भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब सरकार ने राज्य के सभी नगर निगमों, नगर काउंसिलों और नगर पंचायतों में सफाई और लोगों को सुविधाएं देने से जुड़े काम जल्दी पूरे करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने कहा है कि शहरों और कस्बों में सड़कें सुधारना, गलियों में सफाई करना और जरूरी कामों को तेजी से पूरा किया जाएगा। इन कामों में सड़क के गड्ढे भरना, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, अंधेरे वाले एरिया में लाइट लगाना, बंद सीवर खोलना और पानी की पाइप लाइन से लीक को ठीक करना शामिल है। सरकार ने कहा है कि ये सारे काम तेजी से और पूरी ताकत से पूरे किए जाएंगे। इन कामों की सही निगरानी और अच्छे से करवाने के लिए सरकार ने कुछ सीनियर अफसरों की टीम बनाई है। .सफाई और कचरा मैनेजमेंट की निगरानी : मुकेश गर्ग मुख्य इंजीनियर एसडब्ल्यूएम, अजय कंवर चीफ इंजीनियर-कम जीएम पीएमआईडीसी, नोमन बत्ता, मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, रविंदर गर्ग मुख्य इंजीनियर ओएंडएम, नरेश भारद्वाज, एपीडी पीएमआईडीसी। .सड़कों, गलियों, सीसी फ्लोरिंग रिपेयर की निगरानी: अश्वनी चौधरी चीफ इंजीनियर नगर निगम, राजिंदर राय, मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल, नरेश बंता मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, राजीव कुमार मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल। बंद सीवरेज, एरियावाइज सफाई, पानी लीकेज रोकने और रोड गुलीज खोलना की निगरानी , रेहड़ी और तंग इलाकों का काम: अजय कंवर, मुख्य इंजीनियर-कम-जीएम पीएमआईडीसी, वरिंदर जैन, असिस्टेंट कमिश्नर (मुख्य दफ्तर), बलदीप, टेक्निकल बायो-एक्सपर्ट (सुड्डा), नरेश भारद्वाज, एपीडी, पीएमआईडीसी। ये सभी टीमें अपने-अपने इलाके की रिपोर्ट बना कर अफसरों को देंगी और जरूरत के हिसाब से नया काम शुरू करेंगी। पंकज जैन, जो कि सीएमएम आईडीसी में इंजीनियर हैं, इन सभी कामों की टेक्निकल जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा, बलदीप और बाकी अफसर दवाइयों और जरूरी चीज़ों की जांच की रिपोर्ट भी समय पर तैयार करेंगे। भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब सरकार ने राज्य के सभी नगर निगमों, नगर काउंसिलों और नगर पंचायतों में सफाई और लोगों को सुविधाएं देने से जुड़े काम जल्दी पूरे करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने कहा है कि शहरों और कस्बों में सड़कें सुधारना, गलियों में सफाई करना और जरूरी कामों को तेजी से पूरा किया जाएगा। इन कामों में सड़क के गड्ढे भरना, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, अंधेरे वाले एरिया में लाइट लगाना, बंद सीवर खोलना और पानी की पाइप लाइन से लीक को ठीक करना शामिल है। सरकार ने कहा है कि ये सारे काम तेजी से और पूरी ताकत से पूरे किए जाएंगे। इन कामों की सही निगरानी और अच्छे से करवाने के लिए सरकार ने कुछ सीनियर अफसरों की टीम बनाई है। .सफाई और कचरा मैनेजमेंट की निगरानी : मुकेश गर्ग मुख्य इंजीनियर एसडब्ल्यूएम, अजय कंवर चीफ इंजीनियर-कम जीएम पीएमआईडीसी, नोमन बत्ता, मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, रविंदर गर्ग मुख्य इंजीनियर ओएंडएम, नरेश भारद्वाज, एपीडी पीएमआईडीसी। .सड़कों, गलियों, सीसी फ्लोरिंग रिपेयर की निगरानी: अश्वनी चौधरी चीफ इंजीनियर नगर निगम, राजिंदर राय, मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल, नरेश बंता मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, राजीव कुमार मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल। बंद सीवरेज, एरियावाइज सफाई, पानी लीकेज रोकने और रोड गुलीज खोलना की निगरानी , रेहड़ी और तंग इलाकों का काम: अजय कंवर, मुख्य इंजीनियर-कम-जीएम पीएमआईडीसी, वरिंदर जैन, असिस्टेंट कमिश्नर (मुख्य दफ्तर), बलदीप, टेक्निकल बायो-एक्सपर्ट (सुड्डा), नरेश भारद्वाज, एपीडी, पीएमआईडीसी। ये सभी टीमें अपने-अपने इलाके की रिपोर्ट बना कर अफसरों को देंगी और जरूरत के हिसाब से नया काम शुरू करेंगी। पंकज जैन, जो कि सीएमएम आईडीसी में इंजीनियर हैं, इन सभी कामों की टेक्निकल जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा, बलदीप और बाकी अफसर दवाइयों और जरूरी चीज़ों की जांच की रिपोर्ट भी समय पर तैयार करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

पंजाब उपचुनावः परिवारवाद-दलबदलुओं और बड़े चेहरों का मुकाबला:4 सीटों पर AAP-कांग्रेस, BJP के 12 कैंडिडेट्स में 6 दलबदलू, 3 सांसदों की पत्नी-बेटा मैदान में
पंजाब उपचुनावः परिवारवाद-दलबदलुओं और बड़े चेहरों का मुकाबला:4 सीटों पर AAP-कांग्रेस, BJP के 12 कैंडिडेट्स में 6 दलबदलू, 3 सांसदों की पत्नी-बेटा मैदान में पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पार्टियों ने टिकट बांटते समय परिवारवाद और दलबदलुओं पर ज्यादा भरोसा दिखाया। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी (AAP) और BJP ने जो 12 उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें 6 दलबदलू, 2 सांसदों की पत्नियां और एक सांसद का बेटा शामिल है। भाजपा के चारों प्रत्याशी दूसरे दलों से आए हैं। कांग्रेस और AAP ने भी अपने कैडर को सिर्फ 3 टिकट दिए। बड़े सियासी चेहरों और राजनीतिक परिवारों के मैदान में उतरने से उपचुनाव रोचक बन गए हैं। अकाली दल ने उपचुनाव न लड़ने का फैसला किया है। जिन चारों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है, उनमें गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला शामिल है। यहां के विधायक लोकसभा सदस्य बन चुके हैं। इनमें से गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक व चब्बेवाल सीट कांग्रेस के पास थी, जबकि बरनाला से AAP के गुरमीत सिंह मीत हेयर MLA थे। यह चारों सीटें पंजाब की रूरल बेल्ट में आती हैं जहां कांग्रेस और अकाली दल का जनाधार रहा। 2022 में गिद्दड़बाहा व डेरा बाबा नानक में कांग्रेस जीती तो अकाली दल दूसरे स्थान पर रहा। AAP इन दोनों सीटों पर तीसरे और चब्बेवाल सीट पर दूसरे नंबर पर रही। बरनाला में AAP विजयी रही तो अकाली दल का कैंडिडेट दूसरे नंबर पर आया। अगर BJP की बात करें तो वह 2022 में बरनाला व डेरा बाबा नानक सीट पर पांचवें और चब्बेवाल में चौथे नंबर पर रही। गिद्दड़बाहा सीट पर उसके सहयोगी कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी, पीएलसी का उम्मीदवार महज 379 वोट लेकर पांचवें नंबर पर रहा। बाद में कैप्टन ने अपनी पार्टी का भाजपा में विलय कर दिया। आइये अब पढ़ते हैं तीनों दलों के उम्मीदवारों से जुड़े फैक्ट्स… कांग्रेस : 2 सांसदों की पत्नियों को टिकट, एक दलबदलू
कांग्रेस ने मुक्तसर जिले की गिद्दड़बाहा सीट से अमृता वड़िंग और डेरा बाबा नानक सीट से जतिंदर कौर को टिकट दी है। अमृता वड़िंग पंजाब कांग्रेस के प्रधान और लुधियाना के लोकसभा सांसद अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग की पत्नी हैं। राजा वड़िंग गिद्दड़बाहा से 2012 से लेकर 2022 तक लगातार 3 चुनाव जीते। जतिंदर कौर गुरदासपुर के लोकसभा सांसद और पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा की पत्नी हैं। बरनाला सीट से कुलदीप सिंह ढिल्लों को कैंडिडेट बनाया जो राजा वड़िंग के करीबी हैं। चब्बेवाल सीट से एक हफ्ता पहले ही बहुजन समाज पार्टी (BSP) छोड़कर आए रंजीत कुमार को मौका मिला है। जिला बार एसोसिएशन के दो बार प्रधान रह चुके रंजीत ने इसी साल BSP के टिकट पर होशियारपुर सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा। वह कांशीराम के समय से BSP से जुड़े हैं और 1996 से लगातार होशियारपुर में एक्टिव हैं। लोकसभा चुनाव में पंजाब की 13 में से 7 सीटें जीतने के बाद कांग्रेसी नेताओं के हौसले बुलंद है। उनका दावा है कि लोग ढाई साल में ही AAP सरकार से परेशान हो चुके हैं और विकल्प के रूप में एक बार फिर कांग्रेस की तरफ देख रहे हैं। सांसदों के परिवारजनों को टिकट देकर पार्टी ने सीधे उन्हें ही अपनी सीटें बरकरार रखने का जिम्मा दे दिया है। AAP: सांसद के बेटे और कॉलेज फ्रेंड को टिकटें, एक उम्मीदवार दलबदलू
आम आदमी पार्टी (AAP) ने बाकी दलों के मुकाबले अपने उम्मीदवारों का ऐलान सबसे पहले किया। उसके चार कैंडिडेट्स में से एक सांसद का बेटा, दूसरा सांसद का कॉलेज फ्रेंड और तीसरा दलबदलू है। AAP ने गिद्दड़बाहा सीट से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को उम्मीदवार बनाया। डिंपी ढिल्लों ने 2022 में अकाली दल के टिकट पर गिद्दड़बाहा से विधानसभा चुनाव लड़ा और 49,649 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रहे। उनकी गिनती सुखबीर बादल के करीबियों में होती थी। इस बार उपचुनाव में टिकट कटने की संभावना देखकर वह AAP में चले गए। 2022 में AAP इस सीट पर तीसरे नंबर पर रही थी। होशियारपुर जिले की चब्बेवाल सीट से इशांक चब्बेवाल को टिकट दिया गया है। उनके पिता डॉ. राजकुमार चब्बेवाल होशियारपुर से AAP के लोकसभा सांसद हैं। डॉ. राजकुमार 2022 के चुनाव में कांग्रेस टिकट पर चब्बेवाल से विधायक बने थे। लोकसभा चुनाव से पहले वह पार्टी बदलकर AAP में चले गए। बरनाला सीट से AAP ने हरिंदर सिंह धालीवाल को उम्मीदवार बनाया है। वह सांसद बन चुके गुरमीत सिंह मीत हेयर के कॉलेज टाइम के दोस्त हैं। यहां हरिंदर सिंह की उम्मीदवारी का ऐलान होते ही AAP के जिला अध्यक्ष गुरदीप सिंह बाठ ने बागी तेवर दिखाने शुरू कर दिए। जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके बाठ की मान-मनौव्वल के लिए पंजाब के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा उनके घर भी गए। डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है। 2022 के चुनाव में गुरदीप सिंह कांग्रेस उम्मीदवार सुखजिंदर सिंह रंधावा से महज 466 वोट से हार गए थे। भाजपा: चारों कैंडिडेट दूसरे दलों से आए
BJP के चारों कैंडिडेट दल-बदलकर पार्टी में आए हैं। चब्बेवाल सीट का टिकट तो पार्टी ने पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल के लिए दो दिन होल्ड करके भी रखा। अकाली दल से राजनीति की शुरुआत करने वाले ठंडल नॉमिनेशन की तारीख खत्म होने से एक दिन पहले, गुरुवार को भाजपा में शामिल हुए। BJP जॉइन करने के चंद घंटे बाद चब्बेवाल सीट से उनकी उम्मीदवारी का ऐलान हो गया। भाजपा ने गिद्दड़बाहा से मनप्रीत बादल को टिकट दिया है। मनप्रीत AAP को छोड़कर पंजाब की सभी पार्टियों में रह चुके हैं। उन्होंने शुरुआत अकाली दल से की। 2011 में अपनी पार्टी बनाई और 2012 के बाद कांग्रेस में चले गए। वह अकाली-भाजपा गठबंधन और कांग्रेस सरकार में सूबे के वित्त मंत्री रहे। जनवरी 2023 में उन्होंने कांग्रेस छोड़कर BJP जॉइन कर ली। वह पंजाब के पूर्व CM प्रकाश सिंह बादल के भतीजे और अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के चचेरे भाई हैं। मनप्रीत ही वो शख्स हैं जो पंजाब के मौजूदा सीएम भगवंत मान को सियासत में लाए। बरनाला सीट से भाजपा के उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद, 4 जून 2022 को कांग्रेस छोड़कर पार्टी में आए। ढिल्लों कांग्रेस के टिकट पर 2 बार, 2007 व 2012 में बरनाला से MLA रह चुके हैं। 2017 में वह AAP के मीत हेयर से हार गए। केवल ढिल्लों पंजाब के पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के करीबी नेताओं में हैं। भाजपा ने डेरा बाबा नानक सीट से रविकरण काहलों को मौका दिया है। उनके पिता निर्मल सिंह काहलों 2007 से 2012 तक अकाली-भाजपा सरकार के दौरान विधानसभा स्पीकर रहे। वह 1997 से 2002 तक पंजाब में मंत्री भी रहे। रविकरण काहलों ने 2022 में अकाली दल के टिकट पर डेरा बाबा नानक से चुनाव लड़ा और सिर्फ 466 वोट से हार गए। लोकसभा चुनाव से पहले वह BJP में शामिल हो गए। अकाली दल : 32 साल में पहली बार चुनाव से दूर
पंजाब में पिछले 32 बरसों के दौरान यह पहला मौका है जब प्रदेश की प्रमुख रीजनल पार्टी, शिरोमणि अकाली दल (SAD) ने चुनाव मैदान में नहीं उतरने का फैसला किया है। इससे पहले अकाली दल ने 1992 में हुए पंजाब विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया था। इस बार अकाली दल के चुनाव में न उतरने की दो प्रमुख वजहें हैं। पहली वजह- अकाल तख्त साहिब, जो सिख कौम की सर्वोच्च संस्था है- अकाली दल प्रधान सुखबीर बादल को 2007 से 2017 के बीच अकाली–भाजपा सरकार के दौरान हुई गलतियों को लेकर तनखैया घोषित कर चुका है। फिलहाल सुखबीर को सजा नहीं सुनाई गई। उनकी सजा पर अकाल तख्त दिवाली के बाद फैसला सुनाएगा। तनखैया घोषित हो चुके सुखबीर अगर प्रचार में उतरते तो विरोधी दल इसे नैतिकता का मुद्दा बना सकते थे। दूसरी वजह- पार्टी नेतृत्व के मुद्दे पर अकाली नेताओं के बीच जबरदस्त आपसी खींचतान चल रही है। सुखबीर बादल को पार्टी के प्रधान पद से हटाने के लिए कई नेता अकाल तख्त पर गुहार लगा चुके हैं। 2017 और 2022 के विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार चुके अकाली दल की स्थिति चारों सीटों पर अच्छी नहीं है। ऐसे में उपचुनाव हारते तो सुखबीर के विरोधियों को उन पर हमलावर होने का एक और मौका मिल जाएगा। पार्टी ये नहीं चाहती। खालिस्तान समर्थक के सांसद बनने के बाद रूरल एरिया में पहला उपचुनाव
