योगी ने देखा गंगा एक्सप्रेस-वे, महाकुंभ में शुरू क्यों नहीं:मेरठ से प्रयागराज कब 6 घंटे में पहुंचेंगे; जानिए देरी की वजह क्या है?

योगी ने देखा गंगा एक्सप्रेस-वे, महाकुंभ में शुरू क्यों नहीं:मेरठ से प्रयागराज कब 6 घंटे में पहुंचेंगे; जानिए देरी की वजह क्या है?

सीएम योगी ने 27 अप्रैल को मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले यूपी के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्यों का निरीक्षण किया। उनका हेलिकॉप्टर एक्सप्रेस-वे पर उतरा। योगी ने हरदोई और शाहजहांपुर में एक्सप्रेस-वे पर हो रहे काम में देरी को लेकर अफसरों को फटकार लगाई। एक्सप्रेस-वे पूरा होने की डेडलाइन क्या थी? अब तक कितना काम हुआ है? इन सभी सवालों के जवाब भास्कर एक्सप्लेनर में जानेंगे… सवाल 1- गंगा एक्सप्रेस-वे क्यों खास है? जवाब- 594 किलोमीटर लंबा 6 लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक बनाया जा रहा। यह यूपी के 12 जिलों- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। इन जिलों के 500 से ज्यादा गांवों को भी जोड़ेगा। प्रयागराज से मेरठ की दूरी वाया कानपुर 648 किलोमीटर है। गंगा एक्सप्रेस-वे बनने से यह दूरी 600 किलोमीटर रह जाएगी। अभी प्रयागराज पहुंचने में 10-12 घंटे लगते हैं। इसके शुरू होने से दूरी 6 से 8 घंटे में पूरी होगी। एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर जिले में साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) बनाई गई है। यहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे। सवाल 2- गंगा एक्सप्रेस-वे का कितना काम पूरा हुआ? जवाब- इसका जवाब हमें उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की वेबसाइट से मिला। 22 अप्रैल, 2025 को जारी प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 79% काम पूरा हो गया है। एक्सप्रेस-वे पर करीब 1500 स्ट्रक्चर बनने थे, जिनमें से 1460 कंप्लीट हो चुके हैं। इसी रिपोर्ट के मुताबिक, क्लीन एंड ग्राउंड का काम 100% हो गया है। मतलब, कहीं भी जमीन का विवाद नहीं है। रास्ता क्लियर है। मुख्य कैरिज-वे पर मिट्टी का काम 84% पूरा हो गया है। मिट्टी के ऊपर GSB वर्क होता है, जो 85% पूरा हो गया है। इसके ऊपर WMM वर्क होता है, जो 84% पूरा हो चुका है। इसके भी ऊपर DBM वर्क होता है, जो 82% पूरा हो चुका है। हापुड़ में 96% काम पूरा हो चुका है। सवाल 3- एक्सप्रेस-वे की टाइम लाइन क्या थी? जवाब- 18 दिसंबर, 2024 तक गंगा एक्सप्रेस-वे शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, ये डेडलाइन बीत चुकी है। सीएम योगी ने 1 अगस्त, 2024 को विधानसभा में कहा था- गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर हमने टारगेट दिया है। 31 दिसंबर, 2024 से पहले इसका फर्स्ट कैरिज-वे (सड़क का मुख्य हिस्सा, जिस पर गाड़ी चलती है) तैयार करके दीजिए। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग इससे प्रयागराज महाकुंभ में आकर स्नान कर सकें। सवाल 4- कुंभ से पहले एक लेन शुरू होनी थी, क्यों नहीं हुई? जवाब- सीएम योगी चाहते थे, कुंभ से पहले एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाए। जिससे दिल्ली-कानपुर और मेरठ के श्रद्धालु इसी रास्ते से संगम स्नान के लिए पहुंच सकें। एक्सप्रेस-वे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर इंजीनियर्स के साथ मीटिंग की गई कि क्या ये संभव है? हरसंभव प्रयास किए भी गए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। महाकुंभ बीत चुका है, लेकिन एक्सप्रेस-वे चालू नहीं हो सका है। असल में जब भी इस तरह का निर्माण कार्य किया जाता है, तो दोनों तरफ काम होता है। एक तरफ से काम करना संभव नहीं था। कई जगह पुल बनाए जाने थे, जैसे बदायूं का पुल। कई इलाकों में बाढ़ से भी काम प्रभावित हुआ। अब इसे नवंबर, 2025 तक पूरा करना है, लेकिन अभी 79% काम ही हुआ है। 