<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की बिहार में 10 तारीख से यात्रा शुरू हो रही है उसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गाइडलाइंस जारी किया है. लेटर में नंबर 9 प्वाइंट में लिखा है कि हरे गमछे के स्थान पर पार्टी की हरी टोपी एवं बैच के पहनावे को प्राथमिकता दें, लेकिन गमछा कंधे पर नहीं रखना है ऐसा कोई डायरेक्शन नहीं है. बता दें कि कंधे पर हरा गमछा आरजेडी नेताओं के लिए आन बान शान रहा है, लेकिन इसको लेकर आरजेडी के गाइडलाइंस से सियासत गरमा गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस आदेश पर आरजेडी विधायक, पूर्व विधायक और हरा गमछा कंधे पर रखे हुए कार्यकर्ताओं से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि हरा रंग हरियाली, खुशहाली का प्रतीक है. गमछा पर रोक नहीं है. हरी टोपी-बैच को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. हम लोग बीजेपी की तरह पैसे वाली पार्टी नहीं है. हर किसी को गमछा नहीं बांट सकते हैं. विधायक मनोज यादव ने कहा कि आरजेडी में बदलाव आ रहा है. तेजस्वी रोल मॉडल हैं. जो कहेंगे वह हम लोग करेंगे. वहीं, कंधे पर हरा गमछा रखे कार्यकर्ताओं ने कहा कि आदेश का स्वागत है. सिर में हरा गमछा का मुरेठा बांधने से लगता था कि लठैती कर रहा है इसलिए गला में लटकायेंगे. टोपी-बैच भी लगायेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शक्ति यादव का आया रिएक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि हरा गमछा आरजेडी की पहचान है. इस पर रोक नहीं है. अखबारों में गलत खबर बिना जानकारी दे दी गई है. गमछा की जगह हरी टोपी, बैच के पहनावे को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. देखा यह जाता है कि गमछा रख लेते हैं, लेकिन टोपी, बैच नहीं लगाते हैं इसलिए यह आदेश है. तीनों रखना है ताकी मैसेज जाए कि यह जमात समाजिक न्याय की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर है गाइडलाइन </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें यात्रा कि तेजस्वी यादव अलग अलग जिलों में जाएंगे. नेता-कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, फीडबैक लेंगे, समस्याओं को जानेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यात्रा अहम मानी जा रही है. जगदानंद सिह के जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि तेजस्वी यादव जिस जिले में रुकेंगे वहां के अलावा दूसरे जिले के लोग ना आएं. यात्रा के दौरान होर्डिंग, पोस्टर और तोरणद्वार जैसे ताम-झाम से बचने की सलाह दी गई है. भीड़ न लगाने को कहा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/saran-court-sentenced-life-imprisonment-under-bns-ann-2777131″>Chhapra News: BNS के तहत सारण कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, देश का है पहला मामला</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar Politics:</strong> नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की बिहार में 10 तारीख से यात्रा शुरू हो रही है उसको लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने गाइडलाइंस जारी किया है. लेटर में नंबर 9 प्वाइंट में लिखा है कि हरे गमछे के स्थान पर पार्टी की हरी टोपी एवं बैच के पहनावे को प्राथमिकता दें, लेकिन गमछा कंधे पर नहीं रखना है ऐसा कोई डायरेक्शन नहीं है. बता दें कि कंधे पर हरा गमछा आरजेडी नेताओं के लिए आन बान शान रहा है, लेकिन इसको लेकर आरजेडी के गाइडलाइंस से सियासत गरमा गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस आदेश पर आरजेडी विधायक, पूर्व विधायक और हरा गमछा कंधे पर रखे हुए कार्यकर्ताओं से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की. पूर्व विधायक राजेंद्र राम ने कहा कि हरा रंग हरियाली, खुशहाली का प्रतीक है. गमछा पर रोक नहीं है. हरी टोपी-बैच को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. हम लोग बीजेपी की तरह पैसे वाली पार्टी नहीं है. हर किसी को गमछा नहीं बांट सकते हैं. विधायक मनोज यादव ने कहा कि आरजेडी में बदलाव आ रहा है. तेजस्वी रोल मॉडल हैं. जो कहेंगे वह हम लोग करेंगे. वहीं, कंधे पर हरा गमछा रखे कार्यकर्ताओं ने कहा कि आदेश का स्वागत है. सिर में हरा गमछा का मुरेठा बांधने से लगता था कि लठैती कर रहा है इसलिए गला में लटकायेंगे. टोपी-बैच भी लगायेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शक्ति यादव का आया रिएक्शन</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि हरा गमछा आरजेडी की पहचान है. इस पर रोक नहीं है. अखबारों में गलत खबर बिना जानकारी दे दी गई है. गमछा की जगह हरी टोपी, बैच के पहनावे को प्राथमिकता देने की बात कही गई है. देखा यह जाता है कि गमछा रख लेते हैं, लेकिन टोपी, बैच नहीं लगाते हैं इसलिए यह आदेश है. तीनों रखना है ताकी मैसेज जाए कि यह जमात समाजिक न्याय की है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर है गाइडलाइन </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें यात्रा कि तेजस्वी यादव अलग अलग जिलों में जाएंगे. नेता-कार्यकर्ताओं से बातचीत करेंगे, फीडबैक लेंगे, समस्याओं को जानेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यात्रा अहम मानी जा रही है. जगदानंद सिह के जारी गाइडलाइन में यह भी कहा गया है कि तेजस्वी यादव जिस जिले में रुकेंगे वहां के अलावा दूसरे जिले के लोग ना आएं. यात्रा के दौरान होर्डिंग, पोस्टर और तोरणद्वार जैसे ताम-झाम से बचने की सलाह दी गई है. भीड़ न लगाने को कहा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/saran-court-sentenced-life-imprisonment-under-bns-ann-2777131″>Chhapra News: BNS के तहत सारण कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, देश का है पहला मामला</a></strong></p> बिहार बीजेपी छोड़ सपा में होगी अपर्णा यादव की वापसी? कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य ने साफ की तस्वीर