मंडी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वीरवार सुबह एक हादसा हुआ। सुबह 10 बजे प्रार्थना सभा के दौरान संस्थान के पास बन रहे मल्टी कांप्लेक्स से एक भारी लोहे की रॉड छात्राओं पर गिर गई। हादसे में तीन छात्राएं घायल हो गईं। रॉड छात्राओं के कंधे और टांग पर लगी। हादसे का दृश्य देखकर दो अन्य छात्राएं बेहोश हो गईं। सभी घायल छात्राओं को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि यह हादसा और बड़ा भी हो सकता है। ऐसी लापरवाही बरतने वाले को छोड़ना नहीं चाहिए। डायट के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पीछे की ओर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इस कैमरा में हादसे की सारी फुटेज कैद हो गई है। हादसे के समय 50 से ज्यादा छात्राएं वहां पर मौजूद थी। जैसे ही लोहे की रॉड उपर से गिरी सभी छात्राएं सहम गईं। मंडी में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में वीरवार सुबह एक हादसा हुआ। सुबह 10 बजे प्रार्थना सभा के दौरान संस्थान के पास बन रहे मल्टी कांप्लेक्स से एक भारी लोहे की रॉड छात्राओं पर गिर गई। हादसे में तीन छात्राएं घायल हो गईं। रॉड छात्राओं के कंधे और टांग पर लगी। हादसे का दृश्य देखकर दो अन्य छात्राएं बेहोश हो गईं। सभी घायल छात्राओं को तुरंत जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही छात्राओं के परिजन भी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की है। परिजनों का कहना है कि यह हादसा और बड़ा भी हो सकता है। ऐसी लापरवाही बरतने वाले को छोड़ना नहीं चाहिए। डायट के प्रधानाचार्य नरेश शर्मा ने बताया कि इससे पहले भी निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती गई है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है। सीसीटीवी में कैद हुई घटना जिस जगह यह हादसा हुआ वहां पीछे की ओर एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा हुआ है। इस कैमरा में हादसे की सारी फुटेज कैद हो गई है। हादसे के समय 50 से ज्यादा छात्राएं वहां पर मौजूद थी। जैसे ही लोहे की रॉड उपर से गिरी सभी छात्राएं सहम गईं। हिमाचल | दैनिक भास्कर
