दिल्ली में एक साल से फरार आयकर अधिकारी गिरफ्तार, फिरौती और डकैती की थी साजिश

दिल्ली में एक साल से फरार आयकर अधिकारी गिरफ्तार, फिरौती और डकैती की थी साजिश

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है.इंटरस्टेट सेल (ISC) ने आयकर विभाग के कर्मचारी और सनसनीखेज फिरौती-सह-डकैती मामले के मुख्य साजिशकर्ता दीपक कश्यप को दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था और अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>1 अगस्त 2023 को जनकपुरी इलाके में एक व्यवसायी के घर सात लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, आयकर विभाग के अधिकारी बनकर जबरन घुसे. आरोपियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाते हुए मोबाइल फोन छीन लिए और व्यवसायी पर जमीन सौदे से आय छिपाने का आरोप लगाया. पीड़ित से तत्काल समझौते के नाम पर डराया-धमकाया गया.सीसीटीवी फुटेज से इस वारदात में इस्तेमाल की गई एक TUV 300 कार और सात आरोपियों की पहचान हुई थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>INCOME TAX EMPLOYEE, DECLARED &lsquo;PROCLAIMED OFFENDER&rsquo; ARRESTED AFTER OVER A YEAR ON THE RUN!<br />Mastermind of Extortion-cum-Dacoity Case of PS Janakpuri, Delhi !<br /><br />❗️ Misused his official position to plan a daring crime<br />🕵️&zwj;♂️ Accomplices posed as I-T/Govt officers to scare &amp; loot victims&hellip; <a href=”https://t.co/0DXIJoDKvV”>pic.twitter.com/0DXIJoDKvV</a></p>
&mdash; Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) <a href=”https://twitter.com/CrimeBranchDP/status/1916360820516393208?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 27, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दीपक कश्यप की भूमिका</strong><br />जांच में सामने आया कि दीपक कश्यप, जो आयकर विभाग में पर्सनल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत था, इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था. उसने अपनी सरकारी पहचान और अनुभव का फायदा उठाकर इस गैंग को तैयार किया था ताकि आसानी से पैसे ऐंठे जा सके. प्रारंभ में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुआ दीपक, जमानत रद्द होते ही फरार हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे हुई गिरफ्तारी</strong><br />दिल्ली पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस, वित्तीय लेनदेन और सोशल मीडिया पर गहरी निगरानी के साथ-साथ खुफिया सूत्रों का इस्तेमाल कर दीपक कश्यप के ठिकाने का पता लगाया. इंस्पेक्टर पंकज मलिक और रोहित कुमार के टीम ने 26 अप्रैल को सब्जी मंडी इलाके से उसे धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी का प्रोफाइल</strong><br />दीपक कश्यप दिल्ली के मंडावली फज़लपुर का रहने वाला है. 2012 में स्टेनोग्राफर के रूप में आयकर विभाग में भर्ती हुआ था और 2018 में ग्रेड-1 में प्रमोट होकर पर्सनल सेक्रेटरी बना था. विभागीय जानकारी और संसाधनों का दुरुपयोग कर उसने संगठित अपराध की साजिश रची थी. पुलिस का कहना है कि दीपक और उसके साथियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाशिम बाबा को हथियार सप्लाई करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, बड़ी खेप बरामद” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-big-action-2-smugglers-supplied-weapons-to-hashim-baba-gang-arrested-ann-2933210″ target=”_self”>दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाशिम बाबा को हथियार सप्लाई करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, बड़ी खेप बरामद</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police:</strong> दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को एक बड़ी सफलता मिली है.इंटरस्टेट सेल (ISC) ने आयकर विभाग के कर्मचारी और सनसनीखेज फिरौती-सह-डकैती मामले के मुख्य साजिशकर्ता दीपक कश्यप को दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पिछले एक साल से फरार चल रहा था और अदालत द्वारा उद्घोषित अपराधी घोषित किया गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>1 अगस्त 2023 को जनकपुरी इलाके में एक व्यवसायी के घर सात लोग, जिनमें एक महिला भी शामिल थी, आयकर विभाग के अधिकारी बनकर जबरन घुसे. आरोपियों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाते हुए मोबाइल फोन छीन लिए और व्यवसायी पर जमीन सौदे से आय छिपाने का आरोप लगाया. पीड़ित से तत्काल समझौते के नाम पर डराया-धमकाया गया.सीसीटीवी फुटेज से इस वारदात में इस्तेमाल की गई एक TUV 300 कार और सात आरोपियों की पहचान हुई थी.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>INCOME TAX EMPLOYEE, DECLARED &lsquo;PROCLAIMED OFFENDER&rsquo; ARRESTED AFTER OVER A YEAR ON THE RUN!<br />Mastermind of Extortion-cum-Dacoity Case of PS Janakpuri, Delhi !<br /><br />❗️ Misused his official position to plan a daring crime<br />🕵️&zwj;♂️ Accomplices posed as I-T/Govt officers to scare &amp; loot victims&hellip; <a href=”https://t.co/0DXIJoDKvV”>pic.twitter.com/0DXIJoDKvV</a></p>
&mdash; Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) <a href=”https://twitter.com/CrimeBranchDP/status/1916360820516393208?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 27, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>दीपक कश्यप की भूमिका</strong><br />जांच में सामने आया कि दीपक कश्यप, जो आयकर विभाग में पर्सनल सेक्रेटरी के पद पर कार्यरत था, इस पूरी साजिश का मास्टरमाइंड था. उसने अपनी सरकारी पहचान और अनुभव का फायदा उठाकर इस गैंग को तैयार किया था ताकि आसानी से पैसे ऐंठे जा सके. प्रारंभ में गिरफ्तारी के बाद जमानत पर रिहा हुआ दीपक, जमानत रद्द होते ही फरार हो गया था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कैसे हुई गिरफ्तारी</strong><br />दिल्ली पुलिस की टीम ने तकनीकी सर्विलांस, वित्तीय लेनदेन और सोशल मीडिया पर गहरी निगरानी के साथ-साथ खुफिया सूत्रों का इस्तेमाल कर दीपक कश्यप के ठिकाने का पता लगाया. इंस्पेक्टर पंकज मलिक और रोहित कुमार के टीम ने 26 अप्रैल को सब्जी मंडी इलाके से उसे धर दबोचा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>आरोपी का प्रोफाइल</strong><br />दीपक कश्यप दिल्ली के मंडावली फज़लपुर का रहने वाला है. 2012 में स्टेनोग्राफर के रूप में आयकर विभाग में भर्ती हुआ था और 2018 में ग्रेड-1 में प्रमोट होकर पर्सनल सेक्रेटरी बना था. विभागीय जानकारी और संसाधनों का दुरुपयोग कर उसने संगठित अपराध की साजिश रची थी. पुलिस का कहना है कि दीपक और उसके साथियों के खिलाफ आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाशिम बाबा को हथियार सप्लाई करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, बड़ी खेप बरामद” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-police-big-action-2-smugglers-supplied-weapons-to-hashim-baba-gang-arrested-ann-2933210″ target=”_self”>दिल्ली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाशिम बाबा को हथियार सप्लाई करने वाले 2 तस्कर गिरफ्तार, बड़ी खेप बरामद</a></strong></p>  दिल्ली NCR यूपी के इस शहर में बनी देश की पहली नाइट लैंडिंग हवाई पट्टी, लड़ाकू विमान कर सकेंगे अभ्यास