UP Politics: निशिकांत दुबे की तस्वीर का अखिलेश यादव ने दिया जवाब! शेयर की ये 3 तस्वीरें

UP Politics: निशिकांत दुबे की तस्वीर का अखिलेश यादव ने दिया जवाब! शेयर की ये 3 तस्वीरें

<p>एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की तस्वीर को गोलमोल बात के साथ पोस्ट करके अप्रत्यक्ष रूप से किसी और के संदर्भ में प्रस्तुत करके बदनाम करने की साज़िश, एक बेहद निम्न स्तरीय कृत्य है. किसी के मान-सम्मान से ऐसा खिलवाड़ वो ही कर सकता है जिसका अपना कोई मान-सम्मान या प्रतिष्ठा न हो. इसीलिए उसे किसी और के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का मोल नहीं मालूम होता है. कोई और होता तो उस पर मानहानि का दावा किया जा सकता था या माफ़ी की माँग भी कर सकते थे लेकिन ऐसे असंगत लोगों से क्या अपेक्षा करना जिनकी माफ़ी का ही कोई मोल न हो. ऐसे लोगों को ये सोचकर ही इनके हाल पर छोड़ना अच्छा है कि समय स्वयं इनका इलाज कर देता है.&nbsp;</p>
<p>भाजपा खुलकर इन्हें अपने दुष्प्रचार का मंत्री क्यों नहीं बना देती. ये बेचारे &lsquo;जश्नजीवी&rsquo; कब तक औरों का अपमान करने के लिए ऊपरवालों की कठपुतली बनते रहेंगे. भाजपा इनका भी इस्तेमाल करके एक दिन साइडलाइन कर देगी. इनके अच्छे दिन अब पूरे होनेवाले हैं.&nbsp;</p>
<p>निंदनीय!</p>
<p>&nbsp;</p> <p>एक प्रतिष्ठित व्यक्ति की तस्वीर को गोलमोल बात के साथ पोस्ट करके अप्रत्यक्ष रूप से किसी और के संदर्भ में प्रस्तुत करके बदनाम करने की साज़िश, एक बेहद निम्न स्तरीय कृत्य है. किसी के मान-सम्मान से ऐसा खिलवाड़ वो ही कर सकता है जिसका अपना कोई मान-सम्मान या प्रतिष्ठा न हो. इसीलिए उसे किसी और के मान-सम्मान और प्रतिष्ठा का मोल नहीं मालूम होता है. कोई और होता तो उस पर मानहानि का दावा किया जा सकता था या माफ़ी की माँग भी कर सकते थे लेकिन ऐसे असंगत लोगों से क्या अपेक्षा करना जिनकी माफ़ी का ही कोई मोल न हो. ऐसे लोगों को ये सोचकर ही इनके हाल पर छोड़ना अच्छा है कि समय स्वयं इनका इलाज कर देता है.&nbsp;</p>
<p>भाजपा खुलकर इन्हें अपने दुष्प्रचार का मंत्री क्यों नहीं बना देती. ये बेचारे &lsquo;जश्नजीवी&rsquo; कब तक औरों का अपमान करने के लिए ऊपरवालों की कठपुतली बनते रहेंगे. भाजपा इनका भी इस्तेमाल करके एक दिन साइडलाइन कर देगी. इनके अच्छे दिन अब पूरे होनेवाले हैं.&nbsp;</p>
<p>निंदनीय!</p>
<p>&nbsp;</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड यूपी के कई जिलों में आंधी-बारिश से भारी बर्बादी, सीएम योगी ने अफसरों को दिए ये निर्देश