जींद पहुंचे डिप्टी स्पीकर मिड्ढा:कहा-मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी OPD; बीड़ में जू-सफारी बनाने का प्रपोजल, सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए

जींद पहुंचे डिप्टी स्पीकर मिड्ढा:कहा-मेडिकल कॉलेज में जल्द शुरू होगी OPD; बीड़ में जू-सफारी बनाने का प्रपोजल, सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए

जींद में जिले में हैबतपुर के पास बन रहे मेडिकल कॉलेज में अगस्त महीने तक ओपीडी शुरू होने की उम्मीद है। जींद के पुराना हांसी रोड पर स्थित बीड़बड़ा वन में जू या सफारी बनाने का प्रपोजल है, इसके बाद यहां छोटे जानवर रखे जा सकेंगे। ताकि स्कूली बच्चे या दूसरे लोग घूमने आ सकें। सोमवार को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने शहर के इन प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकासात्मक कार्य चल रहे हैं, उन सभी को तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें और सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक होने चाहिएं। शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बरसाती सीजन से पहले सभी ड्रेन, नाले और सीवरेज होल साफ होने चाहिए, ताकि सीजन में जलभराव की स्थिति नहीं हो। डिप्टी स्पीकर ने सीटीएम को निर्देश दिए कि शहर में विशेष तौर पर वॉल पेंटिंग और एलईडी की व्यवस्था करवाएं, ताकि शहर की सुंदरता और बेहतर लगे। सीवरेज लाइन डालने के बाद गली को दुरुस्त किया जाए एमसी क्षेत्र के बढ़ोतरी के दृष्टिगत 2041 का प्लान बनाया जाए। जितने भी प्रोजेक्ट शहर की बेहतरी के लिए हो सकते हैं, उन सब की प्लानिंग भी तैयार करके अवगत करवाया जाए। यूएलबी और पब्लिक हेल्थ आपसी तालमेल से कार्य करें। किसी गली में सीवरेज लाइन डाली जाती है तो तुरंत उस गली को दुरुस्त किया जाए। गर्मी के सीजन को देखते हुए आमजन को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों। बिजली निगम शहर में जितनी भी बिजली की तारें लटकी हुई हैं, उन्हें ठीक करवाना सुनिश्चित करें। अमृत सरोवर योजना के तहत विभिन्न गांवों में तालाबों का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, उसे भी जल्द पूरा करें। HSVP की सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में शेड, चारदीवारी, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। HSVP विभाग सेक्टरों की सभी सड़कों को जल्द दुरुस्त करें ताकि आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके। नागरिक अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी करें। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि अगस्त महीने तक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। इससे जींद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों को भी फायदा होगा। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उनका प्रयास है कि जींद के बीड़बड़ा वन में जू या सफारी टाइप से बनाया जाए, ताकि पर्यटन स्थल के रूप में लोग यहां सैर करने के लिए आ सकें। बीड़ को अच्छा दिया जाएगा अच्छा रूप इसका प्रपोजल तैयार किया गया है। अगले महीने तक इसकी फिजिब्लिटी चेक हो जाएगी और उसके बाद बीड़ में छोटी-मोटी रोड बनाकर जाल वाली गाड़ी ली जाएगी। पास से गुजर रही नहर से ही पानी की व्यवस्था हो जाएगी। आहिस्ता आहिस्ता प्रयास किया जाएगा कि बीड़ को अच्छा रूप दिया जाए। इसके अलावा रिंग रोड प्रोजेक्ट के भी सिरे चढ़ने की उम्मीद बन गई है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करवाया जाएगा। जींद में जिले में हैबतपुर के पास बन रहे मेडिकल कॉलेज में अगस्त महीने तक ओपीडी शुरू होने की उम्मीद है। जींद के पुराना हांसी रोड पर स्थित बीड़बड़ा वन में जू या सफारी बनाने का प्रपोजल है, इसके बाद यहां छोटे जानवर रखे जा सकेंगे। ताकि स्कूली बच्चे या दूसरे लोग घूमने आ सकें। सोमवार को डिप्टी स्पीकर डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने शहर के इन प्रोजेक्ट को लेकर जानकारी दी। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की। इसमें उन्होंने कहा कि जींद विधानसभा क्षेत्र में जितने भी विकासात्मक कार्य चल रहे हैं, उन सभी को तय समय में पूरा करवाना सुनिश्चित करें और सभी कार्य गुणवत्तापूर्वक होने चाहिएं। शहर के सौंदर्यकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। बरसाती सीजन से पहले सभी ड्रेन, नाले और सीवरेज होल साफ होने चाहिए, ताकि सीजन में जलभराव की स्थिति नहीं हो। डिप्टी स्पीकर ने सीटीएम को निर्देश दिए कि शहर में विशेष तौर पर वॉल पेंटिंग और एलईडी की व्यवस्था करवाएं, ताकि शहर की सुंदरता और बेहतर लगे। सीवरेज लाइन डालने के बाद गली को दुरुस्त किया जाए एमसी क्षेत्र के बढ़ोतरी के दृष्टिगत 2041 का प्लान बनाया जाए। जितने भी प्रोजेक्ट शहर की बेहतरी के लिए हो सकते हैं, उन सब की प्लानिंग भी तैयार करके अवगत करवाया जाए। यूएलबी और पब्लिक हेल्थ आपसी तालमेल से कार्य करें। किसी गली में सीवरेज लाइन डाली जाती है तो तुरंत उस गली को दुरुस्त किया जाए। गर्मी के सीजन को देखते हुए आमजन को बिजली-पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं समय पर उपलब्ध हों। बिजली निगम शहर में जितनी भी बिजली की तारें लटकी हुई हैं, उन्हें ठीक करवाना सुनिश्चित करें। अमृत सरोवर योजना के तहत विभिन्न गांवों में तालाबों का सौंदर्यीकरण का कार्य चल रहा है, उसे भी जल्द पूरा करें। HSVP की सड़कों को दुरुस्त करवाया जाए शिवधाम योजना के तहत श्मशान घाटों और कब्रिस्तानों में शेड, चारदीवारी, बिजली और पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए। HSVP विभाग सेक्टरों की सभी सड़कों को जल्द दुरुस्त करें ताकि आमजन को बेहतर सुविधा मिल सके। नागरिक अस्पताल में ट्रॉमा सेंटर बनाया जाना प्रस्तावित है स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस संदर्भ में सभी औपचारिकताएं पूरी करें। डॉ. कृष्ण मिड्ढा ने बताया कि अगस्त महीने तक मेडिकल कॉलेज में ओपीडी शुरू करने का प्रयास किया जाएगा। इससे जींद ही नहीं बल्कि आसपास के जिलों को भी फायदा होगा। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर ने कहा कि उनका प्रयास है कि जींद के बीड़बड़ा वन में जू या सफारी टाइप से बनाया जाए, ताकि पर्यटन स्थल के रूप में लोग यहां सैर करने के लिए आ सकें। बीड़ को अच्छा दिया जाएगा अच्छा रूप इसका प्रपोजल तैयार किया गया है। अगले महीने तक इसकी फिजिब्लिटी चेक हो जाएगी और उसके बाद बीड़ में छोटी-मोटी रोड बनाकर जाल वाली गाड़ी ली जाएगी। पास से गुजर रही नहर से ही पानी की व्यवस्था हो जाएगी। आहिस्ता आहिस्ता प्रयास किया जाएगा कि बीड़ को अच्छा रूप दिया जाए। इसके अलावा रिंग रोड प्रोजेक्ट के भी सिरे चढ़ने की उम्मीद बन गई है। जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को शुरू करवाया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर