वाराणसी में सोमवार रात युवक का नाम और धर्म पूछकर पीटा गया। 8 से 10 लोगों ने बार-बार मुस्लिम कहलवा कर रॉड से मारा। घाट से खींचकर गंगा सेवा निधि के कमरे में ले गए। 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा। फिर घाट के पास फेंककर फरार हो गए। युवक को होश आया तो किसी तरह घर तक पहुंचा। परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसे थाने लेकर पहुंचे। इसके बाद कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने शहर मुफ्ती मौलाना बातिन को भी घटना की जानकारी दी। उनका कहना है कि ये हरकत बहुत गलत है। हम इस मामले में शांत नहीं बैठेंगे। ये मामला दशाश्वमेध घाट का है। 2 तस्वीरें देखिए अब विस्तार से पढ़िए पूछा-यहां क्या करने आए थे शहर के चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी रेहान पुत्र मो. सलीम (18) सोमवार शाम गंगाघाट की ओर घूमने गए थे। दशाश्वमेध घाट पर आरती समापन हुआ, तो रेहान सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी कुछ युवक आए। उससे कहते हैं-तुम्हारा नाम क्या है? उसने बताया-मोहम्मद रेहान। उससे पूछा-घाट पर क्यों आए हो? इसके बाद पीटना शुरू कर दिया।धार्मिक भेदभाव (नाम और धर्म पूछकर) मुस्लिम हो…मुस्लिम हो… कहते हुए युवक रेहान पर लात-घूसे बरसा दिए। फिर उसे खींचकर सीढ़ियों के ऊपर ले गए। हमलावर युवकों की संख्या 8-10 थी और सभी हाथों में रॉड, लाठी और डंडे लिए थे। सभी ने उसे गंगा सेवा निधि आरती के कार्यालय में बंद किया और वहां बंधक बनाकर पीटा। सीढ़ियों पर फेंककर भागे
पिटाई से रेहान बार-बार बेहोश हो जा रहा था। जब भी वह कुछ बताने की कोशिश करता मुस्लिम धर्म का नाम लेकर बेरहमी से पीटने लगते। मारने पीटने के बाद उसे बाहर सीढ़ियों पर फेंक दिया। कुछ देर बाद होश में आने के बाद किसी तरह पुरानी बस्ती पड़ाव पर पहुंचा। परिजनों को पूरी बात बताई। युवक के शरीर पर लाठी और रॉड से पिटाई के चोटों के निशान थे। इसके बाद परिजन उसे थाने और फिर अस्पताल ले गए। यहां रेहान ने पुलिस को तहरीर दी। वहीं, दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांचकर की कार्रवाई की जाएगी। वाराणसी में सोमवार रात युवक का नाम और धर्म पूछकर पीटा गया। 8 से 10 लोगों ने बार-बार मुस्लिम कहलवा कर रॉड से मारा। घाट से खींचकर गंगा सेवा निधि के कमरे में ले गए। 2 घंटे तक बंधक बनाए रखा। फिर घाट के पास फेंककर फरार हो गए। युवक को होश आया तो किसी तरह घर तक पहुंचा। परिजनों को घटना की जानकारी दी। उसे थाने लेकर पहुंचे। इसके बाद कबीरचौरा अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। परिजनों ने शहर मुफ्ती मौलाना बातिन को भी घटना की जानकारी दी। उनका कहना है कि ये हरकत बहुत गलत है। हम इस मामले में शांत नहीं बैठेंगे। ये मामला दशाश्वमेध घाट का है। 2 तस्वीरें देखिए अब विस्तार से पढ़िए पूछा-यहां क्या करने आए थे शहर के चौरहट पुरानी बस्ती पड़ाव निवासी रेहान पुत्र मो. सलीम (18) सोमवार शाम गंगाघाट की ओर घूमने गए थे। दशाश्वमेध घाट पर आरती समापन हुआ, तो रेहान सीढ़ियों पर बैठ गया। तभी कुछ युवक आए। उससे कहते हैं-तुम्हारा नाम क्या है? उसने बताया-मोहम्मद रेहान। उससे पूछा-घाट पर क्यों आए हो? इसके बाद पीटना शुरू कर दिया।धार्मिक भेदभाव (नाम और धर्म पूछकर) मुस्लिम हो…मुस्लिम हो… कहते हुए युवक रेहान पर लात-घूसे बरसा दिए। फिर उसे खींचकर सीढ़ियों के ऊपर ले गए। हमलावर युवकों की संख्या 8-10 थी और सभी हाथों में रॉड, लाठी और डंडे लिए थे। सभी ने उसे गंगा सेवा निधि आरती के कार्यालय में बंद किया और वहां बंधक बनाकर पीटा। सीढ़ियों पर फेंककर भागे
पिटाई से रेहान बार-बार बेहोश हो जा रहा था। जब भी वह कुछ बताने की कोशिश करता मुस्लिम धर्म का नाम लेकर बेरहमी से पीटने लगते। मारने पीटने के बाद उसे बाहर सीढ़ियों पर फेंक दिया। कुछ देर बाद होश में आने के बाद किसी तरह पुरानी बस्ती पड़ाव पर पहुंचा। परिजनों को पूरी बात बताई। युवक के शरीर पर लाठी और रॉड से पिटाई के चोटों के निशान थे। इसके बाद परिजन उसे थाने और फिर अस्पताल ले गए। यहां रेहान ने पुलिस को तहरीर दी। वहीं, दशाश्वमेध थाना प्रभारी योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि मामला संज्ञान में है, जांचकर की कार्रवाई की जाएगी। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
वाराणसी में नाम-धर्म पूछकर युवक को रॉड से पीटा:पूछा-तुम दशाश्वमेध घाट पर क्या कर रहे?, कमरे में बनाया बंधक; फिर फेंककर भागे
