उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी के चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। अजय राय के खिलाफ राष्ट्रीय हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अजय राय के खिलाफ धारा 107 (1) के तहत शांतिभंग करने, झूठी सूचना, अफवाह या चौंकाने वाली खबरें बनाने, प्रकाशित या प्रसारित करने की धारा 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ‘राफेल नींबू टांगने के लिए आया है क्या’
ऐसा अजय राय ने 4 मई को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था। उन्होंने कहा था कि जब सरकार ने राफेल खरीदा था, तब रक्षा मंत्री ने उसमें नीबू-मिर्च बांध दिया था। क्या यह राफेल नींबू मिर्च बांधने के लिए आया है? आखिर कब राफेल से नींबू हटेगा और कब यह अपना काम करेगा। इस बारे में जनता जानना चाहती है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार के लोग जानना चाहते हैं। सरकार कब इसका इस्तेमाल करेगी और न्याय मिलेगा। देश के शहीद पूछ रहे हैं कि ये आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आया है या सजाने के लिए आया है। उन्होंने कहा- राफेल कब कार्रवाई करेगा। हम सभी इसके इंतजार में बैठे हैं। हम चाहते हैं कि आतंकवादियों को सख्त जवाब मिलना चाहिए। BJP प्रवक्ता ने किया था पलटवार
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अजय राय के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा- अजय राय ने राफेल को खिलौना कहकर देश की सेना का अपमान किया है। यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया इसे प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहा है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने अजय राय को बनाया स्टार
पहलगाम आतंकी घटना के बीच राफेल पर नींबू मिर्ची वाले बयान के बाद अजय राय पाकिस्तान के न्यूज चैनल में चलने लगे थे। उनके बयान को लेकर पाकिस्तान के न्यूज चैनल भारत के सैन्य क्षमता की खिल्ली उड़ा थे। बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक संगठनों ने अजय राय के इस बयान को लेकर गुस्सा जताया था। अजय राय को पाकिस्तान का एजेंट तक बता दिया था। शहर में कई जगहों पर अजय राय को पाकिस्तानी हीरो बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए थे। पाकिस्तानी चैनल ने प्राइम टाइम में चलाया बयान
ARY न्यूज ने अजय राय के बयान को चलाया। हेडलाइन में लिखा- राफेल विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है। न्यूज एंकर बोल रही थी- भारतीय सियासतदान (नेता) अजय राय ने मोदी सरकार की तोहम परस्ती (अंधविश्वास) का मजाक उड़ाया है। पूरा मुल्क दहशतगर्दी का शिकार है और मोदी सरकार बस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी के चेतगंज थाने में केस दर्ज किया गया है। अजय राय के खिलाफ राष्ट्रीय हिंदू शक्ति वाहिनी के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने चेतगंज थाने में तहरीर दी थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अजय राय के खिलाफ धारा 107 (1) के तहत शांतिभंग करने, झूठी सूचना, अफवाह या चौंकाने वाली खबरें बनाने, प्रकाशित या प्रसारित करने की धारा 353 (2) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। ‘राफेल नींबू टांगने के लिए आया है क्या’
ऐसा अजय राय ने 4 मई को पत्रकारों से बात करते हुए कहा था। उन्होंने कहा था कि जब सरकार ने राफेल खरीदा था, तब रक्षा मंत्री ने उसमें नीबू-मिर्च बांध दिया था। क्या यह राफेल नींबू मिर्च बांधने के लिए आया है? आखिर कब राफेल से नींबू हटेगा और कब यह अपना काम करेगा। इस बारे में जनता जानना चाहती है। पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए शुभम के परिवार के लोग जानना चाहते हैं। सरकार कब इसका इस्तेमाल करेगी और न्याय मिलेगा। देश के शहीद पूछ रहे हैं कि ये आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए आया है या सजाने के लिए आया है। उन्होंने कहा- राफेल कब कार्रवाई करेगा। हम सभी इसके इंतजार में बैठे हैं। हम चाहते हैं कि आतंकवादियों को सख्त जवाब मिलना चाहिए। BJP प्रवक्ता ने किया था पलटवार
BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने अजय राय के बयान पर पलटवार किया था। उन्होंने कहा- अजय राय ने राफेल को खिलौना कहकर देश की सेना का अपमान किया है। यह बयान राहुल गांधी के इशारे पर दिया गया है। पाकिस्तानी मीडिया इसे प्रोपगेंडा के लिए इस्तेमाल कर रहा है। कांग्रेस राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रही है। पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने अजय राय को बनाया स्टार
पहलगाम आतंकी घटना के बीच राफेल पर नींबू मिर्ची वाले बयान के बाद अजय राय पाकिस्तान के न्यूज चैनल में चलने लगे थे। उनके बयान को लेकर पाकिस्तान के न्यूज चैनल भारत के सैन्य क्षमता की खिल्ली उड़ा थे। बीजेपी समेत तमाम राजनीतिक संगठनों ने अजय राय के इस बयान को लेकर गुस्सा जताया था। अजय राय को पाकिस्तान का एजेंट तक बता दिया था। शहर में कई जगहों पर अजय राय को पाकिस्तानी हीरो बताते हुए पोस्टर भी लगाए गए थे। पाकिस्तानी चैनल ने प्राइम टाइम में चलाया बयान
ARY न्यूज ने अजय राय के बयान को चलाया। हेडलाइन में लिखा- राफेल विमानों को नींबू और मिर्च बांधकर हैंगर में खड़ा किया गया है। न्यूज एंकर बोल रही थी- भारतीय सियासतदान (नेता) अजय राय ने मोदी सरकार की तोहम परस्ती (अंधविश्वास) का मजाक उड़ाया है। पूरा मुल्क दहशतगर्दी का शिकार है और मोदी सरकार बस बड़ी-बड़ी बातें कर रही है। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर वाराणसी में FIR:पाक पर एयर स्ट्राइक से पहले खिलौने को राफेल बताकर नींबू मिर्ची लटकाई थी
