वाराणसी में करंट से पिता, बेटा और बहू की मौत:बच्चियां बोलीं- मम्मी-पापा उठो, हम स्कूल से आ गए; 3 शव देख दादी बेहोश

वाराणसी में करंट से पिता, बेटा और बहू की मौत:बच्चियां बोलीं- मम्मी-पापा उठो, हम स्कूल से आ गए; 3 शव देख दादी बेहोश

वाराणसी में करंट से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हाे गई। मरने वालों में पति-पत्नी और पिता शामिल हैं। तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बेटे, पोते और बहू का शव देखकर दादी बेहोश हो गईं। स्कूल से पहुंची बच्चियां मां-बाप के शव के पास पहुंच कर जगाने लगीं। यह देखकर वहां मौजूद लोग रोने लगे। पड़ोसी युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार की है। महिला घर के बाहर लोहे के तार पर कपड़े फैलाने गई थी। रात में आंधी से बिजली का तार टूटकर लोहे के तार पर गिरा हुआ था। जिससे गिला कपड़ा फैलाते ही महिला तार से चिपक गई। बचाने पहुंचे पति और ससुर भी करंट की चपेट में आ गए। आंधी में बिजली का तार टूट गया था
अर्दली बाजार निवासी राजेंद्र जायसवाल (60) का सब्जी मंडी के पास मकान है। परिवार में उनकी मां, दो बेटे दिनेश, सोनू जायसवाल (30), बहू प्रीति (28), सोनू की दो बच्चियां शिवांगी (6) और नैंसी (4) के साथ रहते थे। सोनू फास्ट फूड की दुकान चलाता था। उनकी पत्नी प्रीति घर पर रहती थीं। पिता राजेंद्र जायसवाल बेकरी की दुकान पर काम करते थे। मंगलवार सुबह प्रीति कपड़े धुलने के बाद सुखाने के लिए बाहर तार पर डालने गई थी। सोमवार रात को आंधी-पानी के दौरान बिजली का तार टूटकर दीवार से बंधे लोहे के तार में जाकर छू गया। गीले कपड़े तार पर डालते ही प्रीति करंट लगने से चिपक गई। पास में खड़ा सोनू उसे बचाने दौड़ पड़ा और तार से खींचने के प्रयास में चपेट में आ गया। दोनों तार से चिपक कर तड़पने लगे। पिता ने बेटे और बहू को बचाने के लिए पिता दौड़कर पहुंचे। दोनों को बचाने की कोशिश में पिता राजेंद्र भी चिपक गए। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में अब मृतक सोनू की बीमार दादी, सोनू का मेंटल डिस्टर्ब बड़ा भाई और सोनू की दो बेटियां बची हैं। दोनों बेटियों को स्कूल छोड़कर आया था सोनू
सोनू की बेटियां शिवांगी क्लास-2 और नैंसी एलकेजी में पढ़ती हैं। सोनू सुबह 8.30 बजे दोनों को स्कूल छोड़कर आया था। उनसे 12 बजे वापस आने का वादा किया था। घटना के बाद पड़ोसी दोनों बच्चियों को स्कूल से लेकर आए। घर पहुंचते ही बच्चियां मम्मी-पापा को जमीन पर लेटे देख दौड़कर गईं और जगाने लगीं। छोटी बेटी नैन्सी ने कहा- मम्मी आप सो रही हो। दूध लाओ, हम और दीदी आ गए। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। रिश्तेदार दोनों को लेकर बाहर चले गए। उन्हें समझाने लगे। 4 साल पहले सोनू के चाचा की करंट से मौत हुई थी
स्थानीय लोगों ने बताया- सोनू जायसवाल के चाचा विपिन जायसवाल की 4 साल पहले इसी घर में करंट लगने से मौत हुई थी। विपिन जायसवाल घर में कपड़े प्रेस कर रहे थे, तभी प्रेस का तार स्पार्किंग के साथ जल गया। तार छू जाने के चलते विपिन प्रेस से चिपक गए। कमरे में कोई नहीं था। कुछ देर बार जब परिजन आए तो वो मृत पड़े थे। मानसिक रूप से विक्षिप्त है सोनू का भाई
सोनू की दादी दुर्गा देवी ने बताया- उनके बेटे राजेंद्र जायसवाल के दो बेटे थे। सोनू जायसवाल कामकाजी पोता था और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। उसका बड़ा भाई दिनेश मानसिक रूप से बीमार है। उसका कई साल से इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक सुधार नहीं। राजेंद्र जायसवाल भी एक बेकरी पर काम करते थे। बेटे तो कभी पोते-बहू का नाम लेकर बिलख रही दादी
तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पड़ोसियों की भीड़ जुटी है। मृतक सोनू जायसवाल और प्रीति जायसवाल की बेटियां बिलख रही हैं। बूढ़ी दादी दुर्गा देवी भी बेटे-पोते और बहू की मौत पर बिलख रही हैं। कभी बेटे तो कभी पोते और बहू का नाम लेकर रोने लगती हैं तो कभी बच्चियों को सीने से लगाकर सांत्वना देती थीं। घर में तीन शव देखकर बेहोश हो गईं, जिन्हें पड़ोसी ने पानी की छींटे मारकर होश में लाया। ——————— ये खबर भी पढ़िए- आगरा में ज्वेलर्स का हत्यारोपी एनकाउंटर में ढेर: दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में मारा गया आगरा के ज्वेलर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को लूटी गई ज्वेलरी बरामद करने के लिए एक फ्लैट पर लेकर गई थी। यहां आरोपी अमन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर सिकंदरा के अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट के पास हुआ। पढ़ें पूरी खबर… वाराणसी में करंट से एक परिवार के 3 लोगों की मौत हाे