29वां मां भगवती जागरण आयोजित

29वां मां भगवती जागरण आयोजित

लुधियाना| मां भगवती सेवा सोसायटी द्वारा 29वां विशाल भगवती जागरण का आयोजन अमरपुरा चौक में हुआ। इस कार्यक्रम में पवित्र ज्योत ज्वाला जी से लाई गई। मां का गुणगान संजना और लविश लव द्वारा किया गया। इस मौके पर चेयरमैन गुरप्रीत सिंह, केवल कृष्ण बल्ली, लाजविंद्र सिंह लड़ी, राम शर्मा, अमन शर्मा, मनजीत सिंह काली आदि मौजूद रहे। लुधियाना| मां भगवती सेवा सोसायटी द्वारा 29वां विशाल भगवती जागरण का आयोजन अमरपुरा चौक में हुआ। इस कार्यक्रम में पवित्र ज्योत ज्वाला जी से लाई गई। मां का गुणगान संजना और लविश लव द्वारा किया गया। इस मौके पर चेयरमैन गुरप्रीत सिंह, केवल कृष्ण बल्ली, लाजविंद्र सिंह लड़ी, राम शर्मा, अमन शर्मा, मनजीत सिंह काली आदि मौजूद रहे।   पंजाब | दैनिक भास्कर