फाजिल्का के जलालाबाद के गांव हौज खास में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है l उसको गुरुहरसहाय से किडनैप करके जलालाबाद लाया गया l इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई l मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है l इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू भी किया है l जानकारी अनुसार, जलालाबाद के गांव हौज खास में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। उसकी मौत हो गई तो कुछ लोग उसके शव को गांव की फिरनी में फेंक कर भागने लगे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने शोर मचा दिया l लोगों ने एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी श्यामचंद को हिरासत में ले लिया l श्यामचंद ने ग्रामीणों को बताया कि वह गांव सड़ीया का रहने वाला है l मरने वाले व्यक्ति का नाम रमेश है। उसके साथ रमेश ने लाखों रुपए की ठगी की है l पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई l उसने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा बीमार है और इसके चलते वह बहुत परेशान है l परेशानी में ही रमेश के साथ साथ मारपीट की गई l रमेश की मौत हो गई। उधर थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव हौज खास ने एक युवक की हत्या कर दी गई है l सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे l जहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है l उसे गुरुहरसहाय पुलिस ले गई है l उन्होंने बताया कि मामला गुरुहरसहाय का है l रमेश को गुरुहरसहाय से उठा कर यहां लाया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l फाजिल्का के जलालाबाद के गांव हौज खास में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है l उसको गुरुहरसहाय से किडनैप करके जलालाबाद लाया गया l इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। मारपीट के दौरान व्यक्ति की मौत हो गई l मामला पैसों के लेनदेन का बताया जा रहा है l इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को काबू भी किया है l जानकारी अनुसार, जलालाबाद के गांव हौज खास में एक व्यक्ति की पीट पीट कर हत्या कर दी गई। उसकी मौत हो गई तो कुछ लोग उसके शव को गांव की फिरनी में फेंक कर भागने लगे। इसी दौरान स्थानीय लोगों ने शोर मचा दिया l लोगों ने एक व्यक्ति को मौके पर पकड़ लिया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी श्यामचंद को हिरासत में ले लिया l श्यामचंद ने ग्रामीणों को बताया कि वह गांव सड़ीया का रहने वाला है l मरने वाले व्यक्ति का नाम रमेश है। उसके साथ रमेश ने लाखों रुपए की ठगी की है l पुलिस को कई बार शिकायत की जा चुकी है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई l उसने बताया कि उसकी पत्नी और बेटा बीमार है और इसके चलते वह बहुत परेशान है l परेशानी में ही रमेश के साथ साथ मारपीट की गई l रमेश की मौत हो गई। उधर थाना अरनीवाला के एसएचओ अंग्रेज कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि गांव हौज खास ने एक युवक की हत्या कर दी गई है l सूचना मिलने के बाद वह मौके पर पहुंचे l जहां एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है l उसे गुरुहरसहाय पुलिस ले गई है l उन्होंने बताया कि मामला गुरुहरसहाय का है l रमेश को गुरुहरसहाय से उठा कर यहां लाया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है l पंजाब | दैनिक भास्कर