गई। मरने वालों में पति-पत्नी और पिता शामिल हैं। तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। बेटे, पोते और बहू का शव देखकर दादी बेहोश हो गईं। स्कूल से पहुंची बच्चियां मां-बाप के शव के पास पहुंच कर जगाने लगीं। यह देखकर वहां मौजूद लोग रोने लगे। पड़ोसी युवक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों लोगों को हॉस्पिटल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार सुबह 9 बजे कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार की है। महिला घर के बाहर लोहे के तार पर कपड़े फैलाने गई थी। रात में आंधी से बिजली का तार टूटकर लोहे के तार पर गिरा हुआ था। जिससे गिला कपड़ा फैलाते ही महिला तार से चिपक गई। बचाने पहुंचे पति और ससुर भी करंट की चपेट में आ गए। आंधी में बिजली का तार टूट गया था
अर्दली बाजार निवासी राजेंद्र जायसवाल (60) का सब्जी मंडी के पास मकान है। परिवार में उनकी मां, दो बेटे दिनेश, सोनू जायसवाल (30), बहू प्रीति (28), सोनू की दो बच्चियां शिवांगी (6) और नैंसी (4) के साथ रहते थे। सोनू फास्ट फूड की दुकान चलाता था। उनकी पत्नी प्रीति घर पर रहती थीं। पिता राजेंद्र जायसवाल बेकरी की दुकान पर काम करते थे। मंगलवार सुबह प्रीति कपड़े धुलने के बाद सुखाने के लिए बाहर तार पर डालने गई थी। सोमवार रात को आंधी-पानी के दौरान बिजली का तार टूटकर दीवार से बंधे लोहे के तार में जाकर छू गया। गीले कपड़े तार पर डालते ही प्रीति करंट लगने से चिपक गई। पास में खड़ा सोनू उसे बचाने दौड़ पड़ा और तार से खींचने के प्रयास में चपेट में आ गया। दोनों तार से चिपक कर तड़पने लगे। पिता ने बेटे और बहू को बचाने के लिए पिता दौड़कर पहुंचे। दोनों को बचाने की कोशिश में पिता राजेंद्र भी चिपक गए। जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। परिवार में अब मृतक सोनू की बीमार दादी, सोनू का मेंटल डिस्टर्ब बड़ा भाई और सोनू की दो बेटियां बची हैं। दोनों बेटियों को स्कूल छोड़कर आया था सोनू
सोनू की बेटियां शिवांगी क्लास-2 और नैंसी एलकेजी में पढ़ती हैं। सोनू सुबह 8.30 बजे दोनों को स्कूल छोड़कर आया था। उनसे 12 बजे वापस आने का वादा किया था। घटना के बाद पड़ोसी दोनों बच्चियों को स्कूल से लेकर आए। घर पहुंचते ही बच्चियां मम्मी-पापा को जमीन पर लेटे देख दौड़कर गईं और जगाने लगीं। छोटी बेटी नैन्सी ने कहा- मम्मी आप सो रही हो। दूध लाओ, हम और दीदी आ गए। यह देखकर मौके पर मौजूद लोगों की आंखों से आंसू छलक पड़े। रिश्तेदार दोनों को लेकर बाहर चले गए। उन्हें समझाने लगे। 4 साल पहले सोनू के चाचा की करंट से मौत हुई थी
स्थानीय लोगों ने बताया- सोनू जायसवाल के चाचा विपिन जायसवाल की 4 साल पहले इसी घर में करंट लगने से मौत हुई थी। विपिन जायसवाल घर में कपड़े प्रेस कर रहे थे, तभी प्रेस का तार स्पार्किंग के साथ जल गया। तार छू जाने के चलते विपिन प्रेस से चिपक गए। कमरे में कोई नहीं था। कुछ देर बार जब परिजन आए तो वो मृत पड़े थे। मानसिक रूप से विक्षिप्त है सोनू का भाई
सोनू की दादी दुर्गा देवी ने बताया- उनके बेटे राजेंद्र जायसवाल के दो बेटे थे। सोनू जायसवाल कामकाजी पोता था और घर की पूरी जिम्मेदारी उसी पर थी। उसका बड़ा भाई दिनेश मानसिक रूप से बीमार है। उसका कई साल से इलाज चल रहा है, लेकिन अभी तक सुधार नहीं। राजेंद्र जायसवाल भी एक बेकरी पर काम करते थे। बेटे तो कभी पोते-बहू का नाम लेकर बिलख रही दादी
तीन लोगों की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा है। पड़ोसियों की भीड़ जुटी है। मृतक सोनू जायसवाल और प्रीति जायसवाल की बेटियां बिलख रही हैं। बूढ़ी दादी दुर्गा देवी भी बेटे-पोते और बहू की मौत पर बिलख रही हैं। कभी बेटे तो कभी पोते और बहू का नाम लेकर रोने लगती हैं तो कभी बच्चियों को सीने से लगाकर सांत्वना देती थीं। घर में तीन शव देखकर बेहोश हो गईं, जिन्हें पड़ोसी ने पानी की छींटे मारकर होश में लाया। ——————— ये खबर भी पढ़िए- आगरा में ज्वेलर्स का हत्यारोपी एनकाउंटर में ढेर: दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चलाई, जवाबी कार्रवाई में मारा गया आगरा के ज्वेलर की हत्या के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया। पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार ने बताया- मंगलवार सुबह पुलिस आरोपी को लूटी गई ज्वेलरी बरामद करने के लिए एक फ्लैट पर लेकर गई थी। यहां आरोपी अमन ने दरोगा की पिस्टल छीनकर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमन को गोली लगी। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एनकाउंटर सिकंदरा के अंसल एपीआई में बन रहे फ्लैट के पास हुआ। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर