अमृतसर में जीएनडीयू से स्टूडेंट का पलायन:बाघा बॉर्डर से 30 किमी दूर यूनिवर्सिटी, 17 मई तक बंद, परीक्षाएं स्थगित

अमृतसर में जीएनडीयू से स्टूडेंट का पलायन:बाघा बॉर्डर से 30 किमी दूर यूनिवर्सिटी, 17 मई तक बंद, परीक्षाएं स्थगित

भारत पाकिस्तान के जंग के बीच अमृतसर जिले की श्री गुरु नानक देव युनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट ने पलायन शुरू कर दिया है। जीएनडीयू में स्टूडेंट होस्टल छोड़कर घरों को जा रहे हैं। युनिवर्सिटी की ओर से परीक्षाओं को फिलहाल मुलतवी कर दिया गया है। अमृतसर पर अटैक को लेकर उठाया कदम अमृतसर स्थित श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय वाघा बार्डर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर है। भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर की अगली ही रात को अमृतसर में अलग-अलग स्थानों पर अटैक किया गया। यह अटैक रात को किए गए और इन मिसाइलों के धमाके की आवाज युनिवर्सिटी में पूरी तरह से आई। जिसके बाद अगले ही दिन छात्र होस्टल से घरों को जाने के लिए निकलने लगे। तकरीबन स्टूडेंट अपने घरों को निकल गए बीती रात भी पठानकोट सहित कई शहरों में हमले हुए। जिसके बाद आज तकरीबन स्टूडेंट अपने घरों को निकल गए। स्टूडेंट का कहना था कि यहां डर लगता है, उनके घरवाले भी चिंतित रहते हैं, इसीलिए वह जल्दी से जल्दी घर पहुंचना चाह रहे हैं। कई सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थी उल्लेखनीय है कि इस समय श्री गुरु नानक देव युनिवर्सिटी में कई सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थी, जिन्हें पहले दिन स्थगित नहीं किया गया, लेकिन सरहद के गावों से बहुत से स्टूडेंट जब परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए, तो स्टूडेंट यूनियन की अपील पर परीक्षा को दोबारा लेने का आदेश दिया गया। युनिवर्सिटी को संपूर्ण रूप से बंद उसके बाद श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की ओर से आज आदेश दिए गए हैं कि 17 मई 2025 तक युनिवर्सिटी को संपूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और अगले आदेशों तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। समय समय पर जानकारी के लिए और परीक्षाओं की नई तारीखों के लिए छात्रों से वेबसाइट को देखते रहने की अपील की गई है। भारत पाकिस्तान के जंग के बीच अमृतसर जिले की श्री गुरु नानक देव युनिवर्सिटी से भी स्टूडेंट ने पलायन शुरू कर दिया है। जीएनडीयू में स्टूडेंट होस्टल छोड़कर घरों को जा रहे हैं। युनिवर्सिटी की ओर से परीक्षाओं को फिलहाल मुलतवी कर दिया गया है। अमृतसर पर अटैक को लेकर उठाया कदम अमृतसर स्थित श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय वाघा बार्डर से सिर्फ 30 किलोमीटर दूर है। भारत की ओर से किए गए ऑपरेशन सिंदूर की अगली ही रात को अमृतसर में अलग-अलग स्थानों पर अटैक किया गया। यह अटैक रात को किए गए और इन मिसाइलों के धमाके की आवाज युनिवर्सिटी में पूरी तरह से आई। जिसके बाद अगले ही दिन छात्र होस्टल से घरों को जाने के लिए निकलने लगे। तकरीबन स्टूडेंट अपने घरों को निकल गए बीती रात भी पठानकोट सहित कई शहरों में हमले हुए। जिसके बाद आज तकरीबन स्टूडेंट अपने घरों को निकल गए। स्टूडेंट का कहना था कि यहां डर लगता है, उनके घरवाले भी चिंतित रहते हैं, इसीलिए वह जल्दी से जल्दी घर पहुंचना चाह रहे हैं। कई सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थी उल्लेखनीय है कि इस समय श्री गुरु नानक देव युनिवर्सिटी में कई सेमेस्टर की परीक्षाएं चल रही थी, जिन्हें पहले दिन स्थगित नहीं किया गया, लेकिन सरहद के गावों से बहुत से स्टूडेंट जब परीक्षा देने नहीं पहुंच पाए, तो स्टूडेंट यूनियन की अपील पर परीक्षा को दोबारा लेने का आदेश दिया गया। युनिवर्सिटी को संपूर्ण रूप से बंद उसके बाद श्री गुरु नानक देव विश्वविद्यालय की ओर से आज आदेश दिए गए हैं कि 17 मई 2025 तक युनिवर्सिटी को संपूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है और अगले आदेशों तक परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। समय समय पर जानकारी के लिए और परीक्षाओं की नई तारीखों के लिए छात्रों से वेबसाइट को देखते रहने की अपील की गई है।   पंजाब | दैनिक भास्कर