भिवानी और चरखी दादरी का खरीफ 2023 का करीब 350 करोड़ रुपए का बीमा न मिलने का मुद्दा फिर गरमा गया है। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने बताया कि दादरी जिले का 150 करोड़ और भिवानी जिले का 200 करोड़ रुपए का बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। खरीफ 2023 की फसलों का बीमा क्लेम आना था। किसानों को बीमा क्लेम देने के लिए सरकार और प्रशासन को 19 अप्रैल की डेडलाइन दी गई थी। 19 अप्रैल बीत गई है, जिसके बाद अब किसानों को भी राहत मिलने लगी है। अब संयुक्त किसानों की बैठक कर आगे का फैसला लिया जाएगा। किसानों के 350 करोड़ रुपए डकारे रवि आजाद ने कहा कि लोहारू में 19 अप्रैल का अल्टीमेटम दिया था। क्षेमा कंपनी में पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल का बेटा पार्टनर है। नियमों के खिलाफ जाकर बिना परमिशन के महंगे प्रीमियम पर बीमा किया गया और किसानों के साढ़े 350 करोड़ रुपए डकार लिए गए। जब इस मामले को उठाया और संघर्ष हुआ तो जेपी दलाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे मुख्यमंत्री से मिले हैं और जल्दी ही किसानों को बीमा क्लेम मिलेगा। जेपी दलाल पर लगाए आरोप उन्होंने आरोप लगाया कि जेपी दलाल से पूछना चाहते हैं कि जो चुनाव में खर्चा किया, वह पूरा बीमा क्लेम का पैसा था और जो डाका डाला वह सारा पैसा बीमा क्लेम का था। लोहारू की जनता हराकर गंदी राजनीति का जवाब दे चुकी है। 350 करोड़ रुपए भिवानी व चरखी दादरी जिले के किसानों का हक है। अगर जेपी दलाल की नीयत साफ है तो वह तुरंत यह पैसा किसानों के खाते में डलवाएं। भिवानी और चरखी दादरी का खरीफ 2023 का करीब 350 करोड़ रुपए का बीमा न मिलने का मुद्दा फिर गरमा गया है। भारतीय किसान यूनियन के युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने बताया कि दादरी जिले का 150 करोड़ और भिवानी जिले का 200 करोड़ रुपए का बीमा अभी तक किसानों को नहीं मिला है। खरीफ 2023 की फसलों का बीमा क्लेम आना था। किसानों को बीमा क्लेम देने के लिए सरकार और प्रशासन को 19 अप्रैल की डेडलाइन दी गई थी। 19 अप्रैल बीत गई है, जिसके बाद अब किसानों को भी राहत मिलने लगी है। अब संयुक्त किसानों की बैठक कर आगे का फैसला लिया जाएगा। किसानों के 350 करोड़ रुपए डकारे रवि आजाद ने कहा कि लोहारू में 19 अप्रैल का अल्टीमेटम दिया था। क्षेमा कंपनी में पूर्व कृषि मंत्री जेपी दलाल का बेटा पार्टनर है। नियमों के खिलाफ जाकर बिना परमिशन के महंगे प्रीमियम पर बीमा किया गया और किसानों के साढ़े 350 करोड़ रुपए डकार लिए गए। जब इस मामले को उठाया और संघर्ष हुआ तो जेपी दलाल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि वे मुख्यमंत्री से मिले हैं और जल्दी ही किसानों को बीमा क्लेम मिलेगा। जेपी दलाल पर लगाए आरोप उन्होंने आरोप लगाया कि जेपी दलाल से पूछना चाहते हैं कि जो चुनाव में खर्चा किया, वह पूरा बीमा क्लेम का पैसा था और जो डाका डाला वह सारा पैसा बीमा क्लेम का था। लोहारू की जनता हराकर गंदी राजनीति का जवाब दे चुकी है। 350 करोड़ रुपए भिवानी व चरखी दादरी जिले के किसानों का हक है। अगर जेपी दलाल की नीयत साफ है तो वह तुरंत यह पैसा किसानों के खाते में डलवाएं। हरियाणा | दैनिक भास्कर