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने पंजाब की 13 में से 7 सीटें जीती वहीं AAP को 3 सीटें मिली। खडूर साहिब से खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सांसद चुने गए। फरीदकोट लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह के बेटे सरबजीत सिंह खालसा निर्दलीय चुनाव जीते क्योंकि लोगों में 1984 के दंगों के चलते कांग्रेस के प्रति नाराजगी और बेअंत सिंह के परिवार के प्रति सहानुभूति थी। बठिंडा सीट पर शिरोमणि अकाली दल की हरसिमरत कौर बादल विजयी रहीं। पंजाब में 1996 के बाद यह पहला मौका रहा जब चुनाव राजनीतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का माना जा रहा है। हालांकि जो नेता चुनावी मैदान में उतारे गए हैं। वह काफी समय से अपने इलाकों में एक्टिव हैं।

बठिंडा में घर पर हमला:तेजधार हथियारों से तोड़फोड़ की, 2 नाबालिग समेत 5 युवक गिरफ्तार
बठिंडा में घर पर हमला:तेजधार हथियारों से तोड़फोड़ की, 2 नाबालिग समेत 5 युवक गिरफ्तार बठिंडा में 13 और 14 की दरमियानी रात को करीब आधा दर्जन युवकों ने एक घर पर हमला कर दिया। हमलावरों ने तेजधार हथियारों, ईंटों और पत्थरों से घर में तोड़फोड़ की। घटना की शिकायत खेता सिंह बस्ती निवासी अरमान ने थर्मल थाने में दर्ज कराई। उसने बताया कि हमलावरों ने घर के अंदर रखे सामान को नुकसान पहुंचाया। साथ ही दरवाजे और खिड़कियां भी तोड़ दीं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई। थाना थर्मल के एसएचओ सुखविंदर सिंह के मुताबिक पुलिस ने करीब एक दर्जन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें से 5 युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं। पूछताछ में सामने आया कि हमले की वजह पुरानी रंजिश है। इससे पहले दोनों पक्षों के बीच सड़क पर बाइक निकालने को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

कनाडा में AP ढिल्लों फायरिंग केस में पहली गिरफ्तारी:RCMP का दावा- अपराध करने के बाद भारत भागा साथी, लॉरेंस के सहयोगी गोदारा ने ली थी जिम्मेदारी
कनाडा में AP ढिल्लों फायरिंग केस में पहली गिरफ्तारी:RCMP का दावा- अपराध करने के बाद भारत भागा साथी, लॉरेंस के सहयोगी गोदारा ने ली थी जिम्मेदारी कनाडा में पंजाब के फेमस सिंगर अमृतपाल सिंह ढिल्लों उर्फ एपी ढिल्लों के घर पर फायरिंग करने वाले 1 संदिग्ध को कनाडा की आरसीएमपी की टीम ने पकड़ा है। दूसरे की पहचान हो गई है। इस वारदात को इसी साल 2 सितंबर को अंजाम दिया गया था। गायक एपी ढिल्लों के ब्रिटिश कोलंबिया स्थित घर पर ये फायरिंग हुई थी। वैंकूवर प्रांत की आरसीएमपी (पुलिस) द्वारा दावा किया गया है कि पंजाबी संगीतकार एपी ढिल्लों के विक्टोरिया-क्षेत्र स्थित घर पर गोलीबारी के बाद 1 संदिग्ध को गिरफ्तार किया गया है और दूसरे के कनाडा से भारत भाग आने की आशंका है। बुधवार को ओंटारियो में गिरफ्तारी की गई। जिसकी पहचान 25 वर्षीय विन्निपेग के रहने वाले अबजीत किंगरा और विक्रम शर्मा निवासी विन्निपैग के रूप में हुई है। अबजीत पर जानबूझकर बंदूक चलाने और आगजनी करने का आरोप लगाया गया है। दूसरा संदिग्ध 23 वर्षीय विक्रम शर्मा वारदात के बाद भारत भाग गया था। शर्मा उक्त वारदात में किंगरा के साथ था। वारदात के बाद वह भारत आ गया था। फायरिंग का वीडियो हुआ था वायरल एपी ढिल्लों का घर वैंकूवर इलाके में है। उनके घर पर हुई फायरिंग का एक एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के अनुसार एक शूटर ने गेट के बाहर से 11 गोलियां चलाईं। उसने काले रंग के कपड़े पहने हुए थे। