सोनीपत में मंदिर में नाम पट्टिका को लेकर टकराव:दो पक्षों में खूनी झड़प, कुल्हाड़ी से किए वार; 8 लोग गंभीर घायल

सोनीपत में मंदिर में नाम पट्टिका को लेकर टकराव:दो पक्षों में खूनी झड़प, कुल्हाड़ी से किए वार; 8 लोग गंभीर घायल

सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर माजरा में धानक बिरादरी के चौगान माता मंदिर में नाम की पट्टिका लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। निजामपुर माजरा गांव के प्रवीन के अनुसार, सुबह चौगान माता मंदिर में टाइल्स लगवाने का जिम्मा लेने वाले ओमप्रकाश ने मंदिर पर अपना और अपने पिता का नाम एक पत्थर पर लिखवाकर लगाने का प्रयास किया। बिरादरी के लोगों द्वारा विरोध करने पर ओमप्रकाश ने अपने परिजनों को बुला लिया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, कृष्ण, अंकुश, ओमप्रकाश, रवि, सोमबीर, हवा सिंह, सचिन, नवीन, साहिल, आर्यन और दिनेश लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे। सचिन के हाथ में कुल्हाड़ी भी थी। ये आते ही उसको मारने पीटने लगे। वहां पर ईंटों का चटा लगा हुआ था। उसमें से इंटें उठाकर मारने लगे। गांव वालों ने बीच बचाव किया। फिर वहां से अपने घर जाने लगा तो रास्ते में उसका व टिंकू का रास्ता रोकर उनके साथ मारपीट की। आस पडोस के लोगों ने उसको व टिंकू को छुडवाया। हमलावरों ने जाते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में टिंकू,सोनू, रविकांत, कैलाश देवी, अमन, राममेहर, भूपसिंह व प्रवीन को चोटें लगी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां से पांच जनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। फरमाना चौकी के एएसआई देवेंद्र के अनुसार, सभी घायलों के मेडिको-लीगल रिपोर्ट लेकर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने खरखौदा थाना में धारा 191(3), 190, 115(2), 126(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल रविकांत, कैलाशो देवी, अमन कुमार, राममेहर और भूप सिंह को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है। आरोपियों ने धमकी भी दी कि मौका मिला तो एक-एक को जान से मार देंगे। सोनीपत जिले के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव निजामपुर माजरा में धानक बिरादरी के चौगान माता मंदिर में नाम की पट्टिका लगाने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इस घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिनमें से पांच की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। निजामपुर माजरा गांव के प्रवीन के अनुसार, सुबह चौगान माता मंदिर में टाइल्स लगवाने का जिम्मा लेने वाले ओमप्रकाश ने मंदिर पर अपना और अपने पिता का नाम एक पत्थर पर लिखवाकर लगाने का प्रयास किया। बिरादरी के लोगों द्वारा विरोध करने पर ओमप्रकाश ने अपने परिजनों को बुला लिया। पुलिस में दर्ज शिकायत के अनुसार, कृष्ण, अंकुश, ओमप्रकाश, रवि, सोमबीर, हवा सिंह, सचिन, नवीन, साहिल, आर्यन और दिनेश लाठी-डंडों से लैस होकर मौके पर पहुंचे। सचिन के हाथ में कुल्हाड़ी भी थी। ये आते ही उसको मारने पीटने लगे। वहां पर ईंटों का चटा लगा हुआ था। उसमें से इंटें उठाकर मारने लगे। गांव वालों ने बीच बचाव किया। फिर वहां से अपने घर जाने लगा तो रास्ते में उसका व टिंकू का रास्ता रोकर उनके साथ मारपीट की। आस पडोस के लोगों ने उसको व टिंकू को छुडवाया। हमलावरों ने जाते हुए उनको जान से मारने की धमकी दी। इस घटना में टिंकू,सोनू, रविकांत, कैलाश देवी, अमन, राममेहर, भूपसिंह व प्रवीन को चोटें लगी। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां से पांच जनों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। फरमाना चौकी के एएसआई देवेंद्र के अनुसार, सभी घायलों के मेडिको-लीगल रिपोर्ट लेकर उनके बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने खरखौदा थाना में धारा 191(3), 190, 115(2), 126(2), 351(2) BNS में केस दर्ज कर लिया है। गंभीर रूप से घायल रविकांत, कैलाशो देवी, अमन कुमार, राममेहर और भूप सिंह को पीजीआईएमएस रोहतक रेफर कर दिया गया है। आरोपियों ने धमकी भी दी कि मौका मिला तो एक-एक को जान से मार देंगे।   हरियाणा | दैनिक भास्कर