21% काम बाकी है। गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कभी बाढ़ तो कभी अन्य आपदा से प्रभावित हुआ। शुरू में काम की गति धीमी रही। यही वजह है कि इसे समय पर पूरा नहीं किया जा सका। यूपीडा के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक आरआर सिंह ने सितंबर में कहा था कि प्रोजेक्ट नवंबर, 2025 तक का है। पूरी टीम लगी है, उम्मीद है समय पर प्रोजेक्ट पूरा कर देंगे। सवाल 5- नवंबर तक निर्माण पूरा होने की कितनी संभावना? जवाब- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की वेबसाइट और अधिकारियों की मानें, तो करीब 79% काम पूरा हो गया है। बाकी बचा 21% काम 7 महीने में पूरा होना मुश्किल नहीं है। प्रोजेक्ट 2025 तक का है। 1500 में 1460 स्ट्रक्चर पूरे हो चुके हैं। सिर्फ 40 स्ट्रक्चर पर काम बाकी है। इसमें भी मिट्‌टी का सारा काम हो चुका है। डामर रोड का काम बाकी है, जिसे तय समय तक पूरा करना मुश्किल नहीं है। सवाल 6- पाकिस्तान से तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे क्यों महत्वपूर्ण? जवाब- गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर जिले में साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) बनाई गई है। यहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे। मई के पहले हफ्ते में बरेली के त्रिशूल एयरबेस से कई विमानों को यहां टच एंड गो कराने की तैयारी है। उससे पहले पहलगाम में आतंकी हमला हो गया। इसके बाद पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में ये एयर स्ट्रिप काफी मायने रखती है। जरूरत पड़ने पर यहां फाइटर प्लेन उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं। यूपी में 3 एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहले से ये सुविधा है। सवाल 7- हवाई पट्‌टी पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है? जवाब- शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी इस अत्याधुनिक पट्टी को खासतौर पर वायुसेना के फाइटर जेट्स की दिन-रात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों किनारों पर 250 से ज्यादा CCTV लगाए जाएंगे। सवाल 8- यूपी में कितने एक्सप्रेस-वे बन रहे, कितने और बनेंगे? जवाब- यूपी में 6 एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो चुका है। यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। यहां 91% काम पूरा हो चुका है। गंगा एक्सप्रेस-वे का काम भी 79% पूरा हो चुका है। 8 एक्सप्रेस-वे और बनेंगे ————————- ये खबर भी पढ़ें… गंगा एक्सप्रेस-वे का सीएम ने किया निरीक्षण, 20 मिनट तक रुके, निर्माण कार्य में देरी होने पर अफसरों को फटकारा गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी रविवार को हरदोई पहुंचे। 