<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> जंगली तोतों की तस्करी करने वालों पर अब वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. रविवार सुबह जंगली तोतों की तस्करी करने वांले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों आरोपी भारी तादाद में जंगली तोतों को लेकर जोधपुर से अहमदाबाद बस में फरार होने की फिराक में थे. उसी दौरान वन विभाग की टीम ने दो तस्करों सहित भारी तादाद में जंगली तोतों के साथ फुर्र होने से पहले ही दबोच लिया. वन्य अधिनियम के तहत जंगली तोतों की तस्करी करना या कैद करके रखना गंभीर अपराध में शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उप वन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर के फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी भगवाना राम क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम को बासनी मंडी मोड़ से दो व्यक्ति ट्रैक्सी में तोतों के होने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर टीम ने वनरक्षक के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एजाज खान पुत्र मो.इब्राहिम और सहआरोपी टैक्सी ड्राइवर शौकीन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी कुरैशी चौक उदय मंदिर जोधपुर को टैक्सी के माध्यम से 165 तोतों का परिवहन करते हुए बासनी मंडी मोड बस स्टैंड झालामंड रोड धर दबोच लिया. आरोपी इन तोतों को अहमदाबाद बस के मार्फत पार्सल के रूप में भेजने की फिराक में थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी भगवान राम ने बताया कि जांच के लिए दोनों आरोपियों को जंगली तोतों को कार्रवाई के लिए वन विभाग के कार्यालय जोधपुर लाया गया. दोनों तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह पार्सल उनके अपने रिश्ते में मामा सिकंदर शेख द्वारा दिल्ली से बस से जोधपुर में सुबह 9:00 AM मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-an-overloaded-dumper-came-in-front-kaman-mla-nauksham-chaudhary-car-in-deeg-of-ann-2933416″>डीग में कामां विधायक नौक्षम चौधरी की गाड़ी के सामने आया ओवरलोड डंपर, पुलिस किया जब्त</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan News:</strong> जंगली तोतों की तस्करी करने वालों पर अब वन विभाग द्वारा वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है. रविवार सुबह जंगली तोतों की तस्करी करने वांले दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों आरोपी भारी तादाद में जंगली तोतों को लेकर जोधपुर से अहमदाबाद बस में फरार होने की फिराक में थे. उसी दौरान वन विभाग की टीम ने दो तस्करों सहित भारी तादाद में जंगली तोतों के साथ फुर्र होने से पहले ही दबोच लिया. वन्य अधिनियम के तहत जंगली तोतों की तस्करी करना या कैद करके रखना गंभीर अपराध में शामिल हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उप वन संरक्षक वन्य जीव जोधपुर के फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी भगवाना राम क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम को बासनी मंडी मोड़ से दो व्यक्ति ट्रैक्सी में तोतों के होने की सूचना प्राप्त हुई. इस सूचना पर टीम ने वनरक्षक के साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी एजाज खान पुत्र मो.इब्राहिम और सहआरोपी टैक्सी ड्राइवर शौकीन पुत्र अब्दुल रशीद निवासी कुरैशी चौक उदय मंदिर जोधपुर को टैक्सी के माध्यम से 165 तोतों का परिवहन करते हुए बासनी मंडी मोड बस स्टैंड झालामंड रोड धर दबोच लिया. आरोपी इन तोतों को अहमदाबाद बस के मार्फत पार्सल के रूप में भेजने की फिराक में थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>फ्लाइंग स्क्वायड प्रभारी भगवान राम ने बताया कि जांच के लिए दोनों आरोपियों को जंगली तोतों को कार्रवाई के लिए वन विभाग के कार्यालय जोधपुर लाया गया. दोनों तस्करों से कड़ाई से पूछताछ की गई तो आरोपियों द्वारा बताया गया कि यह पार्सल उनके अपने रिश्ते में मामा सिकंदर शेख द्वारा दिल्ली से बस से जोधपुर में सुबह 9:00 AM मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-an-overloaded-dumper-came-in-front-kaman-mla-nauksham-chaudhary-car-in-deeg-of-ann-2933416″>डीग में कामां विधायक नौक्षम चौधरी की गाड़ी के सामने आया ओवरलोड डंपर, पुलिस किया जब्त</a></strong></p> राजस्थान नेहा सिंह राठौर के खिलाफ दर्ज होगी FIR? बीजेपी विधायक ने ISI से फंडिंग का लगाया आरोप