रोइंग नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा बना चैंपियन:सीनियर-जूनियर कैटेगरी के 9 इवेंट में जीते गोल्ड, 1 में ब्रांज; दूसरे नंबर पर रहा केरल

रोइंग नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा बना चैंपियन:सीनियर-जूनियर कैटेगरी के 9 इवेंट में जीते गोल्ड, 1 में ब्रांज; दूसरे नंबर पर रहा केरल

केरल के अल्पुजा शहर में 26 से 29 अप्रैल तक हुई रोइंग इंडोर नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। रोइंग के 20 मुकाबलों में से हरियाणा ने 9 इवेंट में गोल्ड मेडल और एक इवेंट में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। 3 दिन तक हुए इन मुकाबलों में हरियाणा की टीमों का एकतरफा प्रदर्शन रहा। चैंपियनशिप के सब-जूनियर वर्ग में पलक चहल, शशि गोस्वामी, रिया, यश यादव, दीपेश यादव ने गोल्ड मेडल व मन्नत और कुशल की जोड़ी ने ब्रांज मेडल जीता। जूनियर कैटेगरी में कुमकुम व नैना की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता व सक्षम ने जूनियर सिंगल में रिकॉर्ड टाइम के साथ गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने में दूसरे नंबर पर केरल सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल हरियाणा के रहे। हरियाणा ने 9 गोल्ड, केरल ने 6, पश्चिम बंगाल ने 2, महाराष्ट्र, राजस्थान, अंडमान निकोबार, आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 2-2 गोल्ड मेडल जीते हैं। हरियाणा की टीम की झोली में सिल्वर मेडल नहीं आ पाया। लेकिन केरल की टीम ने 8 सिल्वर मेडल जीते हैं। हरियाणा ने एक ब्रांज मेडल जीता है। सीनियर में सचिन व जेम्स ने जीता गोल्ड सीनियर कैटेगरी में सचिन व जेम्स चहल ने गोल्ड मेडल जीता व लड़कियों में पवित्र और दीक्षा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा रोइंग सचिव कमला ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में वह खेल मंत्री से मिलेंगी और खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। हैबतपुर गांव के स्कूल की एकेडमी आठ साल से रोइंग की प्रेक्टिस करवाई जा रही है। स्कूल प्रशासन जसबीर सिहाग व एकेडमी संचालक चांद चहल, कोच विजेंद्र, दीपक ने कहा कि आज खिलाड़ी वापस लौटेंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा। केरल के अल्पुजा शहर में 26 से 29 अप्रैल तक हुई रोइंग इंडोर नेशनल प्रतियोगिता में हरियाणा की टीम ओवरऑल चैंपियन रही। रोइंग के 20 मुकाबलों में से हरियाणा ने 9 इवेंट में गोल्ड मेडल और एक इवेंट में ब्रांज मेडल अपने नाम किया। 3 दिन तक हुए इन मुकाबलों में हरियाणा की टीमों का एकतरफा प्रदर्शन रहा। चैंपियनशिप के सब-जूनियर वर्ग में पलक चहल, शशि गोस्वामी, रिया, यश यादव, दीपेश यादव ने गोल्ड मेडल व मन्नत और कुशल की जोड़ी ने ब्रांज मेडल जीता। जूनियर कैटेगरी में कुमकुम व नैना की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता व सक्षम ने जूनियर सिंगल में रिकॉर्ड टाइम के साथ गोल्ड मेडल जीता है। गोल्ड मेडल जीतने में दूसरे नंबर पर केरल सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल हरियाणा के रहे। हरियाणा ने 9 गोल्ड, केरल ने 6, पश्चिम बंगाल ने 2, महाराष्ट्र, राजस्थान, अंडमान निकोबार, आर्मी स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड ने 2-2 गोल्ड मेडल जीते हैं। हरियाणा की टीम की झोली में सिल्वर मेडल नहीं आ पाया। लेकिन केरल की टीम ने 8 सिल्वर मेडल जीते हैं। हरियाणा ने एक ब्रांज मेडल जीता है। सीनियर में सचिन व जेम्स ने जीता गोल्ड सीनियर कैटेगरी में सचिन व जेम्स चहल ने गोल्ड मेडल जीता व लड़कियों में पवित्र और दीक्षा की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीता। हरियाणा रोइंग सचिव कमला ने खिलाड़ियों की तारीफ करते हुए कहा कि इस मामले में वह खेल मंत्री से मिलेंगी और खेल सुविधाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा। हैबतपुर गांव के स्कूल की एकेडमी आठ साल से रोइंग की प्रेक्टिस करवाई जा रही है। स्कूल प्रशासन जसबीर सिहाग व एकेडमी संचालक चांद चहल, कोच विजेंद्र, दीपक ने कहा कि आज खिलाड़ी वापस लौटेंगे तो उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर