भास्कर न्यूज | अमृतसर दिल्ली में स्कूल नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग राज्यों के स्कूलों से विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। यह टूर्नामेंट गेम्स 23 से शुरू हुआ, जिसका 26 अप्रैल को समाप्त हुआ। सिटी के दो स्कूलों से 2 विद्यार्थियों ने रेसलिंग खेल में भाग लेकर ब्राउंज मेडल हासिल करते हुए पंजाब और अपने माता-पिता सहित स्कूल व कोच का नाम रोशन किया। कोच विक्रम शर्मा ने बताया कि उद्य शर्मा स्परिंग डे स्कूल की ओर से व अभिनव मट्टू डीएवी स्कूल से की ओर से खेल में भाग लिया था। उद्य शर्मा ने 72 किलो वर्ग ता अभिनव 82 किलो वर्ग में खेले, जो दोनों ने मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि वह गोलबाग कुस्ती स्टेडियम में मकरीबन 130 बच्चों को रेसलिंग सिखाते हैं। भास्कर न्यूज | अमृतसर दिल्ली में स्कूल नेशनल गेम्स का आयोजन हुआ। जिसमें अलग-अलग राज्यों के स्कूलों से विद्यार्थियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। यह टूर्नामेंट गेम्स 23 से शुरू हुआ, जिसका 26 अप्रैल को समाप्त हुआ। सिटी के दो स्कूलों से 2 विद्यार्थियों ने रेसलिंग खेल में भाग लेकर ब्राउंज मेडल हासिल करते हुए पंजाब और अपने माता-पिता सहित स्कूल व कोच का नाम रोशन किया। कोच विक्रम शर्मा ने बताया कि उद्य शर्मा स्परिंग डे स्कूल की ओर से व अभिनव मट्टू डीएवी स्कूल से की ओर से खेल में भाग लिया था। उद्य शर्मा ने 72 किलो वर्ग ता अभिनव 82 किलो वर्ग में खेले, जो दोनों ने मेडल हासिल किया। उन्होंने बताया कि वह गोलबाग कुस्ती स्टेडियम में मकरीबन 130 बच्चों को रेसलिंग सिखाते हैं। पंजाब | दैनिक भास्कर