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली थी। गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी डाली थी। 9 अगस्त को सिंगर एपी ढिल्लों का बॉलीवुड स्टार सलमान खान के साथ गाना ‘ओल्ड मनी’ रिलीज हुआ था। फायरिंग को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है। घटना के बाद भारतीय और कनाडाई एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। रोहित गोदारा ने लिखा- सलमान के साथ बड़ी फीलिंग ले रहा था सिंगर के घर पर फायरिंग करने के बाद लॉरेंस गैंग के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाली। जिसमें लिखा, ‘राम राम जी सभी भाइयों को। 1 सितंबर की रात कनाडा में दो जगह पर फायरिंग हुई है। एक विक्टोरिया आइलैंड और वुडब्रिज टोरंटो में। दोनों वारदातों की जिम्मेदारी मैं रोहित गोदारा (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) लेता हूं।’ गैंगस्टर की पोस्ट.. कौन है गैंगस्टर रोहित गोदारा टरोहित गोदारा पर 35 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। सबसे ज्यादा केस राजस्थान में है। गोदारा के खिलाफ राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ में केस दर्ज हैं। रोहित लॉरेंस गैंग को हर तरह के हथियार मुहैया करवाने की एक अहम कड़ी है। यह बात एजेंसियों और पंजाब पुलिस की जांच में भी सामने आ चुकी है। राजस्थान में 5 दिसंबर, 2023 को हुई राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की जिम्मेदारी भी रोहित गोदारा ने ली थी। रोहित पर सीकर में गैंगस्टर राजू तेहट की हत्या का भी आरोप है। सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में भी रोहित गोदारा का नाम सामने आया था। रोहित 2022 में फर्जी नाम से पासपोर्ट बनवाकर विदेश भाग गया था। एजेंसी से जुड़े सूत्रों की माने तो फिलहाल गोदारा कनाडा में ही है। सलमान के घर फायरिंग में रोहित गोदारा गैंग का नाम सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने 14 अप्रैल की सुबह 5 बजे फायरिंग की गई थी। दो बाइक से आए हमलावरों ने 4 राउंड फायर किए। जिस वक्त फायरिंग हुई, उस वक्त सलमान अपने घर में ही थे। फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के अनमोल बिश्नोई, गोल्डी बराड़ और रोहित गोदारा ने ली। सलमान के घर फायरिंग करने वाला शूटर विशाल उर्फ कालू रोहित गोदारा गैंग से ताल्लुक रखता है। लॉरेंस गैंग ने ली थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई 2022 को मानसा जिले के गांव जवाहरके में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसकी जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली थी। पंजाब सरकार के मुताबिक इस मामले में अब तक 29 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, दो आरोपी मुठभेड़ में मारे गए और 5 को भारत के बाहर से लाया जाना है। इसके लिए राज्य सरकार केंद्र और अन्य एजेंसियों के संपर्क में है।