ऊना में नाबालिग युवती का शव मिला:ग्रामीणों ने पेड़ से लटका देखा, एक दिन पहले हुई थी लापता

ऊना में नाबालिग युवती का शव मिला:ग्रामीणों ने पेड़ से लटका देखा, एक दिन पहले हुई थी लापता

ऊना में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। घटना उपमंडल अंब के चिंतपूर्णी के ग्राम पंचायत डूहल वंगवाला के पपलेहड़ा गांव की है। मृतक की पहचान मानसी (16) के रूप में हुई है। वह नेपाल निवासी बुद्धा की बेटी है। मानसी मंगलवार शाम से लापता थी। उसका परिवार उसकी तलाश कर रहा था। बुधवार को जब मानसी की मां पपलेहड़ा सड़क से गुजर रही थीं, तो उन्होंने ढांक के पेड़ पर अपनी बेटी की लाश लटकी देखी। उन्होंने तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी। एसएचओ जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता बुद्धा पपलेहड़ा में कतथा की भट्ठी पर काम करते हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। ऊना में एक युवती का शव पेड़ से लटका मिला। घटना उपमंडल अंब के चिंतपूर्णी के ग्राम पंचायत डूहल वंगवाला के पपलेहड़ा गांव की है। मृतक की पहचान मानसी (16) के रूप में हुई है। वह नेपाल निवासी बुद्धा की बेटी है। मानसी मंगलवार शाम से लापता थी। उसका परिवार उसकी तलाश कर रहा था। बुधवार को जब मानसी की मां पपलेहड़ा सड़क से गुजर रही थीं, तो उन्होंने ढांक के पेड़ पर अपनी बेटी की लाश लटकी देखी। उन्होंने तुरंत परिवार और पुलिस को सूचना दी। एसएचओ जयराम ठाकुर के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मृतका के पिता बुद्धा पपलेहड़ा में कतथा की भट्ठी पर काम करते हैं। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर