चंबा में पठानकोट के दो नशा तस्कर गिरफ्तार:बाइक पर लेकर आए सप्लाई, संदिग्ध अवस्था में घूम रहे, चरस बरामद

चंबा में पठानकोट के दो नशा तस्कर गिरफ्तार:बाइक पर लेकर आए सप्लाई, संदिग्ध अवस्था में घूम रहे, चरस बरामद

हिमाचल में चंबा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए खैरी के तलेरू के पास से दो युवकों को 88 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के पठानकोट जिले के रानीपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय सौरभ और 25 वर्षीय पारस के रूप में हुई है। घटना के समय पुलिस दल नियमित गश्त पर था। इस दौरान पुलिस को एक पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे घबरा गए। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें उनके पास से चरस बरामद हुई। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। हिमाचल में चंबा पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए खैरी के तलेरू के पास से दो युवकों को 88 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान पंजाब के पठानकोट जिले के रानीपुर गांव के रहने वाले 22 वर्षीय सौरभ और 25 वर्षीय पारस के रूप में हुई है। घटना के समय पुलिस दल नियमित गश्त पर था। इस दौरान पुलिस को एक पंजाब नंबर की मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक संदिग्ध अवस्था में दिखाई दिए। पुलिस ने जब उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे घबरा गए। पूछताछ में संतोषजनक जवाब न मिलने पर पुलिस ने तलाशी ली, जिसमें उनके पास से चरस बरामद हुई। डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना खैरी में मादक द्रव्य अधिनियम की धारा 20 और 29 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ अभियान में किसी तरह की कोताही नहीं बरत रही है और यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।   पंजाब | दैनिक भास्कर