कैथल में करीब 55 वर्षीय व्यक्ति ने खेत के पड़ोसी द्वारा हाथापाई करने व धमकी से तंग आकर जहरीली दवाई पी ली। इससे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने गांव के ही चार व्यक्तियों पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में राजौंद थाना में केस दर्ज किया है। पाइप दबाने से रोका गांव खेड़ी सिम्बलवाली निवासी बलविंद्र ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि वह बिजली ठीक करने का काम करता है। गांव में उनके पास खेती योग्य जमीन है। उनके साथ राममेहर की जमीन लगती है। राममेहर उनके खेत में से पानी की पाइप लाइन जबरदस्ती दबाना चाहता था। उसको इस बारे में मना भी किया था। उसने लाइन दबाने के लिए जान बूझकर उनकी जमीन खोद दी। रोका तो हाथापाई की और धमकी दी जब उसके पिता बरसाती राम ने खेत में जाकर उनको रोकना चाहा तो राममेहर, टोनी, सेवा व रामपाल ने उसके पिता के साथ हाथापाई की व अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनसे तंग आकर उसके पिता जी बरसाती राम ने घर आकर कोई जहरीली दवाई पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत से पहले उसके पिता ने झगड़े के बारे में बताया। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। कैथल में करीब 55 वर्षीय व्यक्ति ने खेत के पड़ोसी द्वारा हाथापाई करने व धमकी से तंग आकर जहरीली दवाई पी ली। इससे व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक के बेटे ने गांव के ही चार व्यक्तियों पर उसके पिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने इस संबंध में राजौंद थाना में केस दर्ज किया है। पाइप दबाने से रोका गांव खेड़ी सिम्बलवाली निवासी बलविंद्र ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि वह बिजली ठीक करने का काम करता है। गांव में उनके पास खेती योग्य जमीन है। उनके साथ राममेहर की जमीन लगती है। राममेहर उनके खेत में से पानी की पाइप लाइन जबरदस्ती दबाना चाहता था। उसको इस बारे में मना भी किया था। उसने लाइन दबाने के लिए जान बूझकर उनकी जमीन खोद दी। रोका तो हाथापाई की और धमकी दी जब उसके पिता बरसाती राम ने खेत में जाकर उनको रोकना चाहा तो राममेहर, टोनी, सेवा व रामपाल ने उसके पिता के साथ हाथापाई की व अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी दी। उनसे तंग आकर उसके पिता जी बरसाती राम ने घर आकर कोई जहरीली दवाई पी ली, जिससे उसकी मौत हो गई। मौत से पहले उसके पिता ने झगड़े के बारे में बताया। शिकायतकर्ता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राजौंद थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
