शिक्षकों के साथ छात्रों को भी मिलेगा यूपी सरकार की इस योजना का लाभ, यहां पढ़ें पूरी खबर

शिक्षकों के साथ छात्रों को भी मिलेगा यूपी सरकार की इस योजना का लाभ, यहां पढ़ें पूरी खबर

<p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने और शिक्षकों को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. इसी कड़ी में &ldquo;निपुण भारत मिशन&rdquo; के तहत प्रयागराज स्थित सीमैट (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) में एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम का मकसद है &ndash; &ldquo;शिक्षक होंगे समर्थ, तो छात्र बनेंगे समृद्ध.&rdquo;इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य और जिले स्तर के कुल 300 संदर्भदाता शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहला अभ्यास सत्र 25 से 29 अप्रैल तक चला जिसमें 20 वरिष्ठ राज्य स्तरीय संदर्भदाताओं ने प्रशिक्षण का खाका तैयार किया. इसके बाद 1&ndash;5 मई, 7&ndash;11 मई और 13&ndash;17 मई को तीन चरणों में 100&ndash;100 जनपद स्तरीय शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंग्रेजी और हिंदी में हो रही कार्यशाला</strong><br />प्रशिक्षण में एनसीईआरटी (NCERT) आधारित नई किताबों का अवलोकन, गतिविधि-आधारित पढ़ाई, कक्षा प्रबंधन और सही मूल्यांकन पद्धतियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषयों में विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाएं चलाई जा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/2hCkcLNlJkU?si=NoAxORjFQg5PFi7c” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशिक्षण के बाद ये संदर्भदाता अपने-अपने जिले और ब्लॉकों में कार्यशालाएं आयोजित करेंगे और अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करेंगे. इसका उद्देश्य सरकारी प्राथमिक और संयुक्त विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता को सुधारना और बच्चों की पढ़ने-लिखने की क्षमता के साथ-साथ गणितीय समझ को मजबूत करना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शिक्षक तकनीकी और शिक्षण कौशल में हो दक्ष'</strong><br />बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर शिक्षक तकनीकी और शिक्षण कौशल में दक्ष हो, ताकि वह बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन दे सके. उन्होंने कहा कि &ldquo;जब हर शिक्षक प्रशिक्षित होगा, तभी हर छात्र समर्थ होगा.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका लक्ष्य है कि कक्षा 3 तक के बच्चे बुनियादी पढ़ने, समझने और गणना करने की क्षमता हासिल कर लें. यूपी में यह मिशन &lsquo;निपुण उत्तर प्रदेश&rsquo; के नाम से चलाया जा रहा है और इसका लाभ अब तक लाखों बच्चों तक पहुंच चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार का लक्ष्य है कि इस वर्ष करीब 25 लाख शिक्षकों को &lsquo;निष्ठा&rsquo; और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाए, जिससे यूपी की शिक्षा प्रणाली में ठोस बदलाव हो सके. इस पूरी प्रक्रिया से न सिर्फ शिक्षकों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि छात्र भी आत्मनिर्भर और सक्षम बनेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-18-divisions-food-and-drug-labs-will-be-set-up-1200-people-get-employment-ann-2935211″><strong>UP के सभी मंडलों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, हजारों को मिलेगा रोजगार</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Lucknow News:</strong> उत्तर प्रदेश की योगी सरकार प्रदेश की प्राथमिक शिक्षा को मजबूत बनाने और शिक्षकों को और अधिक सक्षम बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठा रही है. इसी कड़ी में &ldquo;निपुण भारत मिशन&rdquo; के तहत प्रयागराज स्थित सीमैट (राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद) में एक पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. इस कार्यक्रम का मकसद है &ndash; &ldquo;शिक्षक होंगे समर्थ, तो छात्र बनेंगे समृद्ध.&rdquo;इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य और जिले स्तर के कुल 300 संदर्भदाता शिक्षकों को तैयार किया जा रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पहला अभ्यास सत्र 25 से 29 अप्रैल तक चला जिसमें 20 वरिष्ठ राज्य स्तरीय संदर्भदाताओं ने प्रशिक्षण का खाका तैयार किया. इसके बाद 1&ndash;5 मई, 7&ndash;11 मई और 13&ndash;17 मई को तीन चरणों में 100&ndash;100 जनपद स्तरीय शिक्षकों को प्रशिक्षण मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अंग्रेजी और हिंदी में हो रही कार्यशाला</strong><br />प्रशिक्षण में एनसीईआरटी (NCERT) आधारित नई किताबों का अवलोकन, गतिविधि-आधारित पढ़ाई, कक्षा प्रबंधन और सही मूल्यांकन पद्धतियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. हिंदी और अंग्रेजी दोनों विषयों में विशेषज्ञों द्वारा कार्यशालाएं चलाई जा रही हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe title=”YouTube video player” src=”https://www.youtube.com/embed/2hCkcLNlJkU?si=NoAxORjFQg5PFi7c” width=”560″ height=”315″ frameborder=”0″ allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रशिक्षण के बाद ये संदर्भदाता अपने-अपने जिले और ब्लॉकों में कार्यशालाएं आयोजित करेंगे और अन्य शिक्षकों को भी प्रशिक्षित करेंगे. इसका उद्देश्य सरकारी प्राथमिक और संयुक्त विद्यालयों में पढ़ाई की गुणवत्ता को सुधारना और बच्चों की पढ़ने-लिखने की क्षमता के साथ-साथ गणितीय समझ को मजबूत करना है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’शिक्षक तकनीकी और शिक्षण कौशल में हो दक्ष'</strong><br />बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के नेतृत्व में सरकार यह सुनिश्चित कर रही है कि हर शिक्षक तकनीकी और शिक्षण कौशल में दक्ष हो, ताकि वह बच्चों को बेहतर मार्गदर्शन दे सके. उन्होंने कहा कि &ldquo;जब हर शिक्षक प्रशिक्षित होगा, तभी हर छात्र समर्थ होगा.&rdquo;</p>
<p style=”text-align: justify;”>गौरतलब है कि निपुण भारत मिशन भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है, जिसका लक्ष्य है कि कक्षा 3 तक के बच्चे बुनियादी पढ़ने, समझने और गणना करने की क्षमता हासिल कर लें. यूपी में यह मिशन &lsquo;निपुण उत्तर प्रदेश&rsquo; के नाम से चलाया जा रहा है और इसका लाभ अब तक लाखों बच्चों तक पहुंच चुका है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>सरकार का लक्ष्य है कि इस वर्ष करीब 25 लाख शिक्षकों को &lsquo;निष्ठा&rsquo; और अन्य प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाए, जिससे यूपी की शिक्षा प्रणाली में ठोस बदलाव हो सके. इस पूरी प्रक्रिया से न सिर्फ शिक्षकों की क्षमता बढ़ेगी, बल्कि छात्र भी आत्मनिर्भर और सक्षम बनेंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-18-divisions-food-and-drug-labs-will-be-set-up-1200-people-get-employment-ann-2935211″><strong>UP के सभी मंडलों के लिए योगी सरकार का बड़ा फैसला, हजारों को मिलेगा रोजगार</strong></a></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जातिगत जनगणना पर अखिलेश यादव ने BJP को दी चेतावनी, कहा- चुनाव की तरह…