Delhi Weather: दिल्ली में जानलेवा गर्मी से राहत की आहट, बारिश को लेकर आया अपडेट, पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? Delhi Weather: दिल्ली में जानलेवा गर्मी से राहत की आहट, बारिश को लेकर आया अपडेट, पांच दिनों तक कैसा रहेगा मौसम? दिल्ली NCR ‘मुरझाए हुए फूल से चुनाव लड़…’, CM सुखविंदर सिंह सुक्खू का बीजेपी प्रत्याशियों पर निशाना
Related Posts
सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान को मिली कामयाबी, पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर
सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान को मिली कामयाबी, पुलिस मुठभेड़ में दो नक्सली ढेर <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> सुकमा में नक्सल विरोधी अभियान को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया है. घटनास्थल से बड़ी मात्रा में नक्सली सामग्री भी बरामद होने की सूचना है. सोमवार को चिंतलनार एवं मुकरम कैम्प से जिला बल, डीआरजी, बस्तर फाइटर और 206 कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी गश्ती पर निकली थी. चिंतावागू नदी किनारे जंगल में नक्सली ने गश्ती टीम पर फायरिंग शुरू कर दी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>जवानों ने भी नक्सलियों को जवाब देने के लिए मोर्चा संभाला. दोनों तरफ से भीषण गोलीबारी होने लगी. गोलियों की आवाज से हड़कंप मच गया. पुलिस और नक्सलियों में रात से सुबह तक रूक रूक कर मुठभेड़ होती रही. नक्सलियों की तरफ से गोलीबारी बंद होने के बाद जवानों ने सर्च अभियान चलाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुठभेड़ में पुलिस ने दो नक्सलियों को किया ढेर</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>मंगलवार की सुबह मौके से दो नक्सलियों का शव बरामद हुआ. भीषण फायरिंग की वजह से नक्सली शव छोड़कर भागने पर मजबूर हुए. मुठभेड़ में जवान नक्सलियों पर भारी पड़े. बताया जा रहा है कि पुलिस की टीम पर हमले में जगरगुंडा एरिया कमेटी और पीएलजीएल बटालियन शामिल है. भारी बारिश के बाद चिंतावागू नदी उफान पर है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>साथियों का शव छोड़कर भाग खड़े माओवादी</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस की लगातार गोलीबारी से नक्सली पीछे हटने को मजबूर हुए. भागने के दौरान उफनती नदी भी बाधा बनी. नक्सली दोनों साथियों का शव छोड़कर जंगर में घुस गये. मुठभेड़ थमने के बाद गश्ती टीम सर्च इलाके में सर्च अभियान चलाया गया. सर्चिंग के दौरान भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद हुई है. अधिकारियों ने बताया कि सर्च अभियान पूरा कर लिया गया है. मौके से गश्ती पार्टी कैंप की ओर रवाना हो गयी है. गौरतलब है कि नक्सल प्रभावित इलाकों से सुरक्षा बलों को लगातार सफलता मिलने की खबर प्राप्त हो रही है. सुरक्षा बलों की टीम एंटी नक्सल ऑपरेशन में मोर्चे पर तैनात है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”बिजली गिरने से 6 बच्चों की हुई मौत, जानें ये कैसे बनती है और कितनी खतरनाक” href=”https://www.abplive.com/gk/6-children-died-due-to-lightning-in-chhattisgarh-know-how-it-happens-and-how-dangerous-it-is-2789790″ target=”_self”>बिजली गिरने से 6 बच्चों की हुई मौत, जानें ये कैसे बनती है और कितनी खतरनाक</a></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> </p>
चरखी दादरी में पहाड़ खिसकने से गाड़ियां दबी:एक घायल, खनन के दौरान हुआ हादसा, मलबे को हटाने का काम जारी
चरखी दादरी में पहाड़ खिसकने से गाड़ियां दबी:एक घायल, खनन के दौरान हुआ हादसा, मलबे को हटाने का काम जारी चरखी दादरी जिले के माइनिंग क्षेत्र में पहाड़ खिसकने से गाड़ियां और मशीन मलबे में दब गई हैं, जिससे एक व्यक्ति घायल हो गया। वीरवार करीब दस बजे मिली जानकारी के अनुसार पिचौपा कलां पहाड़ के माइनिंग क्षेत्र में खनन के दौरान पहाड़ खिसक गया। जिससे वहां खड़ी गाड़ियां, मशीने दब गई। लोग मलबे को हटा रहे हैं। बाड़ला एसडीएम सुरेश कुमार, SHO दिलवार सिंह, भिवानी से लेबर विभाग टीम, चरखी दादरी फॉरेस्ट टीम मौके पर मौजूद है। हादसे में दबने से पिचौपा निवासी एक व्यक्ति भी घायल हुआ है। चरखी दादरी जिले में अवैध माइनिंग की बार-बार शिकायत की जाती रही हैं। जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक में भी कई बार मामला उठाकर हादसे की आशंका जताई जा चुकी है। ड्राइवर के पैर में चोट आई
स्थानीय युवक संजय ने बताया कि रात के समय में गाड़ियां खड़ी की गई थी। ऊपर से बड़े-बड़े पत्थर आकर गिरे। ब्लॉटिंग कर पहाड़ को काटा जा रहा है, जिससे यह हादसा हुआ। प्रशासन को कई बार इसकी शिकायत की है। घायलों का इलाज जारी है। माइनिंग का काम करने वाले सुधीर ने बताया कि काम करने के दौरान ये हादसा हुआ है। ऊपर से पत्थर आकर ट्रक पर गिरा, जिससे ड्राइवर के पैर में चोट आई है।
सिवानी का जवान असम में हुआ शहीद:ड्यूटी के दौरान हुआ नाव हादसा, 2 साल पहले हुआ था भर्ती, राजकीय सम्मान से दाह संस्कार
सिवानी का जवान असम में हुआ शहीद:ड्यूटी के दौरान हुआ नाव हादसा, 2 साल पहले हुआ था भर्ती, राजकीय सम्मान से दाह संस्कार हिसार जिले के सिवानी मंडी के गांव गैंडावास के 25 वर्षीय बीएसएफ जवान सुमित के असम में ड्यूटी के दौरान शहीद हो गया। बीएसएफ शहीद जवान के शव का शुक्रवार को उसके गांव में राजकीय सम्मान के साथ दाह संस्कार किया गया। ग्रामीणों ने नम आंखों से बीएसएफ के शहीद जवान को विदाई दी। गांव के लोगों की आंखे हुई नम जानकारी के अनुसार गैंडावास गांव निवासी सुमित करीब दो वर्ष पहले बीएसएफ में भर्ती हुआ था। सूचना के अनुसार असम में ड्यूटी के दौरान एक नाव में हादसा होने से सुमित की जान चली गई। असम से बीएसएफ के जवान शुक्रवार को शहीद सुमित के शव को लेकर उसके गांव पहुंचे। इस दौरान सिवानी से लेकर गांव तक युवाओं ने अमर जवान शहीद के नारे लगाए। गांव में शहीद का शव पहुंचने पर ग्रामीणों की आंखे नम हो गई।