<p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजनीत‍ि गरमा आ गई है. सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष दोनों इसका श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं. इस मामले को लेकर चिराग पासवान की पार्टी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला किया है. लोजपा-(रामिवलास) के सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) ने कहा क‍ि पहलगाम आतंकी हमला भूलकर तेजस्‍वी यादव जातीय जनगणना का क्रेडि‍ट लेने के ल‍िए म‍िठाइयां बांट रहे हैं. पटाखे फोड़ रहे हैं. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>लोजपा-(रामिवलास) सांसद अरुण भारती ने कहा क‍ि जातीय जनगणना का फैसला मोदी सरकार ने ल‍िया है और च‍िराग पासवान के प्रयासों से यह संभव हो पाया है. उन्होंने कहा क‍ि तेजस्‍वी यादव क्‍या पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नि‍र्दोष लोगों को भूल गए? उनकी यादें धुंधली हो गई हैं? क्या उनके लोग जो अभी लखीसराय में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, क्या उसी को आगे बढ़ते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं?</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’तेजस्‍वी को क्रेडि‍ट लेना है, लेक‍िन…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>अरुण भारती ने कहा, “क्‍या राजनीत‍िक लाभ के ल‍िए तेजस्‍वी यादव <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को भूल गए हैं? तेजस्‍वी को क्रेडि‍ट लेना है, लेक‍िन जब वह प्रदेश के डि‍प्‍टी सीएम थे, तब कहते थे क‍ि जातीय जनगणना कराकर लोगों की आंखों में धूल झोंका गया है.” </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सांसद ने कहा क‍ि राज्‍य जनगणना नहीं करा सकता, यह केंद्र सरकार का व‍िशेषािधकार है. ऐसे ही तेलंगाना में कांग्रेस ने कहा क‍ि उसने 69 प्रितशत आरक्षण दे द‍िया है, यह भी जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है. अरुण भारती ने कहा क‍ि तेलंगाना में तीन माह का फर्जी सर्वे करके और फर्जी आंकड़ों के आधार पर वि‍धानसभा में ब‍िल जरूर पास कर द‍िया है, लकि‍न धरातल पर यह लागू नहीं हुआ. लागू करने के ल‍िए बहाना बनाया जा रहा है. इसे संव‍िधान की नौवीं अनुसूची में शाम‍िल करने के ल‍िए केंद्र सरकार को भेजा गया है, जो फि‍लहाल संभव नहीं है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-election-connection-behind-caste-census-said-karnataka-cm-siddaramaiah-bjp-nitish-kumar-pm-modi-2936128″>जाति जनगणना के पीछे बिहार चुनाव कनेक्शन? इस राज्य के CM के दावे से बढ़ी BJP की बेचैनी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Bihar News: </strong><span style=”font-weight: 400;”>देश में जातीय जनगणना कराने के केंद्र सरकार के फैसले के बाद राजनीत‍ि गरमा आ गई है. सत्‍ता पक्ष और व‍िपक्ष दोनों इसका श्रेय लेने की होड़ में लगे हुए हैं. इस मामले को लेकर चिराग पासवान की पार्टी ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर हमला किया है. लोजपा-(रामिवलास) के सांसद अरुण भारती (Arun Bharti) ने कहा क‍ि पहलगाम आतंकी हमला भूलकर तेजस्‍वी यादव जातीय जनगणना का क्रेडि‍ट लेने के ल‍िए म‍िठाइयां बांट रहे हैं. पटाखे फोड़ रहे हैं. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>लोजपा-(रामिवलास) सांसद अरुण भारती ने कहा क‍ि जातीय जनगणना का फैसला मोदी सरकार ने ल‍िया है और च‍िराग पासवान के प्रयासों से यह संभव हो पाया है. उन्होंने कहा क‍ि तेजस्‍वी यादव क्‍या पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नि‍र्दोष लोगों को भूल गए? उनकी यादें धुंधली हो गई हैं? क्या उनके लोग जो अभी लखीसराय में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, क्या उसी को आगे बढ़ते हुए पटाखे फोड़ रहे हैं और मिठाई बांट रहे हैं?</span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’तेजस्‍वी को क्रेडि‍ट लेना है, लेक‍िन…'</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>अरुण भारती ने कहा, “क्‍या राजनीत‍िक लाभ के ल‍िए तेजस्‍वी यादव <a title=”पहलगाम” href=”https://www.abplive.com/topic/pahalgam-terror-attack” data-type=”interlinkingkeywords”>पहलगाम</a> आतंकी हमले में मारे गए 26 पर्यटकों को भूल गए हैं? तेजस्‍वी को क्रेडि‍ट लेना है, लेक‍िन जब वह प्रदेश के डि‍प्‍टी सीएम थे, तब कहते थे क‍ि जातीय जनगणना कराकर लोगों की आंखों में धूल झोंका गया है.” </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><span style=”font-weight: 400;”>सांसद ने कहा क‍ि राज्‍य जनगणना नहीं करा सकता, यह केंद्र सरकार का व‍िशेषािधकार है. ऐसे ही तेलंगाना में कांग्रेस ने कहा क‍ि उसने 69 प्रितशत आरक्षण दे द‍िया है, यह भी जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास है. अरुण भारती ने कहा क‍ि तेलंगाना में तीन माह का फर्जी सर्वे करके और फर्जी आंकड़ों के आधार पर वि‍धानसभा में ब‍िल जरूर पास कर द‍िया है, लकि‍न धरातल पर यह लागू नहीं हुआ. लागू करने के ल‍िए बहाना बनाया जा रहा है. इसे संव‍िधान की नौवीं अनुसूची में शाम‍िल करने के ल‍िए केंद्र सरकार को भेजा गया है, जो फि‍लहाल संभव नहीं है. </span></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें- <a href=”https://www.abplive.com/states/bihar/bihar-election-connection-behind-caste-census-said-karnataka-cm-siddaramaiah-bjp-nitish-kumar-pm-modi-2936128″>जाति जनगणना के पीछे बिहार चुनाव कनेक्शन? इस राज्य के CM के दावे से बढ़ी BJP की बेचैनी</a></strong></p> बिहार Delhi Weather Live: दिल्ली-NCR में जानलेवा बारिश! छत ढहने से 4 की मौत, रेड अलर्ट जारी, 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लेट
‘पहलगाम आतंकी हमला भूलकर तेजस्वी यादव…’, क्यों भड़की चिराग पासवान की पार्टी?
