रोहतक में MP के मुस्लिम परिवार को चेतावनी:यहां से निकलो वर्ना रात को कुछ हुआ तो हमारी जिम्मेदारी नहीं; पुलिस बोली- समझौता कराया

रोहतक में MP के मुस्लिम परिवार को चेतावनी:यहां से निकलो वर्ना रात को कुछ हुआ तो हमारी जिम्मेदारी नहीं; पुलिस बोली- समझौता कराया

हरियाणा के रोहतक में एक मुस्लिम परिवार को घर खाली कर चले जाने को कहा गया है। परिवार का आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरपंच का बेटा ग्रामीणों को साथ लेकर आया। उसने चेतावनी दी है यहां से घर छोड़कर वापस चले जाओ। अगर नहीं गए और रात को कुछ घटना हो गई तो इसमें ग्रामीणों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यह मुस्लिम परिवार मूलरूप से मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का रहने वाला है। यह परिवार 15 वर्षों से यहां रोहतक में रहकर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इस मामले में सरपंच का कहना है कि किसी को निकलने के लिए नहीं कहा गया। सरपंच ने कहा कि पंचायत में सावधानी बरतते हुए सभी किराएदारों को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बोला गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया गया है। महिला ने बताई चेतावनी की पूरी कहानी… परिवार में 7 सदस्य, 2007 में आए थे हरियाणा
तान्या बी ने बताया कि उनके परिवार में कुल 7 सदस्य हैं। उनके पति अहसान हुसैन, बड़ी बेटी सारा बी, बेटा अजमत हुसैन व असमत हुसैन, छोटी बेटी जारा बी। देवर मोहम्मद गुफरान भी उनके साथ रहता है। मोहम्मद गुफरान ने बताया है कि 2007 में वह इस्माइला गांव में आए थे। वहां करीब 3-4 साल रहे। वहां परिवार पर हमला हुआ था। बदमाशों ने रंगदारी मांगकर फायरिंग की थी, जिसमें अहसान हुसैन के साले एसके राजा को पैर में गोली लगी। इसके बाद परिवार खरावड़ के पास आकर बस गया। तब से यहीं रहते हैं। सरपंच बोलीं- किराएदारों की वेरिफिकेशन शुरू करवाई
इस मामले में खरावड़ गांव की सरपंच सरोज बाला ने बताया कि कोई झगड़ा नहीं हुआ। किसी को जाने के लिए नहीं कहा गया। गांव में जो भी किराएदार हैं, उन्हें वेरिफिकेशन के लिए बोला गया है। साथ ही एक आईडी सरपंच के पास भी जमा करवाने के लिए कहा है। वेरिफिकेशन को लेकर पुलिस को भी पत्र लिखा गया है, ताकि सभी किराएदारों की जानकारी पुलिस के पास भी रहे। SHO बोले- थाने में नहीं मिली कोई शिकायत
IMT थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि किसी मुस्लिम परिवार को धमकाने या मकान खाली करने जैसा कोई मामला हमारे पास नहीं आया है। किसी ने इस प्रकार की अफवाह उड़ाई है। खरावड़ पुलिस चौकी या आईएमटी थाने में इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर इस प्रकार की कोई शिकायत आती तो मामले में जांच करते। हरियाणा के रोहतक में एक मुस्लिम परिवार को घर खाली कर चले जाने को कहा गया है। परिवार का आरोप है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद सरपंच का बेटा ग्रामीणों को साथ लेकर आया। उसने चेतावनी दी है यहां से घर छोड़कर वापस चले जाओ। अगर नहीं गए और रात को कुछ घटना हो गई तो इसमें ग्रामीणों की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी। यह मुस्लिम परिवार मूलरूप से मध्य प्रदेश के इंदौर जिले का रहने वाला है। यह परिवार 15 वर्षों से यहां रोहतक में रहकर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इस मामले में सरपंच का कहना है कि किसी को निकलने के लिए नहीं कहा गया। सरपंच ने कहा कि पंचायत में सावधानी बरतते हुए सभी किराएदारों को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए बोला गया है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता करवा दिया गया है। महिला ने बताई चेतावनी की पूरी कहानी… परिवार में 7 सदस्य, 2007 में आए थे हरियाणा
तान्या बी ने बताया कि उनके परिवार में कुल 7 सदस्य हैं। उनके पति अहसान हुसैन, बड़ी बेटी सारा बी, बेटा अजमत हुसैन व असमत हुसैन, छोटी बेटी जारा बी। देवर मोहम्मद गुफरान भी उनके साथ रहता है। मोहम्मद गुफरान ने बताया है कि 2007 में वह इस्माइला गांव में आए थे। वहां करीब 3-4 साल रहे। वहां परिवार पर हमला हुआ था। बदमाशों ने रंगदारी मांगकर फायरिंग की थी, जिसमें अहसान हुसैन के साले एसके राजा को पैर में गोली लगी। इसके बाद परिवार खरावड़ के पास आकर बस गया। तब से यहीं रहते हैं। सरपंच बोलीं- किराएदारों की वेरिफिकेशन शुरू करवाई
इस मामले में खरावड़ गांव की सरपंच सरोज बाला ने बताया कि कोई झगड़ा नहीं हुआ। किसी को जाने के लिए नहीं कहा गया। गांव में जो भी किराएदार हैं, उन्हें वेरिफिकेशन के लिए बोला गया है। साथ ही एक आईडी सरपंच के पास भी जमा करवाने के लिए कहा है। वेरिफिकेशन को लेकर पुलिस को भी पत्र लिखा गया है, ताकि सभी किराएदारों की जानकारी पुलिस के पास भी रहे। SHO बोले- थाने में नहीं मिली कोई शिकायत
IMT थाना प्रभारी मुकेश ने बताया कि किसी मुस्लिम परिवार को धमकाने या मकान खाली करने जैसा कोई मामला हमारे पास नहीं आया है। किसी ने इस प्रकार की अफवाह उड़ाई है। खरावड़ पुलिस चौकी या आईएमटी थाने में इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं मिली है। अगर इस प्रकार की कोई शिकायत आती तो मामले में जांच करते।   हरियाणा | दैनिक भास्कर