हरियाणा के कुरुक्षेत्र में CIA ने ट्रांसफार्मर का सामान चुराने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपी सलीम अहमद, अब्दुल रहमान और गय्यूर निवासी जिला सहारनपुर यूपी दिन में पल्लेदारी करते और रात को चोरी करते थे। उन्होंने लाडवा और बाबैन एरिया में 72 चोरी की वारदात की। इससे पहले 29 अप्रैल को CIA ने एक और रैकेट को पकड़ा था। पुलिस की मुताबिक, मथाना बिजली विभाग के SDO ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10-11 अप्रैल की रात गांव खेड़ी और बोडला के खेतों से ट्रांसफार्मर का सामान चोरी हुआ था। विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर नुकसान का अंदाजा लगाया था। शिकायत पर पुलिस ने थाना बाबैन में FIR दर्ज की थी। बाद में मामले की जांच CIA-2 को सौंपी गई। 5 दिन के रिमांड पर आरोपी
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनकी टीम ने 6 मई को तीनों आरोपियों को दबोच लिया। कोर्ट के ऑर्डर से आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया। उनके कब्जे से साढ़े 4 क्विंटल तांबे की तार, लोहा पत्ती, चोरी के औजार और 2 बाइक बरामद की। इन बाइक का इस्तेमाल वारदात में किया गया था। सलीम अहमद और अब्दुल रहमान दोनों सगे भाई है। हरियाणा के कुरुक्षेत्र में CIA ने ट्रांसफार्मर का सामान चुराने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया है। आरोपी सलीम अहमद, अब्दुल रहमान और गय्यूर निवासी जिला सहारनपुर यूपी दिन में पल्लेदारी करते और रात को चोरी करते थे। उन्होंने लाडवा और बाबैन एरिया में 72 चोरी की वारदात की। इससे पहले 29 अप्रैल को CIA ने एक और रैकेट को पकड़ा था। पुलिस की मुताबिक, मथाना बिजली विभाग के SDO ने अपनी शिकायत में बताया था कि 10-11 अप्रैल की रात गांव खेड़ी और बोडला के खेतों से ट्रांसफार्मर का सामान चोरी हुआ था। विभाग की टीम ने घटनास्थल का जायजा लेकर नुकसान का अंदाजा लगाया था। शिकायत पर पुलिस ने थाना बाबैन में FIR दर्ज की थी। बाद में मामले की जांच CIA-2 को सौंपी गई। 5 दिन के रिमांड पर आरोपी
CIA-2 के इंचार्ज मोहन लाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर उनकी टीम ने 6 मई को तीनों आरोपियों को दबोच लिया। कोर्ट के ऑर्डर से आरोपियों को 5 दिन के रिमांड पर लिया गया। उनके कब्जे से साढ़े 4 क्विंटल तांबे की तार, लोहा पत्ती, चोरी के औजार और 2 बाइक बरामद की। इन बाइक का इस्तेमाल वारदात में किया गया था। सलीम अहमद और अब्दुल रहमान दोनों सगे भाई है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
