कुरुक्षेत्र के लाडवा में ओवरस्पीड ट्राले की टक्कर लगने से स्विफ्ट कार सवार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि उसके बहनोई समेत 3 दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आज पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। सभी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कर्मचारी हैं और यमुनानगर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के रहने वाले हरकेश कुमार (56) निवासी धौड़ंग, अपने बहनोई राजकुमार निवासी भांभोल, दोस्त ऋषिपाल, तुषिंद्र कुमार और प्रवीन कुमार के साथ कल देर शाम स्विफ्ट कार में सवार होकर यमुनानगर जा रहे थे। जैसे ही वे लाडवा के रादौर रोड पर बड़शामी गांव के पास पहुंचे तो सामने से आए ट्राले ने उनकी कार में टक्कर मार दी। ट्राले में फंसी कार ट्राले की जोरदार टक्कर से कार ट्राले के बीच में फंस गई। राहगीरों ने कार से घायलों को निकालकर लाडवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने हरकेश की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद LNJP नागरिक अस्पताल कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्राला ड्राइवर मौके से भाग गया। आज होगा पोस्टमॉर्टम पुलिस ने मौके से ट्राले को कब्जे में लिया है। लाडवा पुलिस आज हरकेश के शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। हरकेश कुमार HKRN हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में लगा हुआ था। वह अपने साथियों के साथ ही हर रोज कार से ही अप-डाउन करता था। एक्सीडेंट में घायल उसके दोस्त कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पक्के कर्मचारी हैं। तुषिंद्र हाल ही में उनके साथ कार में सफर करने लगा था। पहले कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के ही दूसरे कर्मी बलजीत उनके साथ आया-जाया करते थे, लेकिन बलजीत को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में कमरा मिल गया और उसकी जगह तुषिंद्र ने ले ली। सभी साथी कार शेयरिंग करके आते-जाते थे। कुरुक्षेत्र के लाडवा में ओवरस्पीड ट्राले की टक्कर लगने से स्विफ्ट कार सवार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि उसके बहनोई समेत 3 दोस्त घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आज पुलिस शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। सभी कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के कर्मचारी हैं और यमुनानगर के रहने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक, यमुनानगर के रहने वाले हरकेश कुमार (56) निवासी धौड़ंग, अपने बहनोई राजकुमार निवासी भांभोल, दोस्त ऋषिपाल, तुषिंद्र कुमार और प्रवीन कुमार के साथ कल देर शाम स्विफ्ट कार में सवार होकर यमुनानगर जा रहे थे। जैसे ही वे लाडवा के रादौर रोड पर बड़शामी गांव के पास पहुंचे तो सामने से आए ट्राले ने उनकी कार में टक्कर मार दी। ट्राले में फंसी कार ट्राले की जोरदार टक्कर से कार ट्राले के बीच में फंस गई। राहगीरों ने कार से घायलों को निकालकर लाडवा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने हरकेश की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद LNJP नागरिक अस्पताल कुरुक्षेत्र रेफर कर दिया। एक्सीडेंट के बाद आरोपी ट्राला ड्राइवर मौके से भाग गया। आज होगा पोस्टमॉर्टम पुलिस ने मौके से ट्राले को कब्जे में लिया है। लाडवा पुलिस आज हरकेश के शव का पोस्टमॉर्टम कराएगी। हरकेश कुमार HKRN हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में लगा हुआ था। वह अपने साथियों के साथ ही हर रोज कार से ही अप-डाउन करता था। एक्सीडेंट में घायल उसके दोस्त कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के पक्के कर्मचारी हैं। तुषिंद्र हाल ही में उनके साथ कार में सफर करने लगा था। पहले कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के ही दूसरे कर्मी बलजीत उनके साथ आया-जाया करते थे, लेकिन बलजीत को कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में कमरा मिल गया और उसकी जगह तुषिंद्र ने ले ली। सभी साथी कार शेयरिंग करके आते-जाते थे। हरियाणा | दैनिक भास्कर
