जालंधर कैंटोनमेंट में एक घंटे रहा ब्लैकआउट:सायरन बजाकर किया सतर्क, सैन्य हेलिकॉप्टर ने की निगरानी, कल भी होगी रिहर्सल

जालंधर कैंटोनमेंट में एक घंटे रहा ब्लैकआउट:सायरन बजाकर किया सतर्क, सैन्य हेलिकॉप्टर ने की निगरानी, कल भी होगी रिहर्सल

पंजाब के जालंधर में आज सेना द्वारा कैंट एरिया में स्थित बाजार में मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें फायर ब्रिगेड की टीमों सहित अन्य डिफेंस की टीमें मौजूद रहीं। रात करीब सवा 8 बजे पूरे कैंटोनमेंट एरिया को ब्लैकआउट कर दिया गया और एरिया में सायरन बजने शुरू हो गए। पूरा एरिया करीब एक घंटे के लिए ब्लैकआउट रहा और रात करीब 9 बजे दोबारा बिजली चालू कर दी गई। इसे लेकर रात करीब पौने 8 बजे जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा जानकारी साझा की गई थी। हालांकि कल यानी बुधवार को होने वाले मॉक ड्रिल से पहले ये उसके अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है। सेना का विमान ऊपर से कर रहा था निगरानी
बता दें कि इससे पहले आज यानी मंगलवार को सेना के अधिकारियों द्वारा बाजारों में माइक के साथ अनाउंसमेंट किया गया था, कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एरिया में देखा जाए तो तुरंत उसके बारे में सूचना पुलिस को दी जाए। ब्लैकआउट के दौरान सेना के विमान ऊपर से एरिया की निगरानी कर रहे थे। साथ ही पूरे कैंटोनमेंट एरिया की बिजली पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। साथ ही किसी भी घर में इन्वर्टर से भी लाइट जलाने की अनुमति नहीं थी। सैन्य अधिकारी बोले- लोगों को जागरूक करने के लिए हुई थी ये मॉकड्रिल
मॉक ड्रिल के दौरान सैन्य अधिकारी ने कहा- लोगों को हिदायतें दी गईं हैं कि लाइटें बंद होंगी और एरिया में हरकत कम से कम होगी। लोगों को पता होना चाहिए कि अगर ऐसी को स्थिति होती है तो लोगों का क्या कर्तव्य है। साथ ही किसी तरह से ऐसे स्थिति में सेफ रहना है। कैंट एरिया में रहने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि उसका क्या कर्तव्य है। आगे कहा- इस मॉक ड्रिल को इसलिए किया गया है, क्योंकि लोगों को बताया जा सके कि युद्ध जैसी स्थिति में आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति आए तो तुरंत लोगों को पता हो कि उन्हें लाइटें बंद रखनी हैं। पहले से ही लोगों को बताया गया था कि लाइटें न जलाएं। साथ ही सेना के साथ जुड़े युवाओं को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी कि पूरे एरिया में लाइट बंद करने वाली बात पहुंचाई जाए। देखें मॉक ड्रिल से जुड़े फोटो….. सैन्य अधिकारी बोले-जरूरत के हिसाब से होगा ब्लैकआउट
जालंधर केंटोनमेंट बोर्ड में ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान बताया कि जरूरत के अनुसार ब्लैकआउट किया जाएगा। लोगों को रिहर्सल में इसके बारे में समझाया जा रहा है। हमारा हेलिकॉप्टर भी इलाकों पर निगरानी रख रहा है। अभी यह केवल ड्रिल है। अगर कभी युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो ब्लैकआउट ज्यादा देर का भी हो सकता है। हमने केंटोनमेंट बोर्ड के अंडर आते इलाके में लोगों को ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल के बारे में समझाया है। ब्लैकआउट के दौरान लगे भारत माता की जय के नारे
जालंधर कैंट में ब्लैकआउट के दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते लोग नजर आए। ब्लैकआउट का लोगों ने पूरा सहयोग किया और घरों की लाइट बंद रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर भी रुके और ड्रिल को देखा। डीसी अग्रवाल बोले- कल 8 से 9 बजे तक पूरे शहर में होगा ब्लैकआउट डीसी अग्रवाल ने आगे कहा- कल यानी 7 मई को पूरे शहर में ब्लैकआउट होगा। इसमें किसी भी निवासी को घबराने की जरूरत नहीं है, ये सिर्फ एक मॉक ड्रिल है। अगर ऐसे हालात हों तो हम कैसे इन हालातों से लड़ेंगे। सिर्फ आपके एरिया में एक सायरन बजेगा और सभी निवासियों को घर की लाइटें बंद कर देनी हैं। पॉवरकॉम को भी इसके आदेश दिए गए हैं। डीसी अग्रवाल ने कहा- लोगों से आग्रह है कि इन्वर्टर और जनरेटर के जरिए भी अपने घर की लाइटें ऑन न करें। जिससे हमारी लोकेशन का किसी को पता न चल पाए। ये जरूरी सूचना लोगों के लिए जारी की जा रही है। समय समय से जिला प्रशासन द्वारा इस पर बयान जारी कर दिया जाएगा। किसी भी फेक सूचना पर यकीन न करें। सात मई को रात 8 से 9 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। इन जिलों में होगा कल होगा मॉक ड्रिल जानकारी के अनुसार ये मॉक ड्रिल अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एसएएस नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर में होगा। इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट किया जाएगा और हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए जाएंगे। पंजाब के जालंधर में आज सेना द्वारा कैंट एरिया में स्थित बाजार में मॉक ड्रिल किया गया। जिसमें फायर ब्रिगेड की टीमों सहित अन्य डिफेंस की टीमें मौजूद रहीं। रात करीब सवा 8 बजे पूरे कैंटोनमेंट एरिया को ब्लैकआउट कर दिया गया और एरिया में सायरन बजने शुरू हो गए। पूरा एरिया करीब एक घंटे के लिए ब्लैकआउट रहा और रात करीब 9 बजे दोबारा बिजली चालू कर दी गई। इसे लेकर रात करीब पौने 8 बजे जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल द्वारा जानकारी साझा की गई थी। हालांकि कल यानी बुधवार को होने वाले मॉक ड्रिल से पहले ये उसके अभ्यास के तौर पर देखा जा रहा है। सेना का विमान ऊपर से कर रहा था निगरानी
बता दें कि इससे पहले आज यानी मंगलवार को सेना के अधिकारियों द्वारा बाजारों में माइक के साथ अनाउंसमेंट किया गया था, कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति एरिया में देखा जाए तो तुरंत उसके बारे में सूचना पुलिस को दी जाए। ब्लैकआउट के दौरान सेना के विमान ऊपर से एरिया की निगरानी कर रहे थे। साथ ही पूरे कैंटोनमेंट एरिया की बिजली पूरी तरह से बंद कर दी गई थी। साथ ही किसी भी घर में इन्वर्टर से भी लाइट जलाने की अनुमति नहीं थी। सैन्य अधिकारी बोले- लोगों को जागरूक करने के लिए हुई थी ये मॉकड्रिल
मॉक ड्रिल के दौरान सैन्य अधिकारी ने कहा- लोगों को हिदायतें दी गईं हैं कि लाइटें बंद होंगी और एरिया में हरकत कम से कम होगी। लोगों को पता होना चाहिए कि अगर ऐसी को स्थिति होती है तो लोगों का क्या कर्तव्य है। साथ ही किसी तरह से ऐसे स्थिति में सेफ रहना है। कैंट एरिया में रहने वाले हर व्यक्ति को पता होना चाहिए कि उसका क्या कर्तव्य है। आगे कहा- इस मॉक ड्रिल को इसलिए किया गया है, क्योंकि लोगों को बताया जा सके कि युद्ध जैसी स्थिति में आपको क्या करना है और क्या नहीं करना है। अगर ऐसी कोई स्थिति आए तो तुरंत लोगों को पता हो कि उन्हें लाइटें बंद रखनी हैं। पहले से ही लोगों को बताया गया था कि लाइटें न जलाएं। साथ ही सेना के साथ जुड़े युवाओं को भी इस बारे में जानकारी दी गई थी कि पूरे एरिया में लाइट बंद करने वाली बात पहुंचाई जाए। देखें मॉक ड्रिल से जुड़े फोटो….. सैन्य अधिकारी बोले-जरूरत के हिसाब से होगा ब्लैकआउट
जालंधर केंटोनमेंट बोर्ड में ब्लैकआउट रिहर्सल के दौरान बताया कि जरूरत के अनुसार ब्लैकआउट किया जाएगा। लोगों को रिहर्सल में इसके बारे में समझाया जा रहा है। हमारा हेलिकॉप्टर भी इलाकों पर निगरानी रख रहा है। अभी यह केवल ड्रिल है। अगर कभी युद्ध जैसे हालात बनते हैं तो ब्लैकआउट ज्यादा देर का भी हो सकता है। हमने केंटोनमेंट बोर्ड के अंडर आते इलाके में लोगों को ब्लैकआउट और मॉक ड्रिल के बारे में समझाया है। ब्लैकआउट के दौरान लगे भारत माता की जय के नारे
जालंधर कैंट में ब्लैकआउट के दौरान भारत माता की जय के नारे लगाते लोग नजर आए। ब्लैकआउट का लोगों ने पूरा सहयोग किया और घरों की लाइट बंद रखी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर भी रुके और ड्रिल को देखा। डीसी अग्रवाल बोले- कल 8 से 9 बजे तक पूरे शहर में होगा ब्लैकआउट डीसी अग्रवाल ने आगे कहा- कल यानी 7 मई को पूरे शहर में ब्लैकआउट होगा। इसमें किसी भी निवासी को घबराने की जरूरत नहीं है, ये सिर्फ एक मॉक ड्रिल है। अगर ऐसे हालात हों तो हम कैसे इन हालातों से लड़ेंगे। सिर्फ आपके एरिया में एक सायरन बजेगा और सभी निवासियों को घर की लाइटें बंद कर देनी हैं। पॉवरकॉम को भी इसके आदेश दिए गए हैं। डीसी अग्रवाल ने कहा- लोगों से आग्रह है कि इन्वर्टर और जनरेटर के जरिए भी अपने घर की लाइटें ऑन न करें। जिससे हमारी लोकेशन का किसी को पता न चल पाए। ये जरूरी सूचना लोगों के लिए जारी की जा रही है। समय समय से जिला प्रशासन द्वारा इस पर बयान जारी कर दिया जाएगा। किसी भी फेक सूचना पर यकीन न करें। सात मई को रात 8 से 9 बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। इन जिलों में होगा कल होगा मॉक ड्रिल जानकारी के अनुसार ये मॉक ड्रिल अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एसएएस नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर में होगा। इस मॉक ड्रिल के दौरान ब्लैकआउट किया जाएगा और हमले की चेतावनी वाले सायरन बजाए जाएंगे।   पंजाब | दैनिक भास्कर