<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की वसंत विहार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया है. इनमें एक बुजुर्ग, उनकी पत्नी और दो युवा बेटे शामिल हैं, जो बिना किसी वैध वीजा या परमिट के दिल्ली में रह रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस ऑपरेशन ने न केवल अवैध प्रवास के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दिखाया, बल्कि दिल्लीवासियों के बीच सुरक्षा और कानून के प्रति भरोसा भी जगाया है. इस कार्रवाई ने उन परिवारों की आंखें खोल दी हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए गैरकानूनी रास्ते अपनाते हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#BREAKING</a> Four illegal Bangladeshi migrants were detained in Delhi’s Vasant Vihar by the South West District Police during routine patrolling. Found without valid documents, they were identified as Asadul, Arif, Asia Begum, and Zuhur Ali. After medical checks and legal… <a href=”https://t.co/cNhugkE6TX”>pic.twitter.com/cNhugkE6TX</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1921428872282681770?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गश्त के दौरान पुलिस को 3 पुरुष और 1 महिला की गतिविधि संदिग्ध लगी</strong><br />डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, वसंत विहार थाने की एक विशेष टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी (एसएचओ) ने किया. इस टीम में कॉन्स्टेबल हितेश, अनुराग, सुभाष और महिला कॉन्स्टेबल मिथलेश शामिल थे. चौधरी ने बताया कि टीम को अवैध प्रवासियों की मौजूदगी पर नजर रखने और अपराध रोकने के लिए दिन-रात गश्त करने के निर्देश दिए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गश्त के दौरान पुलिस ने तीन पुरुषों और एक महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो चारों भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस की तत्परता ने उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए लोगों की पहचान आसदुल (30 वर्ष), आरिफ (19 वर्ष), सुश्री आसिया बेगम (47 वर्ष) और जुहूर अली (80 वर्ष) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के कुडीग्राम जिले के मंगमोर थाना क्षेत्र के फूलवाडी गांव के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन चारों के पास नहीं था कोई वैध वीजा या परमिट, लिया हिरासत में</strong><br />डीसीपी चौधरी ने आगे बताया कि आसिया बेगम और जुहूर अली के पास से बांग्लादेशी पहचान दस्तावेज बरामद हुए, जो उनकी नागरिकता और भारत में अवैध रहने की पुष्टि करते हैं. इनके पास कोई वैध वीजा या परमिट नहीं था. पुलिस ने चारों को तुरंत सेंट जॉन्स अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया, जहां सभी को स्वस्थ पाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद, फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) और बांग्लादेशी सेल की मदद से जरूरी कानूनी दस्तावेज तैयार किए गए. चारों को दिल्ली के इंद्रलोक डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया, जहां से उनकी डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो अवैध प्रवास के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कानून की सख्त नजर ने उनके सपने को अधूरा छोड़ दिया</strong><br />यह ऑपरेशन सिर्फ एक गिरफ्तारी की कहानी नहीं, बल्कि उन लोगों की जिंदगी का दर्द भी बयां करता है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में गलत रास्तों पर चल पड़ते हैं. 80 साल के जुहूर अली और उनकी 47 साल की पत्नी आसिया बेगम अपने दो बेटों, 30 साल के आसदुल और 19 साल के आरिफ के साथ दिल्ली में किसी अनजान सपने को पूरा करने आए थे. लेकिन कानून की सख्त नजर ने उनके इस सपने को अधूरा छोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “हमारा मकसद न सिर्फ कानून लागू करना है, बल्कि दिल्ली को सुरक्षित और अपराध मुक्त रखना भी है. इस कार्रवाई से दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a title=”Delhi Weather: दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना, 2 दिन बाद गर्मी दिखाएगी तेवर, क्या है IMD का अपडेट?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-update-11-may-2025-imd-predict-rain-with-thunderstorm-today-2941456″ target=”_self”>Delhi Weather: दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना, 2 दिन बाद गर्मी दिखाएगी तेवर, क्या है IMD का अपडेट?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi News:</strong> दिल्ली के साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की वसंत विहार पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए चार बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से रहने के आरोप में हिरासत में लिया है. इनमें एक बुजुर्ग, उनकी पत्नी और दो युवा बेटे शामिल हैं, जो बिना किसी वैध वीजा या परमिट के दिल्ली में रह रहे थे. </p>
