<p style=”text-align: justify;”><strong>Martyrs Murali Naik Jawan:</strong> जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी के दौरान जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के जवान मुरली नाइक के पिता श्रीराम नाइक ने 9 मई को कहा कि उनके बेटे ने उनके विरोध के बावजूद सेना में शामिल होने का फैसला लिया था. वह देश की सेवा करना चाहता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>देश के लिए जान गंवाने वाले जवान मुरली नाइक के पिता ने कहा, “उनका 23 वर्षीय बेटा कम से कम एक साल के लिए सेना की वर्दी पहनना चाहता था. 2022 में अग्निवीर के रूप में सेना में चुने गए मुरली की शुक्रवार तड़के ड्यूटी के दौरान मौत हो गई.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई के घाटकोपर में कामराज नगर इलाके में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए शहीद मुरली के पिता श्रीराम नाइक ने आगे कहा, “उनके बेटे ने नासिक के देवलाली में सैन्य प्रशिक्षण लिया था. मुरली उनका इकलौता बेटा था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुरली के पिता ने भावुक होते हुए कहा, “यद्यपि मुरली को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जम्मू और कश्मीर में तैनात किया गया था, लेकिन उसने अपने माता-पिता से कहा था कि वह पंजाब में तैनात है. ताकि वे भारत-पाक संघर्ष के मद्देनजर घबराएं नहीं. हमें यह भयानक समाचार सुबह 9 बजे मिला जब सेना के अधिकारियों ने हमें फोन किया. मेरी पत्नी टूट गई जब उसने सुना कि यह हमारा मुरली था जो सुबह की गोलीबारी में मारा गया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे उसने हमें वीडियो कॉल किया था और हमारे बारे में पूछताछ की थी. उसने कहा था कि वह उस दिन आराम करने वाला था. अब हमने उसे खो दिया है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है, वो अब इस दुनिया में नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सेना का जवान मुरली ने नासिक के देवलाली में अपना प्रशिक्षण पूरा किया था. उसे पहले सिक्किम में तैनात किया गया था. उसके बाद में उसे कश्मीर भेज दिया गया. वह परिवार के लिए कमाने वाला एक मात्र सदस्य था. उसके पिता दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. जबकि उसकी मां घरेलू सहायिका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 32 सालों से कामराज नगर में रहता आया हूं. घाटकोपर के उसी इलाके में रहने वाले श्रीधर नाइक ने मुरली को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जो हमेशा सेना में शामिल होने के लिए उत्सुक रहता था. वह सेना में शामिल होना चाहता था, लेकिन उसके माता-पिता ने इस कदम का विरोध किया. इसलिए वह चुपचाप भर्ती अभियान में चला गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शहीद मुरली के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है. क्षेत्र के कई लोग शहीद मुरली को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शहीद जवान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”te”>దేశ రక్షణలో శ్రీ సత్యసాయి జిల్లా, పెనుకొండ శాసనసభ నియోజకవర్గం, గోరంట్ల మండలానికి చెందిన మురళి నాయక్ అనే సైనికుడు ప్రాణాలు కోల్పోవడం విషాదకరం. దేశం కోసం ప్రాణాలర్పించిన అమరవీరుడు మురళి నాయక్ కు నివాళులు. ఆయన కుటుంబ సభ్యులకు ప్రగాఢ సానుభూతిని తెలియజేస్తున్నాను. <a href=”https://t.co/QGtIAxMjug”>pic.twitter.com/QGtIAxMjug</a></p>
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) <a href=”https://twitter.com/ncbn/status/1920731797563863411?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 9, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने पीड़ित परिवार को दिया सहायता का भरोसा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने <a title=”ऑपरेशन सिंदूर” href=”https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor” data-type=”interlinkingkeywords”>ऑपरेशन सिंदूर</a> के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए सैनिक मुरली नाइक की मौत पर शोक जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “शहीद मुरली नाइक को मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. मैं, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दुख की घड़ी में उनके साथ हूं. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को पूरी सहायता देने का भरोसा दिया और मुरली के बलिदान को प्रेरणादायी बताया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुप्रिया सुले ने भी जताया दुख </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, “मुरली नाइक के सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. मुरली नाइक को भावभीनी श्रद्धांजलि.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुरली के बलिदान को राष्ट्र याद रखेगा. विधायक पराग शाह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घाटकोपर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक पराग शाह ने भी नाइक को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. मैं और घाटकोपर के सभी लोग नाइक परिवार के दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं. भगवान नाइक परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें. राष्ट्र शहीद स्वर्गीय मुरली नाइक के बलिदान को हमेशा याद रखेगा.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Martyrs Murali Naik Jawan:</strong> जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सीमा पार से गोलाबारी के दौरान जान गंवाने वाले आंध्र प्रदेश के जवान मुरली नाइक के पिता श्रीराम नाइक ने 9 मई को कहा कि उनके बेटे ने उनके विरोध के बावजूद सेना में शामिल होने का फैसला लिया था. वह देश की सेवा करना चाहता था. </p>
