यमुनानगर में रोजाना रात 10 से सुबह 5 तक ब्लैकआउट:पटाखों और ड्रोन पर प्रतिबंध, किरायेदारों की होगी वेरिफिकेशन, एडवाइजरी जारी

यमुनानगर में रोजाना रात 10 से सुबह 5 तक ब्लैकआउट:पटाखों और ड्रोन पर प्रतिबंध, किरायेदारों की होगी वेरिफिकेशन, एडवाइजरी जारी

यमुनानगर में अब रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। भारत पाक के बीच लगाता बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को यह आदेश जारी किए हैं। साथ ही पटाखों और ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं प्रशासन ने रात के समय सीसीटीवी कैमरा में जगने वाली लाइट को भी बंद करने को कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की रोशनी टारगेट पर न आ सके। DC पार्थ गुप्ता ने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि बिजली निगम द्वारा रात में लाइट काट दी जाती है तो वे अपने घर के बाहर इनवर्टर से जगने वाली लाइट को जरूर बंद रखें। रोजाना रात 10 बजे बजेगा सायरन प्रशासन ने शनिवार को एक नई एडवाइजरी जारी की है। DC पार्थ गुप्ता ने बताया कि अब रोजाना रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक सायरन बजेगा ताकि लोगों को पता चल जाए की ब्लैकआउट का समय हो गया है। यदि किसी तक सायरन की आवाज नहीं भी पहुंच पाती है तो वह खुद जागरूकता दिखाते हुए नियमों का पालन करे और घर के अंदर और बाहर की लाइटें बंद कर पर्दे लगा लें। किरायेदारों की वेरिफिकेशन करने के आदेश DC पार्थ गुप्ता ने आदेश जारी किया है कि यदि किसी के घर पर कोई किरायेदार बनकर रह रहा है तो उसकी आईडी की वेरिफिकेशन जरूर करें। यदि किसी का कोई किरायेदार गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो ऐसे में किरायेदार के साथ-साथ मकानमालिक पर भी सख्त कार्रवाई होगी। साइबर अटैक का खतरा DC पार्थ गुप्ता ने कहा कि तनाव की इस स्थिति में दूसरे अटैक के साथ-साथ साइबर अटैक का भी खतरा बढ़ा है। मोबाइल पर कोई भी अनजान यदि को लिंक भेजकर क्लिक करने को कह रहा है तो बिना किसी वेरिफिकेशन के उसपर क्लिक न करें। इससे यमुनानगर में अब रोजाना रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा। भारत पाक के बीच लगाता बढ़ रहे तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को यह आदेश जारी किए हैं। साथ ही पटाखों और ड्रोन पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है। यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इतना ही नहीं प्रशासन ने रात के समय सीसीटीवी कैमरा में जगने वाली लाइट को भी बंद करने को कहा है, ताकि किसी भी प्रकार की रोशनी टारगेट पर न आ सके। DC पार्थ गुप्ता ने लोगों से यह अपील भी की है कि यदि बिजली निगम द्वारा रात में लाइट काट दी जाती है तो वे अपने घर के बाहर इनवर्टर से जगने वाली लाइट को जरूर बंद रखें। रोजाना रात 10 बजे बजेगा सायरन प्रशासन ने शनिवार को एक नई एडवाइजरी जारी की है। DC पार्थ गुप्ता ने बताया कि अब रोजाना रात 10 से लेकर सुबह 5 बजे तक सायरन बजेगा ताकि लोगों को पता चल जाए की ब्लैकआउट का समय हो गया है। यदि किसी तक सायरन की आवाज नहीं भी पहुंच पाती है तो वह खुद जागरूकता दिखाते हुए नियमों का पालन करे और घर के अंदर और बाहर की लाइटें बंद कर पर्दे लगा लें। किरायेदारों की वेरिफिकेशन करने के आदेश DC पार्थ गुप्ता ने आदेश जारी किया है कि यदि किसी के घर पर कोई किरायेदार बनकर रह रहा है तो उसकी आईडी की वेरिफिकेशन जरूर करें। यदि किसी का कोई किरायेदार गलत गतिविधियों में संलिप्त पाया गया तो ऐसे में किरायेदार के साथ-साथ मकानमालिक पर भी सख्त कार्रवाई होगी। साइबर अटैक का खतरा DC पार्थ गुप्ता ने कहा कि तनाव की इस स्थिति में दूसरे अटैक के साथ-साथ साइबर अटैक का भी खतरा बढ़ा है। मोबाइल पर कोई भी अनजान यदि को लिंक भेजकर क्लिक करने को कह रहा है तो बिना किसी वेरिफिकेशन के उसपर क्लिक न करें। इससे   हरियाणा | दैनिक भास्कर