चुरू में लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने की तोड़फोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार

चुरू में लव मैरिज से नाराज लड़की के परिजनों ने की तोड़फोड़, 14 आरोपी गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur House Vandalized:</strong> राजस्थान के चूरू जिले में एक युवती द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने लड़के के चाचा के घर में कथित तौर पर तोड़फोड़ व आगजनी की. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार देर रात सरदारशहर के देराजसर गांव में हुई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि देराजसर निवासी सांवरमल आचार्य (47) ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे संदीप पुत्र सोमाराम ने सीताराम की बेटी अनुराधा के साथ प्रेम विवाह किया. यादव के मुताबिक, इस बात को लेकर लड़की के परिजन व गांव के कुछ लोग रंजिश रखने लगे और 35-40 लोगों ने उनके घर में शनिवार रात को आगजनी व तोड़फोड़ की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/dog-kalu-died-vijayanagar-of-indore-locals-held-thirteenth-day-ritual-13-dogs-were-feast-ann-2937692″>ऐसा प्यार कहां…! स्ट्रीट डॉग की मौत पर तेरहवीं, बाल मुंडवाए, मोहल्ले के कुत्तों को कराया गया भोज</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Jaipur House Vandalized:</strong> राजस्थान के चूरू जिले में एक युवती द्वारा प्रेम विवाह किए जाने से नाराज उसके परिजनों और रिश्तेदारों ने लड़के के चाचा के घर में कथित तौर पर तोड़फोड़ व आगजनी की. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना शनिवार देर रात सरदारशहर के देराजसर गांव में हुई. हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस ने आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक जय यादव ने बताया कि देराजसर निवासी सांवरमल आचार्य (47) ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके भतीजे संदीप पुत्र सोमाराम ने सीताराम की बेटी अनुराधा के साथ प्रेम विवाह किया. यादव के मुताबिक, इस बात को लेकर लड़की के परिजन व गांव के कुछ लोग रंजिश रखने लगे और 35-40 लोगों ने उनके घर में शनिवार रात को आगजनी व तोड़फोड़ की.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इसे भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/dog-kalu-died-vijayanagar-of-indore-locals-held-thirteenth-day-ritual-13-dogs-were-feast-ann-2937692″>ऐसा प्यार कहां…! स्ट्रीट डॉग की मौत पर तेरहवीं, बाल मुंडवाए, मोहल्ले के कुत्तों को कराया गया भोज</a></strong></p>  राजस्थान सहरसा में इंजन शंटिंग के दौरान दर्दनाक हादसा, एक कर्मी का हाथ कटकर पटरी पर गिरा दूसरे की ऐड़ी जख्मी