करनाल के झिंझरी गांव में पोल्ट्री फार्म पर काम करने वाले युवक ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ फार्म हाउस पर रहकर काम करता था। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी और शुक्रवार देर रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद पत्नी गुस्से में घर से चली गई, जिसके बाद अमित ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों ने फंदे पर लटका देखा शव पोल्ट्री फार्म के अन्य अल सुबह कर्मचारियों ने जब युवक को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा। आज दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मायके गई है पत्नी, लौटने पर होगी पूछताछ जांच अधिकारी एसआई तरसेम ने बताया कि मृतक अमित कुमार का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। फिलहाल वह गांव में मौजूद नहीं है। जब वह लौटेगी तो उससे पूछताछ की जाएगी। परिजनों की शिकायत पर होगी कार्रवाई पुलिस का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों से बातचीत की जा चुकी है। उनकी ओर से जो भी बयान और शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को आत्महत्या मानते हुए जांच की जा रही है। करनाल के झिंझरी गांव में पोल्ट्री फार्म पर काम करने वाले युवक ने शुक्रवार देर रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक की पहचान 30 वर्षीय अमित कुमार के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला था। वह अपनी पत्नी के साथ फार्म हाउस पर रहकर काम करता था। जानकारी के अनुसार पति-पत्नी के बीच अक्सर अनबन रहती थी और शुक्रवार देर रात भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इस झगड़े के बाद पत्नी गुस्से में घर से चली गई, जिसके बाद अमित ने यह कदम उठाया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और शव परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। कर्मचारियों ने फंदे पर लटका देखा शव पोल्ट्री फार्म के अन्य अल सुबह कर्मचारियों ने जब युवक को फंदे पर लटका देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज भेजा। आज दोपहर को पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मायके गई है पत्नी, लौटने पर होगी पूछताछ जांच अधिकारी एसआई तरसेम ने बताया कि मृतक अमित कुमार का अपनी पत्नी के साथ अक्सर विवाद होता रहता था। घटना के दिन भी झगड़े के बाद पत्नी अपने मायके चली गई थी। फिलहाल वह गांव में मौजूद नहीं है। जब वह लौटेगी तो उससे पूछताछ की जाएगी। परिजनों की शिकायत पर होगी कार्रवाई पुलिस का कहना है कि घटना की हर पहलू से जांच की जा रही है। परिजनों से बातचीत की जा चुकी है। उनकी ओर से जो भी बयान और शिकायत दी जाएगी, उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले को आत्महत्या मानते हुए जांच की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