<p style=”text-align: justify;”>देश के लिए जान गंवाने वाले जवान मुरली नाइक के पिता ने कहा, “उनका 23 वर्षीय बेटा कम से कम एक साल के लिए सेना की वर्दी पहनना चाहता था. 2022 में अग्निवीर के रूप में सेना में चुने गए मुरली की शुक्रवार तड़के ड्यूटी के दौरान मौत हो गई.” </p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई के घाटकोपर में कामराज नगर इलाके में अपने आवास पर पत्रकारों से बात करते हुए शहीद मुरली के पिता श्रीराम नाइक ने आगे कहा, “उनके बेटे ने नासिक के देवलाली में सैन्य प्रशिक्षण लिया था. मुरली उनका इकलौता बेटा था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुरली के पिता ने भावुक होते हुए कहा, “यद्यपि मुरली को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जम्मू और कश्मीर में तैनात किया गया था, लेकिन उसने अपने माता-पिता से कहा था कि वह पंजाब में तैनात है. ताकि वे भारत-पाक संघर्ष के मद्देनजर घबराएं नहीं. हमें यह भयानक समाचार सुबह 9 बजे मिला जब सेना के अधिकारियों ने हमें फोन किया. मेरी पत्नी टूट गई जब उसने सुना कि यह हमारा मुरली था जो सुबह की गोलीबारी में मारा गया था.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि शुक्रवार की सुबह 8 बजे उसने हमें वीडियो कॉल किया था और हमारे बारे में पूछताछ की थी. उसने कहा था कि वह उस दिन आराम करने वाला था. अब हमने उसे खो दिया है. मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है, वो अब इस दुनिया में नहीं है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सेना का जवान मुरली ने नासिक के देवलाली में अपना प्रशिक्षण पूरा किया था. उसे पहले सिक्किम में तैनात किया गया था. उसके बाद में उसे कश्मीर भेज दिया गया. वह परिवार के लिए कमाने वाला एक मात्र सदस्य था. उसके पिता दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करते हैं. जबकि उसकी मां घरेलू सहायिका है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>पिछले 32 सालों से कामराज नगर में रहता आया हूं. घाटकोपर के उसी इलाके में रहने वाले श्रीधर नाइक ने मुरली को एक ऐसे व्यक्ति के रूप में याद किया जो हमेशा सेना में शामिल होने के लिए उत्सुक रहता था. वह सेना में शामिल होना चाहता था, लेकिन उसके माता-पिता ने इस कदम का विरोध किया. इसलिए वह चुपचाप भर्ती अभियान में चला गया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शहीद मुरली के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव लाए जाने की संभावना है. क्षेत्र के कई लोग शहीद मुरली को अंतिम श्रद्धांजलि देने के लिए वहां पहुंचेंगे. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने शहीद जवान को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”te”>దేశ రక్షణలో శ్రీ సత్యసాయి జిల్లా, పెనుకొండ శాసనసభ నియోజకవర్గం, గోరంట్ల మండలానికి చెందిన మురళి నాయక్ అనే సైనికుడు ప్రాణాలు కోల్పోవడం విషాదకరం. దేశం కోసం ప్రాణాలర్పించిన అమరవీరుడు మురళి నాయక్ కు నివాళులు. ఆయన కుటుంబ సభ్యులకు ప్రగాఢ సానుభూతిని తెలియజేస్తున్నాను. <a href=”https://t.co/QGtIAxMjug”>pic.twitter.com/QGtIAxMjug</a></p>
— N Chandrababu Naidu (@ncbn) <a href=”https://twitter.com/ncbn/status/1920731797563863411?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 9, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सीएम ने पीड़ित परिवार को दिया सहायता का भरोसा</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने <a title=”ऑपरेशन सिंदूर” href=”https://www.abplive.com/topic/operation-sindoor” data-type=”interlinkingkeywords”>ऑपरेशन सिंदूर</a> के दौरान पाकिस्तानी गोलीबारी में शहीद हुए सैनिक मुरली नाइक की मौत पर शोक जताया. उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, “शहीद मुरली नाइक को मेरी श्रद्धांजलि, जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी. मैं, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दुख की घड़ी में उनके साथ हूं. उन्होंने शोक संतप्त परिवार को पूरी सहायता देने का भरोसा दिया और मुरली के बलिदान को प्रेरणादायी बताया.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सुप्रिया सुले ने भी जताया दुख </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>एनसीपी (एसपी) की कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा, “मुरली नाइक के सर्वोच्च बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार के साथ हैं. मुरली नाइक को भावभीनी श्रद्धांजलि.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुरली के बलिदान को राष्ट्र याद रखेगा. विधायक पराग शाह</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>घाटकोपर पूर्व विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक पराग शाह ने भी नाइक को श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. मैं और घाटकोपर के सभी लोग नाइक परिवार के दुख की इस घड़ी में उनके साथ हैं. भगवान नाइक परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति दें. राष्ट्र शहीद स्वर्गीय मुरली नाइक के बलिदान को हमेशा याद रखेगा.</p> महाराष्ट्र भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच राज ठाकरे का बड़ा बयान, बोले- ‘इस समय जरूरी है कि…’
शहीद मुरली नाइक ने पिता से कहा था ‘चिंता मत करना’, अब चंद्रबाबू नायडू ने दी श्रद्धांजलि, कहा- ‘तेलुगु सैनिक…’
