हादसे के बाद नहीं रुका बृजभूषण ​​​​​​​के बेटे का काफिला:गोंडा में युवक बोला-आगे की गाड़ी में थे करण; 100 की स्पीड में थी फॉर्च्यूनर

हादसे के बाद नहीं रुका बृजभूषण ​​​​​​​के बेटे का काफिला:गोंडा में युवक बोला-आगे की गाड़ी में थे करण; 100 की स्पीड में थी फॉर्च्यूनर

हम भी गाड़ी चलाते हैं, हमको पता है गाड़ी को कैसे कंट्रोल करते हैं, कितनी स्पीड में कहां पर गाड़ी चलानी है। उन लोगों की गाड़ी इतनी भीड़ वाली जगह पर 100 से ज्यादा स्पीड में रही होगी। हम यहां देवनाथ के पास व्यास गद्दी है, वहां से 200-250 मीटर आगे बैठे थे। चार-पांच गाड़ियां थीं, बहुत स्पीड से आ रही थीं। 3 तो निकल गईं, तभी हमें बहुत तेज से कुछ लड़ने की आवाज आई। उठकर गए तो देखा, बाइक वाले दो युवक गिरे पड़े हैं। एक फॉर्च्यूनर गाड़ी वहीं पर सीमेंट के बने बाउंड्री वॉल से टकरा कर खड़ी है। सब लोग चिल्ला रहे थे, टक्कर मार दी, टक्कर मार दी। फॉर्च्यूनर गाड़ी आगे से पूरी टूट गई थी। कार में लगे एयरबैग खुल गए थे। कार के अंदर बैठे लोग तो सुरक्षित थे, लेकिन जो लड़के नीचे गिरे थे उनको बहुत चोट आई थी। एक बुजुर्ग महिला भी वहीं पर घायल पड़ी थी। उसके ऊपर बाइक गिर गई थी। हमने तो सामने से देखा था, पहली गाड़ी में ही सबसे आगे करण भूषण सिंह बैठे थे। ये गाड़ी भी उन्हीं के काफिले की थी। हादसे के बाद एक गाड़ी नहीं रुकी, सब कार भगाते हुए निकल गए। यह कहना है राजू पांडे का, जो हादसे के वक्त व्यास गद्दी पर बैठे थे। राजू ने कहा- ये रास्ता बहुत चौड़ा नहीं है। बड़ी गाड़ी आने पर वैसे ही जाम लग जाता है। फिर 4-4 फॉर्च्यूनर निकल रही थीं, वो भी इतनी स्पीड से। हम सच बोल रहे हैं, पहली गाड़ी में करण को हमने खुद देखा है। पहले पढ़िए पूरा मामला
29 मई को सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का काफिला सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहा था। छतईपुरवा के पास उनके काफिले की एस्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर दो बाइक सवारों को रौंदते हुए सीमेंट से बनी बाउंड्री से टकरा गई। फॉर्च्यूनर की टक्कर से घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला पर बाइक गिर गई। इस हादसे में निदुरा गांव के रेहान (17) और शहजाद खान (24) की मौत हो गई है। 60 साल की सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया। राजू ने बताया- ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया
राजू पांडे बताते हैं- हादसे के बाद कार में बैठे सभी लोग पीछे आ रही दूसरी कार में बैठकर चले गए। लेकिन, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर बहुत भीड़ लग गई। ड्राइवर को इन लोगों ने पीटा भी। लोगों ने कार को भी घेर लिया। इसी बीच कुछ लोग दोनों लड़कों को उठाकर अस्पताल ले गए। घायल महिला को भी अस्पताल पहुंचाया गया। हमें तो लग रहा था कि काफिले के लोग वापस आएंगे, लेकिन कोई नहीं आया। हमको तो पता चला है, मृतकों और घायल को कोई देखने अस्पताल भी नहीं पहुंचा। अब पढ़िए हादसे में घायल हुईं सीता देवी की बात
सीता देवी बताती हैं- मैं सुबह मंदिर में दर्शन करके ऑटो से घर वापस आ रही थी। मैं पैसे देकर जैसे ही मुड़ी, एक बड़ी कार ने बाइक में तेज टक्कर मारी। उस पर दो लड़के बैठे थे। दोनों लड़के तो मौके पर ही खत्म हो गए। मेरे ऊपर तो पता नहीं किसकी बाइक गिर गई थी? हम उसके नीचे दबे थे। किसी ने बाइक हटाकर मुझे भी अस्पताल पहुंचाया। वहां पर काफी भीड़ भी थी। काफिले में शामिल एक युवक बोला- हम तो बचाने के चक्कर में लड़ गए
