अंबाला में कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख ठगे:पंचायत में लौटाए 6 लाख, बाकी मांगने पर धमकी; 14 पर FIR, 13 जेल में

अंबाला में कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख ठगे:पंचायत में लौटाए 6 लाख, बाकी मांगने पर धमकी; 14 पर FIR, 13 जेल में

अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र में मिल्क गांव निवासी कृष्ण पाल को कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि पंचायत के फैसले में उसे 6 लाख रुपए मिल गए, लेकिन आरोप है कि जब उसने बाकी पैसे मांगे तो उसे धमकाया गया और गाली-गलौज की गई। उसने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मोहाली के रुद्राक्ष ग्रुप के राकेश रिखी, कैलाश सेठी, कनिका शर्मा, रोहित एडवाइजर, किरण ठाकुर, अमित शर्मा, हेमंत, हरविंदर सिंह पब्लिक एडवाइजर, गुरप्रीत सिंह, मनराज, इंद्रजीत, रोहित शर्मा, पीयूष तिवारी, अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार इनमें से अरुण को छोड़कर 13 आरोपी जेल में हैं। पहले मांगे 19 लाख कृष्णपाल ने बताया कि आरोपियों ने उनसे 19 लाख रुपए की मांग कर डाली। उन्होंने 16 लाख रुपए एडवांस और शेष तीन लाख रुपए कनाडा जाने के बाद देने के लिए कहा। कंपनी के सदस्यों ने बताया कि हम आपके लड़के विशाल वालिया को 19 लाख रुपए में कनाडा भेज देगें। जिसके लिए आपको 16,00,000 रुपए एडवांस देने पड़ेंगे और शेष राशि तीन लाख रुपए कनाडा पहुंचने पर देने होंगे। लड़के को कागजात लेकर मोहाली ऑफिस बुलाया शिकायतकर्ता के अनुसार रुद्राक्ष कंपनी के सदस्यों ने मोहाली पंजाब स्थित कार्यालय में बुलाया। लड़के विशाल के सभी कागजात पासपोर्ट वगैरह साथ लेकर आने के लिए कहा गया। जिसके बाद कंपनी वालों ने उनसे अरजेंट 12,37840 रुपए मांगने की डिमांड रख दी गई। जिसके बाद यह राशि शिकायतकर्ता को जमा करानी पड़ी। लेकिन, इसके बाद भी उसका बेटा विदेश नहीं जा पाया। वह वापस घर आ गया। तब जाकर कृष्णपाल को समझ आया कि उनके साथ ठगी हो गई है। बेटे को भेजना चाहता था विदेश शिकायतकर्ता कृष्ण पाल ने बताया कि वह अपने बेटे विशाल वालिया को कनाडा भेजना चाहता था। सात मई 2024 को थाने में शिकायत देने के बाद पंचायती फैसला हो गया था लेकिन आरोपियों ने छह लाख रुपए ही दिए। बाकी पैसे मांगने पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि उसकी एजेंटों के संग मुलाकात नारायणगढ़ के गोकुलधाम निवासी अरुण के जरिए हुई थी। आरोपियों ने 19 लाख रुपए में बेटे को कनाडा भेजने की बात कहीं थी। 16 लाख लेने के बाद तीन लाख रुपए पहुंचने के बाद देने के लिए बोला था। अंबाला के नारायणगढ़ क्षेत्र में मिल्क गांव निवासी कृष्ण पाल को कनाडा भेजने के नाम पर 16 लाख की ठगी कर ली गई। पीड़ित ने बताया कि पंचायत के फैसले में उसे 6 लाख रुपए मिल गए, लेकिन आरोप है कि जब उसने बाकी पैसे मांगे तो उसे धमकाया गया और गाली-गलौज की गई। उसने एसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। जिसके बाद नारायणगढ़ थाना पुलिस ने मोहाली के रुद्राक्ष ग्रुप के राकेश रिखी, कैलाश सेठी, कनिका शर्मा, रोहित एडवाइजर, किरण ठाकुर, अमित शर्मा, हेमंत, हरविंदर सिंह पब्लिक एडवाइजर, गुरप्रीत सिंह, मनराज, इंद्रजीत, रोहित शर्मा, पीयूष तिवारी, अरुण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता के अनुसार इनमें से अरुण को छोड़कर 13 आरोपी जेल में हैं। पहले मांगे 19 लाख कृष्णपाल ने बताया कि आरोपियों ने उनसे 19 लाख रुपए की मांग कर डाली। उन्होंने 16 लाख रुपए एडवांस और शेष तीन लाख रुपए कनाडा जाने के बाद देने के लिए कहा। कंपनी के सदस्यों ने बताया कि हम आपके लड़के विशाल वालिया को 19 लाख रुपए में कनाडा भेज देगें। जिसके लिए आपको 16,00,000 रुपए एडवांस देने पड़ेंगे और शेष राशि तीन लाख रुपए कनाडा पहुंचने पर देने होंगे। लड़के को कागजात लेकर मोहाली ऑफिस बुलाया शिकायतकर्ता के अनुसार रुद्राक्ष कंपनी के सदस्यों ने मोहाली पंजाब स्थित कार्यालय में बुलाया। लड़के विशाल के सभी कागजात पासपोर्ट वगैरह साथ लेकर आने के लिए कहा गया। जिसके बाद कंपनी वालों ने उनसे अरजेंट 12,37840 रुपए मांगने की डिमांड रख दी गई। जिसके बाद यह राशि शिकायतकर्ता को जमा करानी पड़ी। लेकिन, इसके बाद भी उसका बेटा विदेश नहीं जा पाया। वह वापस घर आ गया। तब जाकर कृष्णपाल को समझ आया कि उनके साथ ठगी हो गई है। बेटे को भेजना चाहता था विदेश शिकायतकर्ता कृष्ण पाल ने बताया कि वह अपने बेटे विशाल वालिया को कनाडा भेजना चाहता था। सात मई 2024 को थाने में शिकायत देने के बाद पंचायती फैसला हो गया था लेकिन आरोपियों ने छह लाख रुपए ही दिए। बाकी पैसे मांगने पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि उसकी एजेंटों के संग मुलाकात नारायणगढ़ के गोकुलधाम निवासी अरुण के जरिए हुई थी। आरोपियों ने 19 लाख रुपए में बेटे को कनाडा भेजने की बात कहीं थी। 16 लाख लेने के बाद तीन लाख रुपए पहुंचने के बाद देने के लिए बोला था।   हरियाणा | दैनिक भास्कर