भास्कर न्यूज | जालंधर जिला प्रशासकीय परिसर में सोमवार को असिस्टेंट कमिश्नर नवदीप सिंह और जिला नाजर राकेश कुमार ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेवा केंद्र की तरफ सड़क पर बैठे कर फॉर्म भरने वालों को वहां से हटाया। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था चेक की गई है, जो भी गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सात मई को परिसर के अंदर बनीं पार्किंग की ऑक्शन होनी है। पार्किंग पर कोई ठेकेदार न आने के चलते पहले ही रिजर्व प्राइज कम किया जा चुका है। रिजर्व प्राइज 37.26 लाख से कम करते हुए इस बार 11 महीनों के लिए 30.73 लाख रुपए किया गया है। इसके अलावा दो पहिया वाहनों की पार्किंग फीस 15 से 20 रुपए करने पर सहमति दी गई है। डीसी अॉफिस की पार्किंग को लेकर कई गड़बडियों के आरोप भी लग रहे हैं। इसे लेकर सीनियर कांग्रेसी नेता परमजीत बल ने डीसी को शिकायत की है। उन्होंने कहा कि नाजर शाखा अनियमितताएं और भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्किंग ठेके की बोली के लिए तैयार हैं, लेकिन नाजर शाखा पार्किंग अनुबंध की जानकारी अधूरी दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते कहा कि पुराने ठेकेदार के साथ नाजर शाखा की मिलीभगत है। पार्किंग पर्ची मैनुअल है या इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जरूरी है। इसके अलावा भी उन्होंने शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर और जिला नाजर पार्किंग एरिया को चेक करते हुए (इनसेट) परमजीत बल। भास्कर न्यूज | जालंधर जिला प्रशासकीय परिसर में सोमवार को असिस्टेंट कमिश्नर नवदीप सिंह और जिला नाजर राकेश कुमार ने दौरा किया। इस दौरान उन्होंने सेवा केंद्र की तरफ सड़क पर बैठे कर फॉर्म भरने वालों को वहां से हटाया। उन्होंने कहा कि सारी व्यवस्था चेक की गई है, जो भी गलत होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं सात मई को परिसर के अंदर बनीं पार्किंग की ऑक्शन होनी है। पार्किंग पर कोई ठेकेदार न आने के चलते पहले ही रिजर्व प्राइज कम किया जा चुका है। रिजर्व प्राइज 37.26 लाख से कम करते हुए इस बार 11 महीनों के लिए 30.73 लाख रुपए किया गया है। इसके अलावा दो पहिया वाहनों की पार्किंग फीस 15 से 20 रुपए करने पर सहमति दी गई है। डीसी अॉफिस की पार्किंग को लेकर कई गड़बडियों के आरोप भी लग रहे हैं। इसे लेकर सीनियर कांग्रेसी नेता परमजीत बल ने डीसी को शिकायत की है। उन्होंने कहा कि नाजर शाखा अनियमितताएं और भ्रामक जानकारी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह पार्किंग ठेके की बोली के लिए तैयार हैं, लेकिन नाजर शाखा पार्किंग अनुबंध की जानकारी अधूरी दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाते कहा कि पुराने ठेकेदार के साथ नाजर शाखा की मिलीभगत है। पार्किंग पर्ची मैनुअल है या इलेक्ट्रॉनिक मशीन से जरूरी है। इसके अलावा भी उन्होंने शिकायत में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। असिस्टेंट कमिश्नर और जिला नाजर पार्किंग एरिया को चेक करते हुए (इनसेट) परमजीत बल। पंजाब | दैनिक भास्कर
