जींद में एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल, डा. सुनील व डा. प्रीति की संयुक्त टीम ने रेड की। रेड के दौरान यहां MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट बरामद हुई। इसे बिना डॉक्टर की परमिशन के किसी को भी नहीं दिया जा सकता। सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायत मिली थी कि सफीदों में शर्मा मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित एमटीपी किट बेची जा रही हैं। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने टीम का गठन किया। इसमें डा. सुनील व डा. प्रीति को शामिल किया गया। फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा स्टोर पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक को एमपीटी किट लेने के लिए शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा। एमटीपी किट की कीमत स्टोर संचालक द्वारा 800 रुपए बताई गई। जैसे ही ग्राहक को स्टोर संचालक ने एमटीपी किट दी तो ग्राहक ने टीम की तरफ इशारा कर दिया। इस पर टीम ने एमटीपी किट तथा 800 रुपए बरामद कर लिए। टीम द्वारा शर्मा मेडिकल स्टोर संचालक बोधराज से एमटीपी किट के संबंध में डॉक्टरी पर्चा व उसका बिल मांगा तो वह दिखाने में नाकाम रहा। ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने बताया कि केमिस्ट के पास से एमटीपी किट बरामद हुई है। पुलिस बोधराज से एमपीटी किट लाने के बारे में पूछताछ की जा रही है। जींद में एक मेडिकल स्टोर पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल, डा. सुनील व डा. प्रीति की संयुक्त टीम ने रेड की। रेड के दौरान यहां MTP (मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी) किट बरामद हुई। इसे बिना डॉक्टर की परमिशन के किसी को भी नहीं दिया जा सकता। सफीदों पुलिस मामले की जांच कर रही है। ड्रग इंस्पेक्टर को शिकायत मिली थी कि सफीदों में शर्मा मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित एमटीपी किट बेची जा रही हैं। इस पर ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने टीम का गठन किया। इसमें डा. सुनील व डा. प्रीति को शामिल किया गया। फर्जी ग्राहक बनाकर भेजा स्टोर पर टीम ने एक फर्जी ग्राहक को एमपीटी किट लेने के लिए शर्मा मेडिकल स्टोर पर भेजा। एमटीपी किट की कीमत स्टोर संचालक द्वारा 800 रुपए बताई गई। जैसे ही ग्राहक को स्टोर संचालक ने एमटीपी किट दी तो ग्राहक ने टीम की तरफ इशारा कर दिया। इस पर टीम ने एमटीपी किट तथा 800 रुपए बरामद कर लिए। टीम द्वारा शर्मा मेडिकल स्टोर संचालक बोधराज से एमटीपी किट के संबंध में डॉक्टरी पर्चा व उसका बिल मांगा तो वह दिखाने में नाकाम रहा। ड्रग इंस्पेक्टर गीता गोयल ने बताया कि केमिस्ट के पास से एमटीपी किट बरामद हुई है। पुलिस बोधराज से एमपीटी किट लाने के बारे में पूछताछ की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
