बठिंडा में एक दूल्हे को अपनी शादी में पटाखे जलाना महंगा पड़ गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जिला प्रशासन ने ड्रोन और आतिशबाजी पर रोक लगा रखी है। दूल्हे ने कोटशमीर गांव में प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर दी। गुरप्रीत सिंह नाम के दूल्हे ने अपनी शादी में रात को आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। डीएसपी ग्रामीण हीना गुप्ता ने बताया कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बठिंडा में एक दूल्हे को अपनी शादी में पटाखे जलाना महंगा पड़ गया है। भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते जिला प्रशासन ने ड्रोन और आतिशबाजी पर रोक लगा रखी है। दूल्हे ने कोटशमीर गांव में प्रशासन के आदेशों की अवहेलना कर दी। गुरप्रीत सिंह नाम के दूल्हे ने अपनी शादी में रात को आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े। इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की। डीएसपी ग्रामीण हीना गुप्ता ने बताया कि गुरप्रीत सिंह के खिलाफ डिप्टी कमिश्नर के आदेशों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पंजाब | दैनिक भास्कर