11 बजकर 5 मिनट पर सीएम का हेलीकाप्टर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर हसनपुर में उतरा। सीएम ने कार से लगभग 100-200 मीटर तक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। सीएम के साथ यूपीडा के अफसर, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर और नेशनल एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर सीएम योगी ने 27 अप्रैल को मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाले यूपी के सबसे लंबे गंगा एक्सप्रेस-वे के कार्यों का निरीक्षण किया। उनका हेलिकॉप्टर एक्सप्रेस-वे पर उतरा। योगी ने हरदोई और शाहजहांपुर में एक्सप्रेस-वे पर हो रहे काम में देरी को लेकर अफसरों को फटकार लगाई। एक्सप्रेस-वे पूरा होने की डेडलाइन क्या थी? अब तक कितना काम हुआ है? इन सभी सवालों के जवाब भास्कर एक्सप्लेनर में जानेंगे… सवाल 1- गंगा एक्सप्रेस-वे क्यों खास है? जवाब- 594 किलोमीटर लंबा 6 लेन का गंगा एक्सप्रेस-वे मेरठ से शुरू होकर प्रयागराज तक बनाया जा रहा। यह यूपी के 12 जिलों- मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अमरोहा, संभल, बदायूं, शाहजहांपुर, हरदोई, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ और प्रयागराज से होकर गुजरेगा। इन जिलों के 500 से ज्यादा गांवों को भी जोड़ेगा। प्रयागराज से मेरठ की दूरी वाया कानपुर 648 किलोमीटर है। गंगा एक्सप्रेस-वे बनने से यह दूरी 600 किलोमीटर रह जाएगी। अभी प्रयागराज पहुंचने में 10-12 घंटे लगते हैं। इसके शुरू होने से दूरी 6 से 8 घंटे में पूरी होगी। एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर जिले में साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) बनाई गई है। यहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे। सवाल 2- गंगा एक्सप्रेस-वे का कितना काम पूरा हुआ? जवाब- इसका जवाब हमें उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की वेबसाइट से मिला। 22 अप्रैल, 2025 को जारी प्रोग्रेस रिपोर्ट के मुताबिक 79% काम पूरा हो गया है। एक्सप्रेस-वे पर करीब 1500 स्ट्रक्चर बनने थे, जिनमें से 1460 कंप्लीट हो चुके हैं। इसी रिपोर्ट के मुताबिक, क्लीन एंड ग्राउंड का काम 100% हो गया है। मतलब, कहीं भी जमीन का विवाद नहीं है। रास्ता क्लियर है। मुख्य कैरिज-वे पर मिट्टी का काम 84% पूरा हो गया है। मिट्टी के ऊपर GSB वर्क होता है, जो 85% पूरा हो गया है। इसके ऊपर WMM वर्क होता है, जो 84% पूरा हो चुका है। इसके भी ऊपर DBM वर्क होता है, जो 82% पूरा हो चुका है। हापुड़ में 96% काम पूरा हो चुका है। सवाल 3- एक्सप्रेस-वे की टाइम लाइन क्या थी? जवाब- 18 दिसंबर, 2024 तक गंगा एक्सप्रेस-वे शुरू करने का लक्ष्य रखा गया था। लेकिन, ये डेडलाइन बीत चुकी है। सीएम योगी ने 1 अगस्त, 2024 को विधानसभा में कहा था- गंगा एक्सप्रेस-वे को लेकर हमने टारगेट दिया है। 31 दिसंबर, 2024 से पहले इसका फर्स्ट कैरिज-वे (सड़क का मुख्य हिस्सा, जिस पर गाड़ी चलती है) तैयार करके दीजिए। जिससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोग इससे प्रयागराज महाकुंभ में आकर स्नान कर सकें। सवाल 4- कुंभ से पहले एक लेन शुरू होनी थी, क्यों नहीं हुई? जवाब- सीएम योगी चाहते थे, कुंभ से पहले एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो जाए। जिससे दिल्ली-कानपुर और मेरठ के श्रद्धालु इसी रास्ते से संगम स्नान के लिए पहुंच सकें। एक्सप्रेस-वे से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि इसे लेकर इंजीनियर्स के साथ मीटिंग की गई कि क्या ये संभव है? हरसंभव प्रयास किए भी गए, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। महाकुंभ बीत चुका है, लेकिन एक्सप्रेस-वे चालू नहीं हो सका है। असल में जब भी इस तरह का निर्माण कार्य किया जाता है, तो दोनों तरफ काम होता है। एक तरफ से काम करना संभव नहीं था। कई जगह पुल बनाए जाने थे, जैसे बदायूं का पुल। कई इलाकों में बाढ़ से भी काम प्रभावित हुआ। अब इसे नवंबर, 2025 तक पूरा करना है, लेकिन अभी 79% काम ही हुआ है। 