केंद्रीय मंत्री का दावा – ‘भितरघातियों की पहचान हो चुकी, बहुत खुश हैं लेकिन…’

केंद्रीय मंत्री का दावा – ‘भितरघातियों की पहचान हो चुकी, बहुत खुश हैं लेकिन…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Elections 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के आखिरी दौर का चुनाव प्रचार चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के अंदर की आंतरिक कलह भी अब धीरे-धीरे बाहर आ रही है. यूपी की मोहनलालगंज सीट बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पोस्ट ने प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है. उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया और उनकी तुलना विभीषण कर दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पोस्ट के बाद ये साफ हो गया है मोहनलाल गंज में पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसका असर आगामी चुनाव की नतीजों पर भी देखने को मिल सकता है. कौशल किशोर ने चुनाव में साथ नहीं देने वाले नेताओं को लेकर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और जमकर भड़ास निकाली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौशल किशोर ने लगाया भितरघात का आरोप</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘भितरघाती भितरघात करके बहुत खुश होते हैं लेकिन उन्हें कोई पसन्द नहीं करता है इसीलिये लोग अपने बच्चे का नाम विभीषण नहीं रखते हैं सभी भितरघातियों की पहचान हो चुकी है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[fb]https://www.facebook.com/kaushal.kishore.mp/posts/pfbid0L6s5HnMJX4BhrRjcYoDCdLyoZXiWyK6vi4mKqhXB2bPEo3CABAMGxcP3FJhrCXxjl[/fb]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहनलालगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हो चुकी है. इससे पहले मंत्री कौशल किशोर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे थे. उन्होंने पार्टी वर्कर्स को डांटते हुए कहा कि “मुझे वोट की धौंस मत दिखाना..मुझ पर असर नहीं पड़ेगा. एक बात और सुन लीजिए.. मैं पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हजार से हारा अबकी बार 25 हजार से हार जाऊंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा सीट से दो बार 2014 और 2019 में सांसद रह चुके हैं. इस बार पार्टी के अंदर उनका विरोध देखने को मिल रहा था लेकिन, बीजेपी ने तीसरी बार भी उन पर भरोसा जताया. वहीं सपा की ओर से आरके चौधरी मैदान में हैं. इस बार बीजेपी की ये सीट फंसती हुई दिख रही है. स्थानीय लोगों में उनके प्रति नाराजगी है तो वहीं गठबंधन की ओर से भी कड़ी चुनौती दिखाई दे रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-election-2024-seventh-phase-of-voting-cm-yogi-vs-akhilesh-yadav-india-vs-nda-2700410″><strong>यूपी में आखिरी राउंड का ‘क्रांतिकारी’ प्रचार, सीएम योगी VS अखिलेश यादव, एक दूसरे पर जमकर चला रहे जुबानी तीर</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lok Sabha Elections 2024:</strong> उत्तर प्रदेश में <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> के आखिरी दौर का चुनाव प्रचार चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के अंदर की आंतरिक कलह भी अब धीरे-धीरे बाहर आ रही है. यूपी की मोहनलालगंज सीट बीजेपी उम्मीदवार और केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पोस्ट ने प्रदेश का सियासी पारा हाई कर दिया है. उन्होंने अपनी पार्टी के कुछ नेताओं पर भितरघात करने का आरोप लगाया और उनकी तुलना विभीषण कर दी है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर की पोस्ट के बाद ये साफ हो गया है मोहनलाल गंज में पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. जिसका असर आगामी चुनाव की नतीजों पर भी देखने को मिल सकता है. कौशल किशोर ने चुनाव में साथ नहीं देने वाले नेताओं को लेकर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और जमकर भड़ास निकाली.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कौशल किशोर ने लगाया भितरघात का आरोप</strong><br />केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘भितरघाती भितरघात करके बहुत खुश होते हैं लेकिन उन्हें कोई पसन्द नहीं करता है इसीलिये लोग अपने बच्चे का नाम विभीषण नहीं रखते हैं सभी भितरघातियों की पहचान हो चुकी है.'</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[fb]https://www.facebook.com/kaushal.kishore.mp/posts/pfbid0L6s5HnMJX4BhrRjcYoDCdLyoZXiWyK6vi4mKqhXB2bPEo3CABAMGxcP3FJhrCXxjl[/fb]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मोहनलालगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग हो चुकी है. इससे पहले मंत्री कौशल किशोर का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वो कार्यकर्ताओं पर भड़कते हुए दिखाई दे रहे थे. उन्होंने पार्टी वर्कर्स को डांटते हुए कहा कि “मुझे वोट की धौंस मत दिखाना..मुझ पर असर नहीं पड़ेगा. एक बात और सुन लीजिए.. मैं पहली बार 13 हजार से हारा, दूसरी बार 17 हजार से हारा अबकी बार 25 हजार से हार जाऊंगा.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>कौशल किशोर मोहनलालगंज लोकसभा सीट से दो बार 2014 और 2019 में सांसद रह चुके हैं. इस बार पार्टी के अंदर उनका विरोध देखने को मिल रहा था लेकिन, बीजेपी ने तीसरी बार भी उन पर भरोसा जताया. वहीं सपा की ओर से आरके चौधरी मैदान में हैं. इस बार बीजेपी की ये सीट फंसती हुई दिख रही है. स्थानीय लोगों में उनके प्रति नाराजगी है तो वहीं गठबंधन की ओर से भी कड़ी चुनौती दिखाई दे रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-lok-sabha-election-2024-seventh-phase-of-voting-cm-yogi-vs-akhilesh-yadav-india-vs-nda-2700410″><strong>यूपी में आखिरी राउंड का ‘क्रांतिकारी’ प्रचार, सीएम योगी VS अखिलेश यादव, एक दूसरे पर जमकर चला रहे जुबानी तीर</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Rajasthan Water Crisis: राजस्थान में पानी के संकट पर मंत्री कन्हैया लाल चौधरी बोले, ‘ईश्वर से प्रार्थना है कि…’