<p style=”text-align: justify;”>डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट) सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इस ऑपरेशन ने न केवल अवैध प्रवास के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दिखाया, बल्कि दिल्लीवासियों के बीच सुरक्षा और कानून के प्रति भरोसा भी जगाया है. इस कार्रवाई ने उन परिवारों की आंखें खोल दी हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने के लिए गैरकानूनी रास्ते अपनाते हैं.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/BREAKING?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#BREAKING</a> Four illegal Bangladeshi migrants were detained in Delhi’s Vasant Vihar by the South West District Police during routine patrolling. Found without valid documents, they were identified as Asadul, Arif, Asia Begum, and Zuhur Ali. After medical checks and legal… <a href=”https://t.co/cNhugkE6TX”>pic.twitter.com/cNhugkE6TX</a></p>
— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1921428872282681770?ref_src=twsrc%5Etfw”>May 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गश्त के दौरान पुलिस को 3 पुरुष और 1 महिला की गतिविधि संदिग्ध लगी</strong><br />डीसीपी सुरेंद्र चौधरी के अनुसार, वसंत विहार थाने की एक विशेष टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसका नेतृत्व थाना प्रभारी (एसएचओ) ने किया. इस टीम में कॉन्स्टेबल हितेश, अनुराग, सुभाष और महिला कॉन्स्टेबल मिथलेश शामिल थे. चौधरी ने बताया कि टीम को अवैध प्रवासियों की मौजूदगी पर नजर रखने और अपराध रोकने के लिए दिन-रात गश्त करने के निर्देश दिए गए थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गश्त के दौरान पुलिस ने तीन पुरुषों और एक महिला को संदिग्ध अवस्था में देखा. जब उन्हें रुकने का इशारा किया गया, तो चारों भागने की कोशिश करने लगे. लेकिन पुलिस की तत्परता ने उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए लोगों की पहचान आसदुल (30 वर्ष), आरिफ (19 वर्ष), सुश्री आसिया बेगम (47 वर्ष) और जुहूर अली (80 वर्ष) के रूप में हुई, जो बांग्लादेश के कुडीग्राम जिले के मंगमोर थाना क्षेत्र के फूलवाडी गांव के रहने वाले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन चारों के पास नहीं था कोई वैध वीजा या परमिट, लिया हिरासत में</strong><br />डीसीपी चौधरी ने आगे बताया कि आसिया बेगम और जुहूर अली के पास से बांग्लादेशी पहचान दस्तावेज बरामद हुए, जो उनकी नागरिकता और भारत में अवैध रहने की पुष्टि करते हैं. इनके पास कोई वैध वीजा या परमिट नहीं था. पुलिस ने चारों को तुरंत सेंट जॉन्स अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए ले जाया, जहां सभी को स्वस्थ पाया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके बाद, फॉरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस (FRRO) और बांग्लादेशी सेल की मदद से जरूरी कानूनी दस्तावेज तैयार किए गए. चारों को दिल्ली के इंद्रलोक डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया, जहां से उनकी डिपोर्टेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो अवैध प्रवास के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर चल रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कानून की सख्त नजर ने उनके सपने को अधूरा छोड़ दिया</strong><br />यह ऑपरेशन सिर्फ एक गिरफ्तारी की कहानी नहीं, बल्कि उन लोगों की जिंदगी का दर्द भी बयां करता है, जो बेहतर भविष्य की तलाश में गलत रास्तों पर चल पड़ते हैं. 80 साल के जुहूर अली और उनकी 47 साल की पत्नी आसिया बेगम अपने दो बेटों, 30 साल के आसदुल और 19 साल के आरिफ के साथ दिल्ली में किसी अनजान सपने को पूरा करने आए थे. लेकिन कानून की सख्त नजर ने उनके इस सपने को अधूरा छोड़ दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने कहा, “हमारा मकसद न सिर्फ कानून लागू करना है, बल्कि दिल्ली को सुरक्षित और अपराध मुक्त रखना भी है. इस कार्रवाई से दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून से ऊपर कोई नहीं.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढे़ं: <a title=”Delhi Weather: दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना, 2 दिन बाद गर्मी दिखाएगी तेवर, क्या है IMD का अपडेट?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-update-11-may-2025-imd-predict-rain-with-thunderstorm-today-2941456″ target=”_self”>Delhi Weather: दिल्ली में गरज के साथ बारिश की संभावना, 2 दिन बाद गर्मी दिखाएगी तेवर, क्या है IMD का अपडेट?</a></strong></p> दिल्ली NCR देहरादून में आपातकालीन अलर्ट के लिए लगेंगे इलेक्ट्रॉनिक सायरन, 16 किमी तक सुनाई देगी आवाज
दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे चार बांग्लादेशी नागरिक हिरासत में, चारों को भेजा इंद्रलोक डिटेंशन सेंटर