21% काम बाकी है। गंगा एक्सप्रेस-वे का काम कभी बाढ़ तो कभी अन्य आपदा से प्रभावित हुआ। शुरू में काम की गति धीमी रही। यही वजह है कि इसे समय पर पूरा नहीं किया जा सका। यूपीडा के वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक आरआर सिंह ने सितंबर में कहा था कि प्रोजेक्ट नवंबर, 2025 तक का है। पूरी टीम लगी है, उम्मीद है समय पर प्रोजेक्ट पूरा कर देंगे। सवाल 5- नवंबर तक निर्माण पूरा होने की कितनी संभावना? जवाब- उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) की वेबसाइट और अधिकारियों की मानें, तो करीब 79% काम पूरा हो गया है। बाकी बचा 21% काम 7 महीने में पूरा होना मुश्किल नहीं है। प्रोजेक्ट 2025 तक का है। 1500 में 1460 स्ट्रक्चर पूरे हो चुके हैं। सिर्फ 40 स्ट्रक्चर पर काम बाकी है। इसमें भी मिट्‌टी का सारा काम हो चुका है। डामर रोड का काम बाकी है, जिसे तय समय तक पूरा करना मुश्किल नहीं है। सवाल 6- पाकिस्तान से तनाव के बीच गंगा एक्सप्रेस-वे क्यों महत्वपूर्ण? जवाब- गंगा एक्सप्रेस-वे पर शाहजहांपुर जिले में साढ़े 3 किलोमीटर लंबी हवाई पट्टी (एयर स्ट्रिप) बनाई गई है। यहां आपात स्थिति में लड़ाकू विमान उतारे जा सकेंगे। मई के पहले हफ्ते में बरेली के त्रिशूल एयरबेस से कई विमानों को यहां टच एंड गो कराने की तैयारी है। उससे पहले पहलगाम में आतंकी हमला हो गया। इसके बाद पाकिस्तान से युद्ध जैसे हालात बन गए हैं। ऐसे में ये एयर स्ट्रिप काफी मायने रखती है। जरूरत पड़ने पर यहां फाइटर प्लेन उतर सकते हैं और उड़ान भर सकते हैं। यूपी में 3 एक्सप्रेस-वे पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, यमुना एक्सप्रेस-वे पर पहले से ये सुविधा है। सवाल 7- हवाई पट्‌टी पर सुरक्षा व्यवस्था कैसी है? जवाब- शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी 3.5 किलोमीटर लंबी इस अत्याधुनिक पट्टी को खासतौर पर वायुसेना के फाइटर जेट्स की दिन-रात लैंडिंग के लिए तैयार किया गया है। सुरक्षा के लिए दोनों किनारों पर 250 से ज्यादा CCTV लगाए जाएंगे। सवाल 8- यूपी में कितने एक्सप्रेस-वे बन रहे, कितने और बनेंगे? जवाब- यूपी में 6 एक्सप्रेस-वे का काम पूरा हो चुका है। यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे, दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस-वे बन चुके हैं। गोरखपुर एक्सप्रेस-वे पर काम चल रहा है। यहां 91% काम पूरा हो चुका है। गंगा एक्सप्रेस-वे का काम भी 79% पूरा हो चुका है। 8 एक्सप्रेस-वे और बनेंगे ————————- ये खबर भी पढ़ें… गंगा एक्सप्रेस-वे का सीएम ने किया निरीक्षण, 20 मिनट तक रुके, निर्माण कार्य में देरी होने पर अफसरों को फटकारा गंगा एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण करने के लिए सीएम योगी रविवार को हरदोई पहुंचे। 11 बजकर 5 मिनट पर सीएम का हेलीकाप्टर जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर हसनपुर में उतरा। सीएम ने कार से लगभग 100-200 मीटर तक एक्सप्रेस-वे का निरीक्षण किया। सीएम के साथ यूपीडा के अफसर, उत्तर प्रदेश एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर और नेशनल एक्सप्रेस-वे डेवलपमेंट अथॉरिटी के अफसर मौजूद रहे। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर