एक बार फिर से बंद हुई प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा, आश्रम की ओर से जारी की गई सूचना

एक बार फिर से बंद हुई प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा, आश्रम की ओर से जारी की गई सूचना

<p style=”text-align: justify;”><strong>Premananda Maharaj News:</strong> वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की रात में होने वाली पदयात्रा एक बार फिर से स्थागित कर दी गई है. इसके बारे में श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्री वृंदावन ने सोशल मीडिया पर एक सूचना भी जारी की है. जिसमें बताया गया कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रेमानंद जी की रात्रि पदयात्रा को बंद किया जाता है. प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद होने से भक्त काफी दुखी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम ने सोशल मीडिया पर सूचना देते हुए बताया कि, प्रेमानंद महाराज की तबीयत ठीक न होने के कारण रात में निकलने वाली पदयात्रा बंद की जाती है. अभी सभी से निवेदन है कि कोई भी भक्त रात में प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रास्ते में खड़े न रहे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पदयात्रा बंद होने से भक्त हुए निराश<br /></strong>श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम की तरफ से जारी हुई इस सूचना के बाद उनके भक्त निराशा हो चुके हैं. प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शन करने के लिए सड़कों पर खड़े रहते हैं. ऐसे में इस सूचना के बाद भक्त काफी निराश हुए हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेमानंद महाराज की रात में निकलने वाली पदयात्रा में हजारों की संख्या में भक्त उनके दर्शन करने के लिए इकट्ठा होते हैं. इस दौरान कई लोग भगवान का वेश डालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. सड़कों पर डोल-नगाड़ों के साथ भक्त बाबा की पदयात्रा में शामिल होते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भक्तों की सूची में विराट कोहली भी शुमार<br /></strong>प्रेमानंद महाराज के भक्तों में आमजन के साथ बड़ी से बड़ी शख्सियत भी शामिल है. अभी कुछ दिनों पहले ही <a title=”विराट कोहली” href=”https://www.abplive.com/topic/virat-kohli” data-type=”interlinkingkeywords”>विराट कोहली</a> अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम उनके दर्शन करने पहुंचे थे. ऐसे में अब उनकी रात्रि यात्रा बंद होने के बाद आश्रम की ओर से लोगों से विनती की गई है कि रात के समय सड़क पर न खड़े रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pratapgarh-kunda-news-womens-reached-lucknow-to-cm-yogi-adityanath-ann-2937377″>प्रतापगढ़ के कुंडा से लखनऊ पहुंचीं महिलाओं ने की शिकायत, सीएम योगी बोले- इनको बख्शेंगे नहीं</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Premananda Maharaj News:</strong> वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की रात में होने वाली पदयात्रा एक बार फिर से स्थागित कर दी गई है. इसके बारे में श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्री वृंदावन ने सोशल मीडिया पर एक सूचना भी जारी की है. जिसमें बताया गया कि स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए प्रेमानंद जी की रात्रि पदयात्रा को बंद किया जाता है. प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद होने से भक्त काफी दुखी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम ने सोशल मीडिया पर सूचना देते हुए बताया कि, प्रेमानंद महाराज की तबीयत ठीक न होने के कारण रात में निकलने वाली पदयात्रा बंद की जाती है. अभी सभी से निवेदन है कि कोई भी भक्त रात में प्रेमानंद महाराज के दर्शन के लिए रास्ते में खड़े न रहे.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पदयात्रा बंद होने से भक्त हुए निराश<br /></strong>श्री हित राधा केली कुंज परिकर श्रीधाम की तरफ से जारी हुई इस सूचना के बाद उनके भक्त निराशा हो चुके हैं. प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा में हजारों की संख्या में लोग उनके दर्शन करने के लिए सड़कों पर खड़े रहते हैं. ऐसे में इस सूचना के बाद भक्त काफी निराश हुए हैं. इसके साथ ही जल्द से जल्द प्रेमानंद महाराज के स्वास्थ्य होने की कामना कर रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रेमानंद महाराज की रात में निकलने वाली पदयात्रा में हजारों की संख्या में भक्त उनके दर्शन करने के लिए इकट्ठा होते हैं. इस दौरान कई लोग भगवान का वेश डालकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हैं. सड़कों पर डोल-नगाड़ों के साथ भक्त बाबा की पदयात्रा में शामिल होते हैं.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भक्तों की सूची में विराट कोहली भी शुमार<br /></strong>प्रेमानंद महाराज के भक्तों में आमजन के साथ बड़ी से बड़ी शख्सियत भी शामिल है. अभी कुछ दिनों पहले ही <a title=”विराट कोहली” href=”https://www.abplive.com/topic/virat-kohli” data-type=”interlinkingkeywords”>विराट कोहली</a> अपनी पत्नी और बच्चों के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम उनके दर्शन करने पहुंचे थे. ऐसे में अब उनकी रात्रि यात्रा बंद होने के बाद आश्रम की ओर से लोगों से विनती की गई है कि रात के समय सड़क पर न खड़े रहे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/pratapgarh-kunda-news-womens-reached-lucknow-to-cm-yogi-adityanath-ann-2937377″>प्रतापगढ़ के कुंडा से लखनऊ पहुंचीं महिलाओं ने की शिकायत, सीएम योगी बोले- इनको बख्शेंगे नहीं</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड अब अमृतसर से पकड़े गए 2 ISI जासूस! आर्मी और एयरबेस की जानकारी भेज रहे थे पाकिस्तान