भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब सरकार ने राज्य के सभी नगर निगमों, नगर काउंसिलों और नगर पंचायतों में सफाई और लोगों को सुविधाएं देने से जुड़े काम जल्दी पूरे करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने कहा है कि शहरों और कस्बों में सड़कें सुधारना, गलियों में सफाई करना और जरूरी कामों को तेजी से पूरा किया जाएगा। इन कामों में सड़क के गड्ढे भरना, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, अंधेरे वाले एरिया में लाइट लगाना, बंद सीवर खोलना और पानी की पाइप लाइन से लीक को ठीक करना शामिल है। सरकार ने कहा है कि ये सारे काम तेजी से और पूरी ताकत से पूरे किए जाएंगे। इन कामों की सही निगरानी और अच्छे से करवाने के लिए सरकार ने कुछ सीनियर अफसरों की टीम बनाई है। .सफाई और कचरा मैनेजमेंट की निगरानी : मुकेश गर्ग मुख्य इंजीनियर एसडब्ल्यूएम, अजय कंवर चीफ इंजीनियर-कम जीएम पीएमआईडीसी, नोमन बत्ता, मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, रविंदर गर्ग मुख्य इंजीनियर ओएंडएम, नरेश भारद्वाज, एपीडी पीएमआईडीसी। .सड़कों, गलियों, सीसी फ्लोरिंग रिपेयर की निगरानी: अश्वनी चौधरी चीफ इंजीनियर नगर निगम, राजिंदर राय, मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल, नरेश बंता मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, राजीव कुमार मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल। बंद सीवरेज, एरियावाइज सफाई, पानी लीकेज रोकने और रोड गुलीज खोलना की निगरानी , रेहड़ी और तंग इलाकों का काम: अजय कंवर, मुख्य इंजीनियर-कम-जीएम पीएमआईडीसी, वरिंदर जैन, असिस्टेंट कमिश्नर (मुख्य दफ्तर), बलदीप, टेक्निकल बायो-एक्सपर्ट (सुड्डा), नरेश भारद्वाज, एपीडी, पीएमआईडीसी। ये सभी टीमें अपने-अपने इलाके की रिपोर्ट बना कर अफसरों को देंगी और जरूरत के हिसाब से नया काम शुरू करेंगी। पंकज जैन, जो कि सीएमएम आईडीसी में इंजीनियर हैं, इन सभी कामों की टेक्निकल जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा, बलदीप और बाकी अफसर दवाइयों और जरूरी चीज़ों की जांच की रिपोर्ट भी समय पर तैयार करेंगे। भास्कर न्यूज| अमृतसर पंजाब सरकार ने राज्य के सभी नगर निगमों, नगर काउंसिलों और नगर पंचायतों में सफाई और लोगों को सुविधाएं देने से जुड़े काम जल्दी पूरे करने के आदेश दिए हैं। सरकार ने कहा है कि शहरों और कस्बों में सड़कें सुधारना, गलियों में सफाई करना और जरूरी कामों को तेजी से पूरा किया जाएगा। इन कामों में सड़क के गड्ढे भरना, बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, अंधेरे वाले एरिया में लाइट लगाना, बंद सीवर खोलना और पानी की पाइप लाइन से लीक को ठीक करना शामिल है। सरकार ने कहा है कि ये सारे काम तेजी से और पूरी ताकत से पूरे किए जाएंगे। इन कामों की सही निगरानी और अच्छे से करवाने के लिए सरकार ने कुछ सीनियर अफसरों की टीम बनाई है। .सफाई और कचरा मैनेजमेंट की निगरानी : मुकेश गर्ग मुख्य इंजीनियर एसडब्ल्यूएम, अजय कंवर चीफ इंजीनियर-कम जीएम पीएमआईडीसी, नोमन बत्ता, मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, रविंदर गर्ग मुख्य इंजीनियर ओएंडएम, नरेश भारद्वाज, एपीडी पीएमआईडीसी। .सड़कों, गलियों, सीसी फ्लोरिंग रिपेयर की निगरानी: अश्वनी चौधरी चीफ इंजीनियर नगर निगम, राजिंदर राय, मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल, नरेश बंता मुख्य इंजीनियर नगर सुधार ट्रस्ट/नगर काउंसिल, राजीव कुमार मुख्य इंजीनियर नगर काउंसिल। बंद सीवरेज, एरियावाइज सफाई, पानी लीकेज रोकने और रोड गुलीज खोलना की निगरानी , रेहड़ी और तंग इलाकों का काम: अजय कंवर, मुख्य इंजीनियर-कम-जीएम पीएमआईडीसी, वरिंदर जैन, असिस्टेंट कमिश्नर (मुख्य दफ्तर), बलदीप, टेक्निकल बायो-एक्सपर्ट (सुड्डा), नरेश भारद्वाज, एपीडी, पीएमआईडीसी। ये सभी टीमें अपने-अपने इलाके की रिपोर्ट बना कर अफसरों को देंगी और जरूरत के हिसाब से नया काम शुरू करेंगी। पंकज जैन, जो कि सीएमएम आईडीसी में इंजीनियर हैं, इन सभी कामों की टेक्निकल जांच करेंगे और रिपोर्ट देंगे। इसके अलावा, बलदीप और बाकी अफसर दवाइयों और जरूरी चीज़ों की जांच की रिपोर्ट भी समय पर तैयार करेंगे। पंजाब | दैनिक भास्कर
Related Posts

अमृतसर में किसानों की महापंचायत:भाजपा नेताओं के घर और मॉल्स के बाहर प्रदर्शन का ऐलान, बोले- शंभू बॉर्डर के जाएंगी ट्रैक्टर-ट्रालियां
अमृतसर में किसानों की महापंचायत:भाजपा नेताओं के घर और मॉल्स के बाहर प्रदर्शन का ऐलान, बोले- शंभू बॉर्डर के जाएंगी ट्रैक्टर-ट्रालियां अमृतसर जिले के जंडियाला गुरु में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी द्वारा एक बड़ी महापंचायत आयोजित की गई। इस दौरान किसान नेताओं ने 26 जनवरी को बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन की घोषणा की। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) को अमृतसर के विभिन्न मॉल्स के बाहर, भाजपा नेताओं के घरों के बाहर और अन्य स्थानों पर डेढ़ घंटे तक प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा, 26 जनवरी को टोल प्लाजा भी बंद किए जाएंगे। किसानों का “किसान मजदूर काफिला”
किसान संगठन ने एक घोषणा पत्र भी जारी किया है, जिसमें इस संघर्ष में इसे “किसान मजदूर काफिला” नाम दिया गया है। सरवन सिंह ने कहा कि यह आंदोलन केंद्र सरकार और बड़े कॉर्पोरेट घरानों की नीतियों के खिलाफ है। किसानों की प्रमुख मांगें महापंचायत के बाद ट्रैक्टर-ट्रॉलियां रवाना होंगी
सरवन सिंह पंधेर ने बताया कि 3 दिन तक महापंचायत आयोजित की जाएगी। इसके बाद हजारों ट्रैक्टर-ट्रॉलियां शंभू बॉर्डर के लिए भी रवाना होंगी। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को सभी किसान संगठनों की एक बड़ी सभा ब्यास में होगी और 30 जनवरी को दिल्ली के लिए रवाना होंगे। सरवन सिंह ने केंद्र सरकार पर हिंदू-सिख एकता को तोड़ने की साजिश का आरोप लगाया। किसान नेताओं ने केंद्र सरकार और कॉर्पोरेट्स के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कही और जनता से समर्थन की अपील की।

बरनाला में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या:दो महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों ने फोन कर दी जानकारी
बरनाला में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या:दो महीने पहले हुई थी शादी, ससुराल वालों ने फोन कर दी जानकारी बरनाला के कस्बा भदौड़ की एक विवाहिता को सुसराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया। 2 महीने पहले ही विवाहिता की शादी हुई थी। मायके वालों के बयान के आधार पर बठिंडा पुलिस ने सुसराल वालों के मामला दर्ज कर गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। देर शाम मृतक विवाहिता का गमगीन माहौल में भदौड़ में अंतिम संस्कार किया गया। ससुरालियों ने दी अस्पताल में भर्ती होने की सूचना पुलिस को दिए अपने बयान पर विवाहिता अर्शप्रीत कौर के पिता अजमेर सिंह ने बताया के उसका एक बेटा और चार लड़कियां हैं। छोटी बेटी अर्शप्रीत कौर की शादी इसी साल 11 अक्तूबर को बलविंदर सिंह निवासी बाबा फरीद नगर बठिंडा से हुई थी। मैरिज के कुछ दिनों बाद ही सुसराल परिवार लड़की को तंग परेशान करना शुरू कर दिया। आज उन्हें सुसराल वालों ने सूचित किया कि लड़की बठिंडा के एक हॉस्पिटल में दाखिल है, हालत गंभीर है। भदौड़ से परिवार जब बठिंडा पहुंचा तो पता चला के लड़की की मौत हो चुकी है। परिवार का आरोप है कि सुसराल परिवार ने दहेज के लिए मौत के घाट उतार दिया। बठिंडा कैंट पुलिस थाने में अजमेर सिंह के बयान पर पुलिस ने लड़की के पति बलविंदर सिंह, ससुर दर्शन सिंह, लड़की की सास बनत कौर और ननद के खिलाफ 80, 3(5) तहत केस दर्ज किया है। परिवार का आरोप है के लड़की की गला घोटकर हत्या की है। पोस्टमार्टम के बाद भदौड में लड़की का अंतिम संस्कार किया गया।

जालंधर यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक मामले में कार्रवाई:पाकिस्तानी डॉन भट्टी का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन, डिजिटल एक्सटॉर्शन नहीं देने पर हमला
जालंधर यूट्यूबर के घर ग्रेनेड अटैक मामले में कार्रवाई:पाकिस्तानी डॉन भट्टी का सोशल मीडिया अकाउंट भारत में बैन, डिजिटल एक्सटॉर्शन नहीं देने पर हमला जालंधर में रविवार सुबह 4 से 4.15 बजे के बीच सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और यूट्यूबर नवदीप सिंह संधू उर्फ रोजर संधू के घर पर हुआ ग्रेनेड हमला डिजिटल एक्सटॉर्शन से जुड़ा है। जालंधर ग्रामीण पुलिस की अब तक की जांच में यह बात सामने आई है। बता दें कि यह पहला मौका है जब पाकिस्तान से किसी ने पंजाब में हमला किया है। क्योंकि हमले की जिम्मेदारी और पूरे हमले का वीडियो पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने जारी किया था। भट्टी ने इसकी वजह भी बताई कि रोजर संधू ने इस्लाम को लेकर गलत टिप्पणियां की थीं, जिसके चलते उसने यह हमला करवाया। खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पासियां और बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के मास्टरमाइंड जीशान अख्तर ने यह हमला करवाया है। SSP ने कहा- मामला डिजिटल जबरन वसूली से जुड़ा जालंधर ग्रामीण पुलिस के एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा- भट्टी और संधू दोस्त थे। संधू एक बहुत मशहूर इन्फ्लुएंसर है। संधू ने एक बार भट्टी को गिफ्ट (गेम के जरिए पैसे कमाने) दिलवाया था। लेकिन जब संधू ने दोबारा ऐसा करने से मना कर दिया तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। जिसके बाद संधू ने कुछ धार्मिक टिप्पणियां भी कीं। यह मामला डिजिटल जबरन वसूली से जुड़ा है। इसी वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया। इस बात की पुष्टि हो चुकी है कि यह वारदात हुई है। एक बार सभी की गिरफ्तारी हो जाए तो यह साफ हो जाएगा कि उक्त वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी किस-किस से जुड़े थे। पंजाब पुलिस ने भट्टी का अकाउंट बैन करवाया मिली जानकारी के अनुसार पंजाब पुलिस को जब पता चला कि उक्त घटना हुई है तो तुरंत जिम्मेदारी लेने का सोर्स पता लाना शुरू किया गया। जिसमें पता चला कि उक्त जिम्मेदारी पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए ली है। जिसके बाद पुलिस उक्त अकाउंट भारत में बैन करने के लिए कंपनी को लिखा था। रात में भट्टी का अकाउंट पंजाब पुलिस की अर्जी पर भारत में बैन कर दिया गया। अब भट्टी का कोई भी सोशल मीडिया अकाउंट भारत में नहीं खुल रहा है। राजपुर में हुआ था हमला, मगर ग्रेनेड नहीं फटा जालंधर के रायपुर रसूलपुर इलाके के रहने वाले यूट्यूबर रॉजर संधू के घर अटैक हुआ था। जिस समय उसके घर ग्रेनेड फेंका गया, यूट्यूबर अंदर ही थी। हालांकि, इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई थी, क्योंकि ग्रेनेड फटा ही नहीं। वारदात का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमला करने 2 लोग आए थे। उन्होंने पिन खींचकर ग्रेनेड फेंका था। मगर वह किसी कारणों से फटा नहीं। जब ये घटना हुई तो रॉजर संधू घर के अंदर ही सो रहा था।