करण भूषण के काफिले में शामिल एक युवक ने दैनिक भास्कर से बात की, लेकिन उसने अपना नाम न बताने की शर्त रखी। उसका कहना है- काफिला जा रहा था। तभी सड़क के किनारे एक महिला ऑटो से उतरी और पैसे देकर रोड पार करने लगी। इस दौरान बाइक से आ रहे दो लड़कों ने महिला को टक्कर मार दी। जिस वजह से वो महिला कुछ दूर जाकर गिरी। दोनों लड़के तो वहीं पर गिर गए। नीचे गिरने की वजह से उनको चोट आ गई। हम लोग तो उन दोनों को बचाने के चक्कर में सीमेंट से बनी बांउड्री वॉल से लड़ गए। हमारी गाड़ी भी टूट गई। अगर हम अचानक गाड़ी नहीं मोड़ते, तो गाड़ी उन दोनों के ऊपर से निकल जाती। चाचा फरमान बोले- हमारे घर के दो बच्चे मर गए, हमारी स्थिति बहुत खराब है
मरने वाले दोनों युवकों के चाचा फरमान खान ने बताया- शहजाद खान तो दो दिन पहले ही सऊदी से लौटा था। मंगलवार रात से उसकी तबीयत कुछ सही नहीं थी। बुधवार सुबह वो नाश्ता करके भाई के साथ दवा लेने जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। हमारे घर के दो बच्चे मर गए, हमारी स्थिति बहुत खराब है। यकीन ही नहीं कर पा रहे कि अब वो दोनों नहीं हैं। हमें वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी का नंबर बताया। उन्हीं लोगों ने बताया कि करण भूषण सिंह के काफिले से हादसा हुआ है। हम लोग तो वहां थे नहीं, इसलिए ज्यादा कुछ बोल नहीं सकते। हमने पुलिस को सारी डिटेल दे दी है। इस मामले में जो दोषी हैं, पुलिस को उन पर एक्शन लेना चाहिए। यह खबर भी पढ़ें बृजभूषण के कॉलेज की कार ने 2 को रौंदा, मौत:गाड़ी पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था, दावा- सांसद का बेटा काफिले में था भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के कॉलेज की फॉर्च्यूनर ने गोंडा में 2 बाइक सवारों को रौंद दिया। कार ने सड़क किनारे बैठी महिला को भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार जिस काफिले में थी, उसमें भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह भी थे। वे काफिले के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर हम भी गाड़ी चलाते हैं, हमको पता है गाड़ी को कैसे कंट्रोल करते हैं, कितनी स्पीड में कहां पर गाड़ी चलानी है। उन लोगों की गाड़ी इतनी भीड़ वाली जगह पर 100 से ज्यादा स्पीड में रही होगी। हम यहां देवनाथ के पास व्यास गद्दी है, वहां से 200-250 मीटर आगे बैठे थे। चार-पांच गाड़ियां थीं, बहुत स्पीड से आ रही थीं। 3 तो निकल गईं, तभी हमें बहुत तेज से कुछ लड़ने की आवाज आई। उठकर गए तो देखा, बाइक वाले दो युवक गिरे पड़े हैं। एक फॉर्च्यूनर गाड़ी वहीं पर सीमेंट के बने बाउंड्री वॉल से टकरा कर खड़ी है। सब लोग चिल्ला रहे थे, टक्कर मार दी, टक्कर मार दी। फॉर्च्यूनर गाड़ी आगे से पूरी टूट गई थी। कार में लगे एयरबैग खुल गए थे। कार के अंदर बैठे लोग तो सुरक्षित थे, लेकिन जो लड़के नीचे गिरे थे उनको बहुत चोट आई थी। एक बुजुर्ग महिला भी वहीं पर घायल पड़ी थी। उसके ऊपर बाइक गिर गई थी। हमने तो सामने से देखा था, पहली गाड़ी में ही सबसे आगे करण भूषण सिंह बैठे थे। ये गाड़ी भी उन्हीं के काफिले की थी। हादसे के बाद एक गाड़ी नहीं रुकी, सब कार भगाते हुए निकल गए। यह कहना है राजू पांडे का, जो हादसे के वक्त व्यास गद्दी पर बैठे थे। राजू ने कहा- ये रास्ता बहुत चौड़ा नहीं है। बड़ी गाड़ी आने पर वैसे ही जाम लग जाता है। फिर 4-4 फॉर्च्यूनर निकल रही थीं, वो भी इतनी स्पीड से। हम सच बोल रहे हैं, पहली गाड़ी में करण को हमने खुद देखा है। पहले पढ़िए पूरा मामला
29 मई को सांसद बृजभूषण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह का काफिला सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहा था। छतईपुरवा के पास उनके काफिले की एस्कॉर्ट लिखी फॉर्च्यूनर दो बाइक सवारों को रौंदते हुए सीमेंट से बनी बाउंड्री से टकरा गई। फॉर्च्यूनर की टक्कर से घर के बाहर बैठी बुजुर्ग महिला पर बाइक गिर गई। इस हादसे में निदुरा गांव के रेहान (17) और शहजाद खान (24) की मौत हो गई है। 60 साल की सीता देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार कर लिया गया। राजू ने बताया- ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया
राजू पांडे बताते हैं- हादसे के बाद कार में बैठे सभी लोग पीछे आ रही दूसरी कार में बैठकर चले गए। लेकिन, ड्राइवर को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर बहुत भीड़ लग गई। ड्राइवर को इन लोगों ने पीटा भी। लोगों ने कार को भी घेर लिया। इसी बीच कुछ लोग दोनों लड़कों को उठाकर अस्पताल ले गए। घायल महिला को भी अस्पताल पहुंचाया गया। हमें तो लग रहा था कि काफिले के लोग वापस आएंगे, लेकिन कोई नहीं आया। हमको तो पता चला है, मृतकों और घायल को कोई देखने अस्पताल भी नहीं पहुंचा। अब पढ़िए हादसे में घायल हुईं सीता देवी की बात
सीता देवी बताती हैं- मैं सुबह मंदिर में दर्शन करके ऑटो से घर वापस आ रही थी। मैं पैसे देकर जैसे ही मुड़ी, एक बड़ी कार ने बाइक में तेज टक्कर मारी। उस पर दो लड़के बैठे थे। दोनों लड़के तो मौके पर ही खत्म हो गए। मेरे ऊपर तो पता नहीं किसकी बाइक गिर गई थी? हम उसके नीचे दबे थे। किसी ने बाइक हटाकर मुझे भी अस्पताल पहुंचाया। वहां पर काफी भीड़ भी थी। काफिले में शामिल एक युवक बोला- हम तो बचाने के चक्कर में लड़ गए
करण भूषण के काफिले में शामिल एक युवक ने दैनिक भास्कर से बात की, लेकिन उसने अपना नाम न बताने की शर्त रखी। उसका कहना है- काफिला जा रहा था। तभी सड़क के किनारे एक महिला ऑटो से उतरी और पैसे देकर रोड पार करने लगी। इस दौरान बाइक से आ रहे दो लड़कों ने महिला को टक्कर मार दी। जिस वजह से वो महिला कुछ दूर जाकर गिरी। दोनों लड़के तो वहीं पर गिर गए। नीचे गिरने की वजह से उनको चोट आ गई। हम लोग तो उन दोनों को बचाने के चक्कर में सीमेंट से बनी बांउड्री वॉल से लड़ गए। हमारी गाड़ी भी टूट गई। अगर हम अचानक गाड़ी नहीं मोड़ते, तो गाड़ी उन दोनों के ऊपर से निकल जाती। चाचा फरमान बोले- हमारे घर के दो बच्चे मर गए, हमारी स्थिति बहुत खराब है
मरने वाले दोनों युवकों के चाचा फरमान खान ने बताया- शहजाद खान तो दो दिन पहले ही सऊदी से लौटा था। मंगलवार रात से उसकी तबीयत कुछ सही नहीं थी। बुधवार सुबह वो नाश्ता करके भाई के साथ दवा लेने जा रहा था। रास्ते में हादसा हो गया। हमारे घर के दो बच्चे मर गए, हमारी स्थिति बहुत खराब है। यकीन ही नहीं कर पा रहे कि अब वो दोनों नहीं हैं। हमें वहां मौजूद लोगों ने गाड़ी का नंबर बताया। उन्हीं लोगों ने बताया कि करण भूषण सिंह के काफिले से हादसा हुआ है। हम लोग तो वहां थे नहीं, इसलिए ज्यादा कुछ बोल नहीं सकते। हमने पुलिस को सारी डिटेल दे दी है। इस मामले में जो दोषी हैं, पुलिस को उन पर एक्शन लेना चाहिए। यह खबर भी पढ़ें बृजभूषण के कॉलेज की कार ने 2 को रौंदा, मौत:गाड़ी पर पुलिस एस्कॉर्ट लिखा था, दावा- सांसद का बेटा काफिले में था भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के कॉलेज की फॉर्च्यूनर ने गोंडा में 2 बाइक सवारों को रौंद दिया। कार ने सड़क किनारे बैठी महिला को भी टक्कर मार दी। हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि महिला की हालत गंभीर है। ग्रामीणों ने बताया कि फॉर्च्यूनर कार जिस काफिले में थी, उसमें भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह भी थे। वे काफिले के साथ बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुजूरपुर जा रहे थे। यहां पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर