फाजिल्का में युवक ने सुसाइड किया:परिजन बोले- पत्नी के अवैध संबंधों से था परेशान, एक साल पहले थाने में समझौता हुआ था

फाजिल्का में युवक ने सुसाइड किया:परिजन बोले- पत्नी के अवैध संबंधों से था परेशान, एक साल पहले थाने में समझौता हुआ था

फाजिल्का में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। घटना जलालाबाद की गोबिंद नगरी की है l मृतक का एक बच्चा है l मृतक के माता-पिता का कहना है कि करीब 7 साल पहले उनके लड़के ने लव मैरिज करवाई थी l इसके बाद दोनों में काफी झगड़ा रहता था l उनका लड़का अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के चलते परेशान था l जानकारी देते हुए मृतक अमनदीप सिंह (27 वर्षीय) राजदीप सिंह ने बताया कि वह जलालाबाद की गोबिंद नगरी के रहने वाले है l उन्होंने बताया कि उसके भाई का पिछले तीन सालों से उसकी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़े के चलते विवाद चलता आ रहा है। उन्होंने कहा कि करीब एक साल पहले उसके भाई के ससुराल पक्ष द्वारा उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया l इस पर थाने में राजीनामा भी हुआ कि लड़की मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेगी l इसके बावजूद दोनों में लड़ाई झगड़ा रहा और लड़की का मोबाइल इस्तेमाल करने के साथ-साथ अवैध संबंधों के चलते आना जाना लगा रहा, जिससे परेशान अमनदीप ने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी कुछ दिन पहले रूठ कर मायके चली गई l राजदीप ने बताया कि उसके भाई को उसके ससुराल पक्ष द्वारा काफी तंग परेशान किया जाने लगा, जिससे परेशान अमनदीप के आखिरकार खुद को फांसी लगा खुदकुशी कर ली l हालांकि मृतक का एक 5 साल का बच्चा भी है l फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा इस मामले में इंसाफ की मांग की जा रही है l फाजिल्का में एक युवक ने सुसाइड कर लिया। घटना जलालाबाद की गोबिंद नगरी की है l मृतक का एक बच्चा है l मृतक के माता-पिता का कहना है कि करीब 7 साल पहले उनके लड़के ने लव मैरिज करवाई थी l इसके बाद दोनों में काफी झगड़ा रहता था l उनका लड़का अपनी पत्नी के अवैध संबंधों के चलते परेशान था l जानकारी देते हुए मृतक अमनदीप सिंह (27 वर्षीय) राजदीप सिंह ने बताया कि वह जलालाबाद की गोबिंद नगरी के रहने वाले है l उन्होंने बताया कि उसके भाई का पिछले तीन सालों से उसकी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़े के चलते विवाद चलता आ रहा है। उन्होंने कहा कि करीब एक साल पहले उसके भाई के ससुराल पक्ष द्वारा उनके परिवार पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया गया l इस पर थाने में राजीनामा भी हुआ कि लड़की मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करेगी l इसके बावजूद दोनों में लड़ाई झगड़ा रहा और लड़की का मोबाइल इस्तेमाल करने के साथ-साथ अवैध संबंधों के चलते आना जाना लगा रहा, जिससे परेशान अमनदीप ने इसका विरोध किया तो उसकी पत्नी कुछ दिन पहले रूठ कर मायके चली गई l राजदीप ने बताया कि उसके भाई को उसके ससुराल पक्ष द्वारा काफी तंग परेशान किया जाने लगा, जिससे परेशान अमनदीप के आखिरकार खुद को फांसी लगा खुदकुशी कर ली l हालांकि मृतक का एक 5 साल का बच्चा भी है l फिलहाल पीड़ित परिवार द्वारा इस मामले में इंसाफ की मांग की जा रही है l   पंजाब | दैनिक भास्कर