मलाणा नदी में डूबे 2 युवक:एक का शव बरामद, दूसरा लापता, सर्च ऑपरेशन जारी, अस्थाई पुल से नदी पार करते वक्त हादसा

मलाणा नदी में डूबे 2 युवक:एक का शव बरामद, दूसरा लापता, सर्च ऑपरेशन जारी, अस्थाई पुल से नदी पार करते वक्त हादसा

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले की मलाणा नदी में बुधवार शाम को 2 लड़के डूब गए। ब्रिज-4 पर नदी पार करते समय दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। एक का शव बरामद कर दिया गया है, जबकि दूसरा अभी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लापता युवक की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, नेगी ब्रदर्ज और लोकल लोगों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। मलाणा डैम का पानी रोककर लापता युवक को खोजा जा रहा है, ताकि युवक पानी के बहाव में बहकर दूर आगे न चला जाए। दोनों लड़के कुल्लू के भुंतर से शाम के वक्त मलाणा गांव लौट रहे थे। 19 साल के इंद्रजीत का शव बरामद नदी में डूबे जिस युवक का शव बरामद किया गया है, उसकी पहचान 19 वर्षीय इंद्रजीत के तौर पर हुई है, जबकि दूसरा युवक रामचंद्र (21 साल) अभी लापता है। उसकी तलाश जारी है। अस्थाई पुल से पार कर रहे थे नदी बताया जा रहा है कि दोनों लड़के मलाणा नदी को अस्थाई पुल से पार कर रहे थे, इस दौरान दोनों नदी के तेज बहाव में बह गए। बचाव कार्य में जुटे छप्पू नेगी के अनुसार, दूसरे युवक का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल सुबह से ही तलाशी में जुटा है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही पुलिस वहीं पुलिस मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर कुछ देर में परिजनों को सौंप देगी। इसके बाद मलाणा में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश में कुल्लू जिले की मलाणा नदी में बुधवार शाम को 2 लड़के डूब गए। ब्रिज-4 पर नदी पार करते समय दोनों पानी के तेज बहाव में बह गए। एक का शव बरामद कर दिया गया है, जबकि दूसरा अभी लापता है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लापता युवक की तलाश के लिए स्थानीय प्रशासन, पुलिस होमगार्ड, फायर ब्रिगेड, नेगी ब्रदर्ज और लोकल लोगों ने सर्च ऑपरेशन चला रखा है। मलाणा डैम का पानी रोककर लापता युवक को खोजा जा रहा है, ताकि युवक पानी के बहाव में बहकर दूर आगे न चला जाए। दोनों लड़के कुल्लू के भुंतर से शाम के वक्त मलाणा गांव लौट रहे थे। 19 साल के इंद्रजीत का शव बरामद नदी में डूबे जिस युवक का शव बरामद किया गया है, उसकी पहचान 19 वर्षीय इंद्रजीत के तौर पर हुई है, जबकि दूसरा युवक रामचंद्र (21 साल) अभी लापता है। उसकी तलाश जारी है। अस्थाई पुल से पार कर रहे थे नदी बताया जा रहा है कि दोनों लड़के मलाणा नदी को अस्थाई पुल से पार कर रहे थे, इस दौरान दोनों नदी के तेज बहाव में बह गए। बचाव कार्य में जुटे छप्पू नेगी के अनुसार, दूसरे युवक का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल सुबह से ही तलाशी में जुटा है। शव का पोस्टमॉर्टम करवा रही पुलिस वहीं पुलिस मृतक युवक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर कुछ देर में परिजनों को सौंप देगी। इसके बाद मलाणा में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।   हिमाचल | दैनिक भास्कर