करनाल से 10 हजार की रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार:कोर्ट पार्किंग में ले रहा था पैसे, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ दबोचा

करनाल से 10 हजार की रिश्वत लेता ASI गिरफ्तार:कोर्ट पार्किंग में ले रहा था पैसे, एंटी करप्शन ब्यूरो ने रंगेहाथ दबोचा

करनाल के मॉडल टाउन पुलिस चौकी में तैनात एएसआई कुलबीर सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोर्ट परिसर की पार्किंग में की गई, जहां आरोपी एएसआई खुद शिकायतकर्ता को पैसे लेकर बुलाया था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पहले नोटों के नंबर नोट किए, उन पर पाउडर लगाया और फिर मौके पर टीम तैनात कर दी। जैसे ही एएसआई ने पैसे हाथ में लिए, टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया। अब एसीबी उससे पूछताछ कर रही है। प्रणामी मंदिर के पास हुआ था झगड़ा, केस में मांगी थी घूस जानकारी के मुताबिक, करनाल के प्रणामी मंदिर के पास कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले की शिकायत मॉडल टाउन पुलिस चौकी में पहुंची थी, जहां एएसआई कुलबीर सिंह मामले की जांच कर रहा था। आरोप है कि इसी मामले में एएसआई ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। कोर्ट की पार्किंग में बुलाया, वहीं हुई गिरफ्तारी पीड़ित रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था। उसने तुरंत इस बात की शिकायत करनाल की एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। शिकायत पर विश्वास करते हुए एसीबी की टीम ने पूरी योजना तैयार की। नोटों पर पहचान के लिए खास पाउडर लगाया गया और उन्हें पहले से ही चिन्हित कर दिया गया। फिर आज दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे एएसआई ने पीड़ित को कोर्ट की पार्किंग में बुलाया, जहां जैसे ही रिश्वत की रकम एएसआई ने हाथ में ली, एसीबी ने तुरंत कार्रवाई कर दी और उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी, कानूनी कार्रवाई की तैयारी ​​​​​​​एएसआई कुलबीर सिंह को पकड़ने के बाद एसीबी टीम उसे अपने साथ ले गई है। अब उससे लगातार पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके कहने पर पैसे मांगे थे, पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है या नहीं, और अब तक कितनों से पैसा लिया है। एसीबी जल्द ही इसे लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी। करनाल के मॉडल टाउन पुलिस चौकी में तैनात एएसआई कुलबीर सिंह को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई कोर्ट परिसर की पार्किंग में की गई, जहां आरोपी एएसआई खुद शिकायतकर्ता को पैसे लेकर बुलाया था। शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने पहले नोटों के नंबर नोट किए, उन पर पाउडर लगाया और फिर मौके पर टीम तैनात कर दी। जैसे ही एएसआई ने पैसे हाथ में लिए, टीम ने तुरंत उसे पकड़ लिया। अब एसीबी उससे पूछताछ कर रही है। प्रणामी मंदिर के पास हुआ था झगड़ा, केस में मांगी थी घूस जानकारी के मुताबिक, करनाल के प्रणामी मंदिर के पास कुछ समय पहले किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस मामले की शिकायत मॉडल टाउन पुलिस चौकी में पहुंची थी, जहां एएसआई कुलबीर सिंह मामले की जांच कर रहा था। आरोप है कि इसी मामले में एएसआई ने शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। कोर्ट की पार्किंग में बुलाया, वहीं हुई गिरफ्तारी पीड़ित रिश्वत देने के पक्ष में नहीं था। उसने तुरंत इस बात की शिकायत करनाल की एंटी करप्शन ब्यूरो से कर दी। शिकायत पर विश्वास करते हुए एसीबी की टीम ने पूरी योजना तैयार की। नोटों पर पहचान के लिए खास पाउडर लगाया गया और उन्हें पहले से ही चिन्हित कर दिया गया। फिर आज दोपहर बाद करीब साढ़े 3 बजे एएसआई ने पीड़ित को कोर्ट की पार्किंग में बुलाया, जहां जैसे ही रिश्वत की रकम एएसआई ने हाथ में ली, एसीबी ने तुरंत कार्रवाई कर दी और उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ जारी, कानूनी कार्रवाई की तैयारी ​​​​​​​एएसआई कुलबीर सिंह को पकड़ने के बाद एसीबी टीम उसे अपने साथ ले गई है। अब उससे लगातार पूछताछ की जा रही है कि उसने किसके कहने पर पैसे मांगे थे, पहले भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल रहा है या नहीं, और अब तक कितनों से पैसा लिया है। एसीबी जल्द ही इसे लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू करेगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर