मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर उसके समर्थन में नारे लगाए।
पढ़ें पूरी खबर… 2. मोदी के शपथ ग्रहण में श्रीलंका-बांग्लादेश समेत 5 देशों के नेताओं को न्योता, 8 जून को हो सकता है समारोह
लोकसभा चुनाव में NDA की जीत के बाद नरेंद्र मोदी 8 जून को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं। समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना, नेपाल के PM प्रचंड समेत मॉरीशस और भूटान के नेता शामिल होंगे। श्रीलंका के राष्ट्रपति के मीडिया डिविजन ने इसकी पुष्टि की है।
पूरी खबर पढ़ें… 3. हरियाणा में युवक के पेट में बोतल घोंपी
हरियाणा के रेवाड़ी में 5 लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडे बरसाए। फिर एक युवक ने कांच की बोतल फोड़कर उसके पेट में घोंप दी। वारदात के बाद आरोपी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पढ़ें पूरी खबर… 4. TDP ने भाजपा से 5 मंत्रालय और स्पीकर पद मांगा, रेलवे-कृषि मंत्रालय पर JDU की नजर
NDA गठबंधन में TDP और JDU ने सीटों में बड़ी भागीदार होने के नाते बड़ी हिस्सेदारी मांगी है। JDU की निगाह रेलवे-कृषि मंत्रालय के साथ बिहार के लिए विशेष पैकेज पर है। TDP ने ग्रामीण विकास, आवास और शहरी मामले, बंदरगाह और शिपिंग, सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जल शक्ति मंत्रालय की मांग रखी है। TDP वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार भी मांग रही है। नायडू चाहते हैं कि वित्त मंत्रालय का अतरिक्त प्रभार उन्हें मिले।
पूरी खबर पढ़ें… 5. पंजाब में दोस्त की गला रेतकर हत्या
पंजाब के लुधियाना में 3 लोगों ने दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को खाली प्लॉट में फेंक कर फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हत्या के पीछे की वजह पता नहीं चली है। मृतक की पहचान गांव बरेवाल निवासी 26 वर्षीय विकास कुमार के रूप में हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 6. भारत के ऑल टाइम टॉप गोल स्कोरर सुनील छेत्री का आज आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला
भारत के फेसम फुटबॉलर सुनील छेत्री (39) आज अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला खेलेंगे। वे कोलकाता में कुवैत के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप क्वालिफाइंग मैच में उतरेंगे। अपने 19 साल के फुटबॉल करियर में उन्होंने भारत के लिए 94 गोल किए हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी के बाद छेत्री सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल करने वाले एक्टिव खिलाड़ी हैं।
पूरी खबर पढ़ें… 7. लुधियाना में पड़ोसियों से खूनी झड़प, एक की मौत
पंजाब के लुधियाना में सीवेज के रुके पानी को लेकर पड़ोसियों के बीच हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया है, जबकि बाकी आरोपी फरार हैं। पीड़ित की पहचान हरकृष्ण विहार निवासी सुखविंदर सिंह के रूप में हुई है।
पढ़ें पूरी खबर… 8. गाजा के स्कूल पर इजराइल का फाइटर जेट से हमला, महिलाओं-बच्चों समेत 32 की मौत
इजराइल ने सेंट्रल गाजा में एक स्कूल पर फाइटर जेट्स से एयरस्ट्राइक की है। इस हमले में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है। इजराइली डिफेंस फोर्स का दावा है कि UNRWA के इस स्कूल में हमास की नुखबा फोर्स के लड़ाकों ने पनाह ले रखी थी। इजराइल ने एयरस्ट्राइक में उन्हें ही निशाना बनाया। वहीं, अलजजीरा के मुताबिक मरने वालों में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।
पूरी खबर पढ़ें… 9. चरखी दादरी में सड़क हादसा, 2 युवकों की मौत
हरियाणा के चरखी दादरी में नेशनल हाईवे-334B पर एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 2 युवकों की माैत हाे गई। दोनों के शवों काे चरखी दादरी के अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पढ़ें पूरी खबर… 10. टी20 वर्ल्डकप- युगांडा ने पापुआ न्यू गिनी की हराया, ऑस्ट्रेलिया ने ओमान को मात दी
टी20 वर्ल्डकप के 10वें मैच में ऑस्ट्रेलिया ने युगांडा को 39 रन से हराया। पहले बैटिंग करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे। युगांडा 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 125 रन ही बना सकी। वहीं, अपना पहला टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही युगांडा ने टूर्नामेंट के अपने पहले ही मैच में जीत दर्ज की। उसने पापुआ न्यू गिनी को 3 विकेट से हराया।
पूरी खबर पढ़ें…