यूपी के 60 शहरों में 2 बजे से NEET-UG एग्जाम:वाराणसी रूद्राक्ष की माला निकलवाई, मथुरा में कलावा काटे गए

यूपी के 60 शहरों में 2 बजे से NEET-UG एग्जाम:वाराणसी रूद्राक्ष की माला निकलवाई, मथुरा में कलावा काटे गए

यूपी के 60 शहरों में आज यानी रविवार को NEET UG 2025 का एग्जाम है। एग्जाम 2 बजे से शुरू होगा। टाइमिंग से 2 घंटे पहले स्टूडेंट को सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। वहीं परीक्षार्थियों की कड़ी जांच के बीच सेंटर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वाराणसी में छात्र के गले में पहनी गई रूद्राक्ष की माला निकलवा दी गई। जबकि BHU सेंटर पर छात्राओं के बालों के पिन के साथ नोज रिंग भी निकलवाए गए। जबकि मथुरा के एक छात्र के हाथ का कलावा काटने के बाद प्रवेश दिया गया। 2024 में यूपी के 3,39,125 छात्रों ने एग्जाम दिया था। NEET से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए… यूपी के 60 शहरों में आज यानी रविवार को NEET UG 2025 का एग्जाम है। एग्जाम 2 बजे से शुरू होगा। टाइमिंग से 2 घंटे पहले स्टूडेंट को सेंटर पर पहुंचने लगे हैं। वहीं परीक्षार्थियों की कड़ी जांच के बीच सेंटर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वाराणसी में छात्र के गले में पहनी गई रूद्राक्ष की माला निकलवा दी गई। जबकि BHU सेंटर पर छात्राओं के बालों के पिन के साथ नोज रिंग भी निकलवाए गए। जबकि मथुरा के एक छात्र के हाथ का कलावा काटने के बाद प्रवेश दिया गया। 2024 में यूपी के 3,39,125 छात्रों ने एग्जाम दिया था। NEET से जुड़े अपडेट्स के लिए लाइव ब्लॉग से गुजर जाइए…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर